दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी :- दिन में हमें हमारे प्यार की याद आये या ना आये लेकिन रात को बिस्तर पर सोते वक़्त हमें एक बार तो उसकी याद जरूर आती है। जिसे हम दिल से चाहते है। लेकिन हम में से बहोत से लोग ऐसे भी है जिनका प्यार उन्हें छोड़ कर चला गया और वो अभी भी अपने प्यार को मिस करते है। तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है।
क्युकी इस पोस्ट में आपको दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी में देने वाले है। इन शायरियों को आप अपने WhatsApp के Status में भी लगा सकते हो या चाहे तो आप इन्हे अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भी Direct send कर सकते है।
इस पोस्ट में हम इन सभी शब्दों से जुड़ी शायरियों को पब्लिश कर रहे है ।: दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी || गुड नाईट सुविचार || दर्द भरे गुड नाईट मैसेज ||
गुड नाईट दोस्ती शायरी | गुड नाईट किश शायरी | गुड नाईट लव शायरी | गुड नाईट शायरी लिखी हुई | गुड नाईट शायरी इमेज | शुभ रात्रि शायरी | दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी | गुड नाईट शायरी फॉर दोस्त | good night शायरी | पति पत्नी गुड नाईट शायरी | love गुड नाईट | lover good नाईट शायरी | गुड नाईट इमेज विथ शायरी इन हिंदी | नाईट शायरी | गुड नाइट वाली शायरी | शायरी गुड नाईट | गुड नाईट फोटो शायरी | शुभ रात्रि शायरी फोटो | गुड नाईट इमेज विथ शायरी | रोमांटिक गुड नाईट शायरी | गुड नाईट शायरी लव |गुड नाईट शायरी फोटो
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी
आपसे दूर रहके भी आप को याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने।
गुड नाईट दोस्ती शायरी
────✧❅✦❅✧────
बिना तुमसे बाते किये अब नींद नहीं आती है,
और तुम हो की हमसे हमारा हाल पूछना भी ज़रूरी नहीं समझते ।
गुड नाईट किश शायरी
────✧❅✦❅✧────
रात हुई है सो जाओ सपनो में खो जाओ,
उन सपनो में मुझे खुदा से मानगो,
और ज़िन्दगी भर के लिए मेरे हमसफ़र हो जाओ।
गुड नाईट लव शायरी
────✧❅✦❅✧────
चाहत का क्या किसी को भी चाह लो,
मसला तो मोहब्बत का है, जो सिर्फ एक से होती है।
गुड नाईट शायरी लिखी हुई
────✧❅✦❅✧────
पास रोऊ तो रोने ना दो, काश हो !
पार खुद से भी होने ना दो, काश हो !
कुछ परेशां करो, कुछ शरारत करो,
रात भर मुझको सोने ना दो। काश हो।
गुड नाईट शायरी इमेज
────✧❅✦❅✧────
अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रात भर यूँ जागने से मोहब्बत लोटा नहीं करती।
शुभ रात्रि शायरी
────✧❅✦❅✧────
मेरी सांसो में बिखर जाओ तो अच्छा है,
बनकर रूह मेरी आँखों में बिखर जाओ तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सू जाऊ
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है।
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी
────✧❅✦❅✧────
नींद की आँखों में हो रही है Filfing Tight,
इस Dark स्काई में दिख रहे है तारे White
अब भुजा के अपनी Light,
हम आपसे कहते है “good night”
गुड नाईट शायरी फॉर दोस्त
────✧❅✦❅✧────
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारो में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक़्त पढ़ रहा है SMS हमारा।
GoodNight
────✧❅✦❅✧────
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बन कर नींद चुराया ना करो,
बहोत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया ना करो।
पति पत्नी गुड नाईट शायरी
────✧❅✦❅✧────
हर पर नज़रें उन को देखना चाहे तो आँखों का क्या कुसूर,
हर पल खुशबु उनकी आये तो सांसो का क्या कुसूर,
वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आये तो रातो का क्या कुसूर।
lover good नाईट शायरी
────✧❅✦❅✧────
जो अपने आप को रातो रात बदल लेते है,
वही दिन के उजाले में चमकते है।
गुड नाईट इमेज विथ शायरी इन हिंदी
────✧❅✦❅✧────
आगाज़ तो कर आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी।
गुड नाइट वाली शायरी
────✧❅✦❅✧────
दिन भर बहुत पकाया सभी को, कल फिर से होगी मुलाकात,
बेजोड़ नज़्मे पेश-ऐ-खिदमत होगी, अब तो सो जाइये आप।
गुड नाईट फोटो शायरी
────✧❅✦❅✧────
कुछ तो बाते करो नरमी से,
वैसे ही बुरे हाल है गर्मी से।
────✧❅✦❅✧────
ऐ मोत कितनी वफ़ा है तुझमे आज आज़माना चाहती हूँ,
ज़िन्दगी ने बहुत रुलाया है मुझे, तेरा साथ मिले तो,
में ज़िन्दगी को रुलाना चाहती हूँ ।
────✧❅✦❅✧────
शुभ रात्रि शायरी फोटो
बेहतरीन किस्से है अपने,
पर किस्से सुनने वाला कोई अपना नहीं।
────✧❅✦❅✧────
यह दुनिया कितनी मतलबी है यह तो मेने अब जाना है,
मेने तो सबकी खुशियों में खुश रहने को ही दुनिया माना है।
गुड नाईट इमेज विथ शायरी
────✧❅✦❅✧────
वादा किये हो तो निभाया भी करो,
क्योकि टूटता सिर्फ आपका वादा नहीं,
किसी का दिल भी है।
────✧❅✦❅✧────
तोड़ देती है हर एक दीवार नफरत की,
तुमने हलके में समझा है औकात मोहब्बत की।
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
────✧❅✦❅✧────
जिस रस्ते को में फूलो से सजा सागर समझ रहा था,
असल में वो काँटों से भरा रेगिस्तान निकली,
जिस प्यार को में मुक्सुराने की वजह समझ रहा था,
असल में वो मेरे रोने की वजह निकली।
────✧❅✦❅✧────
हमें तो प्यार के लफ्ज़ ही नसीब नहीं,
और बदनाम ऐसे जैसे इश्क़ के बादशाह थे हम।
गुड नाईट शायरी लव
────✧❅✦❅✧────
यह भी पड़े :-
- 15 Good Night Images With Quotes In Hindi
- khubsurat good morning shayari
- Romantic good Morning Shayari For Wife
- 23 new Good morning Shayari