20+ best अपनी वाइफ के लिए हिंदी शायरी | 2021

अपनी वाइफ के लिए शायरी

अपनी वाइफ के लिए शायरी

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बेस्ट अपनी वाइफ के लिए शायरी देने वाले है जिसे आप अपनी बीवी को अगर सेंड करेंगे तो अगर आपकी बीवी नाराज़ भी होगी तो वो इन शायरियों से वो जरूर मान जायगी और वापस से आप से मोहब्बत करने लगेगी।

तो दोस्तों वैसे तो हम हमने हमारी वेबसाइट में पति पत्नी के लिए और भी बहोत सी शायरियां लिखी हुई है जिनकी लिस्ट में हमने निचे दी हुई है आप चाहे तो उन्ही भी पड़ सकते है।

वाइफ अल्लाह का दिया एक बहुत ही नाज़ुक तोहफा है, जिसे अगर ध्यान से नहीं रखा तो बहोत जल्दी टूट जाता है, इसी लिए आज की इस पोस्ट में हम आपको अपनी वाइफ के लिए बेस्ट हिंदी शायरी लेकर आये है जिससे आपकी रूठी हुई वाइफ जरूर से मान जायगी और आपसे दोबारा प्यार करने लगेगी।

इस पोस्ट में हमने इन सभी वर्ग को शामिल किया है : वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी इन हिंदी | हस्बैंड वाइफ लव शायरी | अपनी वाइफ के लिए सैड शायरी | पत्नी की याद में शायरी | हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी |

अगर आप अपनी Wife को खुश करना चाहते है तो उन्हें Gifts दिया कीजिये, हमने आपके लिए कुछ गिफ्ट्स Select कर के रखे है आप चाहे तो उन्हें निचे दिए हुए Button पे Click कर के देख सकते है और पसंद आने पर खरीद भी सकते है 

[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3fBGDeQ” text=”Best Perfumes for your wife” ]

[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3ibtV8l” text=”Best Female Watches” ]

[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3fxK85U” text=”Smart-Watch for Her” ]

[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3wFAYd6″ text=”Best Couple Tees” ]

अपनी वाइफ के लिये रोमांटिक शायरी हिंदी में ।

अपनी वाइफ के लिये रोमांटिक शायरी हिंदी में

कितना मासूम है उसका दिल,
वो रो पड़ती है बस मुझे उदास देखकर!
कितना सच्चा है प्रेम उसका,
वो नींद से उठ जाती है बस में भूखा हु यह सपना देख कर,
कितना करुणा मई है मन उसका,
मेरे पास बेथ जाती है बस मुझे सोचता देखकर।
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी इन हिंदी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी इन हिंदी

इससे अधिक क्या होगा, दुनिया में सम्मान हमारा,
चमक रहा हु माथे पर मै, बनकर के अभिमान तुम्हारा।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।
हस्बैंड वाइफ लव शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

हस्बैंड वाइफ लव शायरी

यह रिंग नहीं है ये दो मोहब्बत की कहानी है,
जब पहना दे एक बार एक दूसरे को,
तो उम्र भर मोहब्बत की निशानी है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

अपनी वाइफ के लिए शायरी

माँगा तो बहोत कुछ था उस खुदा से,
लेकिन एक तुम्हे देकर खुदा ने मेरी सारी ख्वाहिश पूरी कर दी।
अपनी वाइफ के लिए शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

खूबसूरत है यार मेरा,
और प्यार है उनकी बातों में,
एक पल भी दूर नहीं हो पाता हु,
ऐसा नशा है उनकी आँखों में।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

कल नाईट शायरों की महफ़िल में लेट हो गया।
आज मॉर्निंग में बीवी जी की बात सुन सुन के ऐसा लगा,
मनो बिन कुछ कहे ब्रेक फ़ास्ट हो गया।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

अपनी वाइफ के लिए शायरी

तुही मेरी ज़िन्दगी है,
तुही मेरी वन्दगी है,
बिन तेरे में कुछ नहीं,
तू साथ है तो मेरे पास हर ख़ुशी है।
अपनी वाइफ के लिए सैड शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

हस्बैंड वाइफ लव शायरी

ए ज़िन्दगी, तुझसे एक गुजारिश है,
मेरी वाइफ को दुनिया की सारी ख़ुशी और मुझे,
उनके सरे गम देना,
जबतक रहु में ज़िंदा, मुझे उनके संग रहना,
और जब में न रहु तो, उनकी यादों में मुझे हरदम रखना।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

तुमने मेरी ज़िन्दगी को सवार दिया,
मेरे इस भटके मैं को तुमने बेपनाह प्यार दिया,
जिस चाँद की चाहत रहती है,
सब के दिलों में, उस चाँद को खुदा ने मेरी ज़िन्दगी में उतार दिया।
पत्नी की याद में शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

अपनी वाइफ के लिए शायरी

बीबी की बाहों में सोने से ये काली रात में भी,
चांदनी रात की प्यारी किरण सी लगती है।
जब आती है उनकी ज़ुल्फ़े मेरे गलो पे,
ऐसा लगता है मानो, ठण्ड के मौसम में हलकी हवा चलती है जैसे।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

आप की मोहब्बत कुछ इस कदर, मेरे दिल में बस्ती है,
जैसे मनो पानी में मछली रहती है,
जिस तरह पानी बिना मछली नहीं रह सकती,
उसी तरह आप की मोहब्बत के बिना हम नहीं जी सकते।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

तुम मेरी ज़िन्दगी हो।
तुम्ही मेरी जान प्रिये,
तुम बिन एक पल भी न कटेगा,
ये तुम भी अब मान लो प्रिये।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

मैं हु तुम्हारा हस्बैंड और तुम हो मेरी वाइफ प्रिये,
उठ जाओ, अब हो गई है मॉर्निंग,
पिलो एक कप चाय प्रिये।
हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

जिनकी दीवानगी में हम,
खुद को दीवाना समझते थे,
आज वो हमारे पास होके भी हमें
तनहा कर दिए है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

अपनी वाइफ के लिए सैड शायरी

तुम जैसा ना कोई है,
ना कोई हो पाएगा,
जो प्यार है हमें तुमसे,
वो किसी और से न हो पाएगा।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

हमारे इश्क़ का परिणाम हमें शादी तक ले आया,
न होंगे कभी जुदा हमने ब्याह रच डाला।
हुआ है ऐसा हाल दिल का जनाब,
उसके बिना अब एक पल ना टिक पा रहे।
अपनी वाइफ के लिए शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

प्यार किसी को दिखने या जताने की चीज़ नहीं,
प्यार तो वो खुशबू है,
जिसका एहसास आपके चाहने वाले को,
बिना बताये ही महसूस हो जाता है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

वो हमारे पास होके भी रहते हमसे दूर है,
कैसे बताये हम उन्हें की,
उनकी चाहत में हम कितने मजबूर है।
हस्बैंड वाइफ लव शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

तुझे न देखु तो अब चैन भी नहीं आता है,
तेरी एक झलक से से ही मेरा सारा दिन बन जाता है,
खुशनुमा है मेरा जहाँ जो मैंने तुझको पा लिया,
तेरी इन आंखो में मैंने अपना जहाँ बसा लिया।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

सपनो से सुन्दर ज़िन्दगी, और सोच से ज्यादा ख़ुशी मिल गई,
जिस की कभी कल्पना भी नहीं की थी, उससे खूबसूरत बीबी मुझे मिल गई।
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी इन हिंदी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की कुछ शानदार और बिल्कुन अनसुनी बीवी के ऊपर शायरी हिंदी में। इस पोस्ट में पब्लिश किये गए सभी Wallpapers | Shayari Images | Shayari Status | को आप अपने Whatsapp Status | instagram Story | ya fir Facebook Status में भी लगा सकते है और अपनी रूठी हुई धर्म पत्नी को मना कर एक खुशहाल ज़िन्दगी का मज़ा ले सकते है।

यह भी पड़े :-