दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको छोड़कर दूर जाने वाली शायरी देने वाले है, जिसके साथ ही दूर जाने की शायरी, प्यार से दूर जाने की शायरी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूर जाने वाली शायरी, छोड़कर जाने वाली शायरी, प्यार में टूट जाने वाली शायरी, तकलीफ वाली शायरी, छोड़कर जाने वाली शायरी Image, दूर न जाने वाली शायरी, जख्म देने वाली शायरी।
प्यार में अक्सर लोग छोड़कर चले जाते है और ऐसा आपके साथ भी जरूर हुआ होगा, आपकी इन्ही टूटी हुई दिल की फीलिंग्स को लेकर हमने आज यह पोस्ट लिखी है। जिसकी मदद से आप अपने सच्चे प्यार की फीलिंग को अपने उस इंसान तक पहुंचा सकते है जिसे आप प्यार करते है।
चलिए फिर हमारी आज महफ़िल शुरू करते है।
छोड़कर दूर जाने वाली शायरी हिंदी में
तुम्हे छोड़कर चले जायँगे, हर वादा तोड़कर चले जायँगे,
ऐसे मत सोचो तुम हमारे लिए कुछ भी नहीं,
तुम हमारा वजूद ही नहीं हमारी रूह हो।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
लोग कहते है की प्यार अगर सच्चा हो तो,
एक दिन लौटकर वापस जरूर आता है,
पर अगर प्यार सच्चा होता,
तो कभी छोड़कर ही नहीं जाता।
dur jane ki shayari hindi me
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी की,
तुम मुझे छोड़कर तो नहीं जाओगे ना,
काश मेने भी पूछ लिया होता।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
छोड़कर जाने के लिए ही सही,
एक दिन लोट कर तो आना।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
परेशान क्या हुए हम,
वो अनजान समझ छोड़ गए।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
किसी को मानना छोड़ कर देखो,
तुम्हारी उसकी ज़िन्दगी में औकात पता चल जायगी।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
कुछ भी जो जाये मगर उसका दिल कभी मत तोडना।
बाते समझना आता है आपको, बस गुस्सा होकर बाते मत करना,
तय है आपका छोड़कर जाना तोह प्यार से यह बात कह कर जाना,
पीछे अपने एक मीठी याद छोड़ कर जाना।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
Dur jane ki shayari
वो रूठा है तो क्या हुआ,
सोच कर उसे अब मनाया जाये,
छोड़कर चला गया तो क्या हुआ,
चलो फिर से उसे अपनाया जाये।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
कुछ उसकी बाते सुनी जाये।
कुछ उसे अपनी कही जाये,
गलत फ़हमियों को दूर किया जाये,
और फिर से खुल कर जिया जाये।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
इतना जो दर्द दिया है तुमने,
क्या उसे भर पाओगे,
या पहले की तरह,
फिर से छोड़ कर चले जाओगे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
वो जा रहा है छोड़कर जनाब,
बताओ रास्ता दू या वास्ता दू।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
छोड़कर मुझे… तनहा तुम रह गए हो,
में तो शायर हु, आज भी तुम्हे लिखता हु।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
अश्क आँखों से तुम ना बहाया करो।
जान दिल को मेरे ना सताया करो,
सूना सूना लगता है यह जहाँ,
यू मुझे छोड़कर न जाया करो।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
क्यों गए हमको छोड़कर अकेले,
क्या हमको बताना जरुरी नहीं था।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
तुम छोड़ कर गए ऐसे मुझे।
जैसे में कोई खराब आदत थी,
और तुम दुनिया के सबसे नेक इंसान।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
दूर जाने की शायरी
छोड़ कर गई थी किसी दूसरे के लिए,
आज किसी तीसरे के बच्चे की माँ बानी है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
छोड़कर जाने वाला क्या जाने।
की यादों का बोझ कितना भरी होता है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
तुम मेरी अधूरी ज़िन्दगी को पूरा करने आये थे,
और तुम ही मुझे अधूरा छोड़ कर जा रहे हो।।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
जिसके साथ उम्र भर साथ चलने की कसम खाई थी,
आज वो टूट चूका है, जब भी टूटे दिल को समेटने लगते है,
खुद को बिखरा हुआ पाते है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
बीते लम्हो का इतना सा फ़साना है,
वो तो चले गए हमें छोड़कर,
पर अब मुश्किल है की हमें कहा जाना है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
क्या मिला तुम्हे हमें छोड़कर,
बताना जरा फुर्सत से सोचकर।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
यूँ मुझे छोड़कर।
बेवक़्त मोत ना दे।।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
वो हर जगह प्यार की निशानियां छोड़ कर चली गई,
जहाँ से लौट कर कोई नहीं आया।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
एक रोज़ तो सबको छोड़कर जाना है
में बे फ़ुज़ूल ही आँखों से मोती बहा रहा था,
जो कभी मिली ही नहीं मुझे
उसे खोने का दुःख मन रहा था।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
कहा जायँगे हम तुझे छोड़कर,
तेरे बिन एक मिनट नहीं गुज़रता,
ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुज़रेगी।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
तेरी हर एक जीत के लिए,
मुझे मेरी हर हार मंजूर थी,
पर तू तो मुझे ही छोड़ कर हर किसी में
मगरूर थी।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हमें छोड़ कर ये ना पूछो
की हमारा क्या हाल है,
हम कल भी कमल थे,
और आज भी कमल है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
खाना हो या मोहब्बत।
किसी को ज्यादा दे दो तो
छोड़कर चला जाता है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
यह भी पड़े :-
- प्यार से दूर जाने की वाली शायरी
- दूर जाने की शायरी Images
- बेइंतेहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
- Missing Shayari For Her
- Munawwar Rana Shayari