दिल में जगह बनाने वाली शायरी |

Dil me jagah banane wali shayari in hindi, दिल मे जगह बनाने वाली शायरी, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी, साफ़ दिल शायरी, दिल की तड़प शायरी हिंदी में, नादाँ दिल शायरी, मर मिटने वाली शायरी, बेहद प्यार वाली शायरी, खूबसूरत मोहब्बत शायरी, लोग भूल जाते है शायरी,

दिल में जगह बनाने वाली शायरी | Dil Me Jagah Banane Wali Shayari

कुछ इस तरह से तुझको याद आता रहूँगा,
तेरी ही सांस में तुझको महकता जाऊंगा।


जितना मुस्कुरा रहा हूँ न,
देखना जिस दिन मरूंगा,
उससे कही ज़्यादा सबको रुलाकर जाऊंगा।


दिल किताबो से लगाया करो,
अगर बेवफा भी हुई तो काबिल बना देगी।


लिख कर दर्द ऐ दिल लोगो का मन बहलाते है,
आशिको को क्या समझेगा कोई,
जो अपना दुःख शायरी में कह जाते है।


एहसासो को तुम समझ ना पाए,
जज़्बातो से तुम थे अनजान,
फिर भी कहते हो
तुम्हे है सच्चे दिल की पहचान।


इश्क़ के तोहफे संभल के रखता है,
एक दीवाना था पागल सा,
रात होते ही निकल पड़ता है,
यह चाँद आवारा पागल सा।


नज़रे मेरी ढूंढ़ती है अक्सर तुझे राहों में,
जन्नत सी नज़र आये मुझको तेरी बाँहों में,
मिल जाओगे तुम मुझको, मुझे इतना भरोसा है,
तासीर अभी ज़िंदा है बुजुर्गो की दुआओ में।


Dil me jagah banane wali shayari in hindi

ज़िन्दगी जैसी तो अब ज़िन्दगी भी नहीं,
क्या क़ुबूल हो दुआ ऐसी बंदगी भी नहीं,
दर्द ऐ दिल छुपा कर जीते है यहाँ कितने,
हराम है कर सकते खुदखुशी भी नहीं,
संभल जा यह बेवफा का शहर है,
अब करना किसी से दिल्लगी भी नहीं ।।


आसान नहीं होता जज़्बातो पर काबू पाना,
आखिर दिल्लगी भी क्या चीज़ होती है।


मैं भी सनम दूध का धुला नहीं हूँ,
दिल्लगी मैं भी करता हूँ,
पर तुम्हे भुला नहीं हूँ।


मेरे उजड़े हुए गुलशन की बहार थी तुम,
महज दिल्लगी नहीं मेरा सच्चा प्यार थी तुम।


उनके दिल में भीड़ है फिर भी हमें बुला रहे है,
बैठने की जगह नहीं और दिल में बसा रहे है।


आँखों ने आसुंओ से दोस्ती कर ली है,
जब से हमने आपसे दिल्लगी कर ली है।


प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

हमने तेरी मोहब्बत आज इस जहाँ को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमान में उदा दी।


जिसपे हक़ नहीं मेरा,
अब उसको क्या सुधारूं में,
बीते कल की सोच,
क्यों आज को बिगाड़ू में।


हम तुम्हारे खयालो में भी नहीं,
और तुम हमें लफ्ज़ लफ्ज़ याद हो।


कब्ज़ा है ये मेरे दिल पे तुम्हारा,
ज़रा धड़कनो को रास्ता तो दो।


ज़िक्र ऐ एहसास की तमन्ना दिल में है,
वो याद करे और हम उनके हो जाये।


वो करके इश्क़ मुझसे दुनिया को धोखे की मिसाल दे गए,
प्यार किया और प्यार के नाम पर दर्द बेमिसाल दे गए।


साफ़ दिल शायरी

नज़दीकियों का हिसाब ना पूछ तू,
गले लगते ही धड़कने एक होने लगती है ।।


आगे आने वाला शहर कितना भी पसंदीदा हो,
पीछे छूटने वाला घर बेचें कर ही देता है।


यूँ तू खुद को बर्बाद ना कर,
खुद दूर चला जा उससे लेकिन उसको उदास ना कर।


जिनको मिलते हो अच्छे हमसफ़र
उनकी ज़िन्दगी भी जन्नत बन जाती है ।।


कभी रुक ना सकेगा तुमसे मेरी मोहब्बत का सिलसिला,
मेरा इश्क़ तेरी हाँ या ना का मोहताज नहीं है…!!!


एक दीदार तक मुमकिन नहीं मेहबूब का
और हम है की उन्हें पाने की आस में जिए जा रहे है।


दिल की तड़प शायरी हिंदी में

बस चाहने भर से कोई हासिल नहीं होता,
चाहत के साथ नसीब का होना भी ज़रूरी है।


आता नहीं मुझे बेवजह तुमसे नाराज़गी जताना,
कभी बेवजह तुम भी मोहब्बत जताया करो।


जिस्मो की चाह भी तुम काम रखना
दिल पे दरवाजे भी थोड़े काम रखना,
जो दस्तक हो किसी और की कभी,
तो नो एंट्री का बोर्ड भी तुम रखना।


अच्छा नहीं दिल मुसाफिरों से लगाना,
रस्ते जुदा होते है तो बस चंद यादें साथ रह जाती है।


जितनी गहराई है इन आँखों मैं,
डूब कर इनमे उभरने की तरतीब कोई दिखती नहीं।


वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी,
वो नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किस्से मांगते,
वो शहर भी तुम्हारा था,
और अदालत भी तुम्हारी थी।


यह भी पड़े :