इस पोस्ट में इन सभी वर्ग की शायरियां पब्लिश की गई है। गहरी सोच शायरी | युवा सोच शायरी | ऊँची सोच शायरी | घटिया सोच पर शायरी | छोटी सोच पर शायरी | सोच पर स्टेटस | पॉजिटिव शायरी | सोच पर शेर | अपनी सोच शायरी |
दोस्तों इस पोस्ट में आप को सभी प्रकार की मिक्स शायरियां देखने को मिलेंगी जीने अल्फ़ाज़ सबसे अलग हे, हमने इस केटेगरी में बस उन्ही चुनिंदा शायरियो को पब्लिश किया है जो हमें लगता है की जिनका मतलब बहुत ही गहरा है,
तो अगर आप इन शायरियो को समझ पायंगे तो इसका यही मतलब है की आप भी एक शायरी के जैसे ही सोचते है। और अगर आप निचे दी गई शायरियो के शब्दों के पीछे के बोल नहीं समझ पाए तो आप अभी शायरी की दुनिया में नए नए आये है।
आप हमारी शायरी इमेजेज को अपने Status और Wallpapers में भी लगा सकते है,
गहरी सोच पर शायरी
हवा के थपेड़े जब पीठ सहलाती है,
मन की खिड़किया झट्ट से खुल जाती है,
दिल थोड़ा राहत सा पाता है,
और अक्सर गहरी सोच में दुब जाता है।
गहरी सोच शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
किसीको ऐसे ख्वाब न दिखाओ,
जो आप पूरा न कर सको,
किसी को अपने साथ न जोड़ो,
अगर उसका साथ आप ज़िन्दगी भर न दे सको,
खुदपे अगर भरोसा नहीं तो किसी को भरोसा दे के
उसका आत्म विश्वास मत तोड़ो।
युवा सोच शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
वोह प्यार ही है जो तुम्हे खोने से डरता है,
जो तुम्हे खोने से भी न डरे वो प्यार केसा।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
जो लफ्ज़ कभी हमारे हसने की वजह होते थे,
अब वो लफ्ज़ न हसते है न रुलाते है,
बस एक गहरी सोच में छोड़ जाते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
किनारे पे फ़क़त बेठ कर कहा मिलती है सीपियाँ मोती भरी,
करना है जो हासिल कोई मुकाम, तो गहराइयो पे फतह हासिल होना लाज़मी है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
पता नहीं कुदरत का ऐसा कोनसा शीशा तोड़ दिया हमने,
जो हमें खेलने से ही रोक दिया उसने।
ऊँची सोच शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
आसान चीजे अक्सर करने में होती है मुश्किल,
तभी जल्दी उठना होता है आसान, पर रोज़ उठना मुश्किल।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
में उस चेहरे की आज तक तलाश में हु,
जिसमे मुझे तुम दिखाई देते हो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
शब्दों की ताकत को कभी काम मत समझियेगा,
अभी में कुछ बोल दू तो बुरा लग जायगा।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
छोड़कर तुम्हे कभी गए ही नहीं थे,
बस कहकर गए थे की छोड़ रहे है।
घटिया सोच पर शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
पूरी कायनात तुम्हारे पीछे चल पड़ेगी,
तुम अपने सपनो के लिए थोड़े खड़े तो हो के देखो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
में खुद अपने बारे में बुरा नहीं बोलता हु,
उसके लिए मेने अलग से लोग रखे है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
न जाने किसी छवि बन गई है तुम्हारी,
लोग देखते है मुझे और याद तुम्हे करते है।
छोटी सोच पर शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
गहरी सोच शायरी
क़दर करना अगर में तुम्हारी फिक्र करता हु,
एक तुम ही हो, जिसका में सबसे ज्यादा ज़िक्र करता हु।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
वो किताबो को पढ़ने की आदत ही थी,
जिसने मुझे लोगो को पढ़ना सिखाया।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हुस्न के कसीदे तो पड़ती रहेगी महगिले,
झुर्रिया प्यारी लगे तो मान लेना की इश्क़ है,
सोच पर स्टेटस
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ये मौसम भी तुम्हारी तरह लगने लगा है,
जितना समझना चाहु उतना अजीब बर्ताव करने लगा है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाया करो,
की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे,
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
गुरु सबके नसीब में नहीं होता है,
और जिसके नसीब में होता है,
उसका नसीब ही कुछ और होता है।
पॉजिटिव शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
इस शहर में न जाने कैसे कैसे लोग मिलते है,
दीवार पर लिखना मना है, यह दिवार पर लिखकर कहते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
आज की तारीख में लोगो से ज्यादा वफादार तो FD है,
काम से काम ज़रूरत के वक़्त काम में तो आती है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
उन बातो का मतलब बहोत गहरा होता है,
जो तुम किसी को खामोश रहकर देते हो।
| सोच पर शेर |
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
उन्हें सुनाने का क्या मतलब,
जिन्हे सुन्ना ही पसंद न हो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
मुझे ठुकराके उसने बता दिया यह की मुझे पाने की
उम्मीद बहोत ज्यादा है,
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
आज उसके बारे में हर कोई बात कर रहा है,
जिसके साथ बात करने को कल तक कोई नहीं था।
अपनी सोच शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
कुछ लोग लड़की देखकर फ़्लर्ट करते है,
और कुछ लोग लड़की देखि नहीं के फ़्लर्ट करते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
नफरत है मुझे उन हवाओ से,
जो मुझे बिना पूछे छू लेती है,
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
में उनसे हर रोज़ मिलता हु,
वो बात अलग है की जब मेरी आँख बंद होती है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
एक दूसरे से अलग तो हो गए वो दोनों,
पर ताज्जुब की बात है, की आज भी अकेले है वो दोनों।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हम उस युग में जी रहे है, जहा हम रहते तो इंसानो के साथ है,
मगर लगाव हमें जानवरो से ज्यादा है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
जीवन को एहसास मानते हो,
पर क्या तुम इसे महसूस करना जानते हो,
जीवन होता क्या है,
क्या तुम यह सच में पहचानते हो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
वोह आँखे ही है जो सच बयां करती है,
जबान को तो झूट बोलने की आदत सी है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
यह भी पड़े :-
- Dil ko dukhane wali shayari
- self motivational shayari in hindi
- pati ke naam ki shayari
- sundarta par shayari
- ruthi hui GF ko manane ki shayari
- papa ke liye shayari
- behen ke liye dua shayari