रोज़ाना के जैसे आज फिर से आपके लिए लेकर आये है खास दोस्त के लिए शायरी । दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता हे जो हम खुद अपनी मर्ज़ी से बनाते है। दोस्त चाहे केसा भी हो उसे कभी खोना नहीं चाहिए और दोस्ती इतनी गहरी होनी चाहिए की आस पास के लोगो को लगे की यह दो भाई है।
एक ख़ास दोस्त की असली पहचान हमारी ज़िन्दगी में ख़ुशी के दिनों में नहीं बल्की हमारे कठिनायों के दिनों में होती है। ख़ास दोस्त हमारे लिए खून के रिश्ते से भी भड़कर होता है। तो आज बस उसकी ख़ास दोस्त के लिए आज हमने निचे कुछ खास हिंदी शायरी लिखी है। जिसे आप अपने दोस्त के बर्थडे (Birthday) और उसके जन्मदिन पर उसे यह शायरियां सेंड करके उसे स्पेशल फील करवा सकते है।
खास दोस्त के लिए शायरी | दोस्त को खुश करने के लिए शायरी | दोस्त की मुस्कान शायरी | 2 line shayari on friendship | दो लाइन शायरी इन हिंदी दोस्त के लिए शायरी | दोस्त की सलामती के लिए शायरी | दोस्तों के लिए शायरी | दोस्त की ख़ुशी के लिए शायरी | अपने दोस्त के लिए शायरी | दोस्त के लिए दुआ शायरी
खास दोस्त के लिए शायरी
कुछ तो ख़ास होगा तुममे मेरी जान,
वरना यह दिल हर किसी के लिए नहीं धड़कता।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
नज़रों से दूर पर दिल के बहुत पास है वो,
आम इंसान ही है, पर बहुत ख़ास है वो ।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
यूँ तो हर एक दोस्त ख़ास होता है,
पर होता है कोई एक जो दिल के पास होता है,
बिन कहे जो बात सारी समझ जाता है,
रूत जाये हम तो वो मनाता है।
बस वही ख़ास दोस्त कहलाता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हर दिन उसकी याद का अलार्म बज जाता है,
डाउनलोड होती है उसकी यादें इस दिल में,
वो बुरे वक़्त में भी साथ हमारा निभाता है,
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
खास दोस्त के लिए शायरी
जो जभी ख़ास हुआ करते थे,
आज वो नाराज हुआ करते है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात ख्याल में रखना ए दोस्त,
आप खुदको हमेशा ख़ास समझना,
और ख़ास बनकर ज़िन्दगी को खर्च करना,
क्युकी अगर आप आम बनोगे,
आम बनोगे तो लोग आपका अचार बना देंगे,
आप कमजोर बनोगे तो लोग लचर बना देंगे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मैं तुम्हे अपने दिल का हर राज़ बनाना चाहता था,
पर ना जाने तुम ही मेरे सबसे ख़ास राज़ बन गए।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
तुझे सोचा तो बहोत है पर लिखा कम है मेने,
क्युकी तुझ जैसी दोस्त की तारीफ के काबिल मेरे अल्फ़ाज़ कहाँ।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
मेरे कुछ ख़ास दोस्त नहीं है,
पर जो है, वह बहुत ख़ास है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत किया करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो जाये,
मैं कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के दुश्मन को भी,
तुमसे प्यार हो जाये।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आम सी ज़िन्दगी में बहुत खास हो तुम,
ना जाने मेरे क्यू इतने पास हो तुम।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आम सी वो एक शख्सियत न जाने कब ख़ास हो गई,
माना रोज़ साथ होते नहीं,
पर तूफ़ान आने पर कभी हाथ छोड़ते नहीं,
ज़िन्दगी के सफर में लोग तो बहुत मिले,
लेकिन मंज़िल की दौड़ मैं
साथ निभाने वाले आप से दोस्त कम मिले।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दो लाइन शायरी इन हिंदी दोस्त के लिए शायरी
थामु उनका हाथ जो हैं मेरे साथ,
फरक नहीं पड़ता,
बाकि करें या ना करें बात।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
क्यों दूर हूँ उन यारों से
उन सरे कीमती यारों से,
वो भी एक कल था,
जहाँ सारी उलझनों का हल था।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बहोत खूबसूरत हो जाता है सफर,
जब हमसफ़र अपने बन जाते है।
कुछ ख़ास होते है और कुछ दिल में बस जाते है
शायद ऐसे कुछ लोग ख़ास दोस्त कहलाते है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दोस्त की मुस्कान शायरी
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में बहुत ख़ास होते है,
रिश्ते उनसे मुलाकातों के नहीं मोहताज होते है,
वुजूद उनका किरदार पर हमारे असर यूँ डलता है,
की गर परछाई हो अपनी तो अक्स उनका भी नज़र आता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आपकी हर खामियां भी आपकी अच्छे दूर कर देती है,
तभी दिल में वो खास जगह हमने सिर्फ आपकी बनाई है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
गुज़ारिश है मेरे यार, कभी मेरे ख़ास मन बनना
ऐसा नहीं के काबिल नहीं मेरा ख़ास बनने के,
बात कुछ ऐसी है की, मेरी किस्मत नहीं काबिल किसी ख़ास के साथ,
ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दोस्त की ख़ुशी के लिए शायरी
जिसकी खुशबु से महकती हो हवाएं,
क्यों ना आज आपको हम ऐसी चाय पिलाये।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दूर रह के भी पास सा है,
ऐ दोस्त तू इतना ख़ास सा है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मेरा हर एक पल ख़ास सा हो जाता है,
मेरे लबो पे मुस्कान आ जाती है,
जब आस पास मेरा कोई दोस्त आ जाता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
समझ ही ना पाए,
कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
उसके साथ बिताया हुआ हर एक पल यादगार बन गया,
ना जाने उसे कब होगा अहसास की वो है मेरे लिए कितना ख़ास।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
यह भी पड़े :-
- दोस्त कि तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी
- मतलबी दोस्त शायरी
- धोखेबाज़ दोस्त स्टेटस इन हिंदी
- किसी को जलने की attitude शायरी
- दोस्ती निभाने की शायरी इन हिंदी
- Kamine Dost Shayari in Hindi