पति के नाम की शायरी :- आज की यह पोस्ट होने वाली है उन पत्नियों के लिए जिनकी शादी की सालगिरह आने वाली है। और वो अपने पति के नाम पर शायरी ढूंढ रही है, तो इसी लिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है। जिसमे हम कुछ ऐसी शायरी ऐड करने वाले है जिसमे आप अपने पति का नाम जोड़ कर इसे अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक के स्टोरी में लगा सकते है।
इस पोस्ट में कवर किये गए टॉपिक :-
पति के लिए स्टेटस | Husband wife shayari | Pyar bhari shayari for husband in hindi language | pyar bhari shayari shayari biwi ke liye | pati patni emotional quotes in hindi | pati patni status in hindi | pati patni ka rishta quotes in hindi
हमने आपके पति के लिए कुछ बेहतरीन Gifts Select कर के रखे है जिन्हे आप निचे दिए बटन पर क्लिक कर के देख सकती है और पसंद आने पर खरीद भी सकती है।
[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/34AsdFf” text=”Gift For Husband” ]
पति के नाम की शायरी
यह तारीफ तेरे जिस्म की नहीं, तेरी सादगी की है,
तुझे चहु खुद से ज्यादा, ख्वाहिश मेरी रूह की है।
पति के लिए स्टेटस
आपने मेरी ज़िन्दगी को रक्ष कुछ इस तरह सवारा है,
की दिल की हर धड़कन, पर बस नाम तुम्हारा है।
Husband wife shayari
अच्छा सुनो ना कुछ कहना है तुमसे!
अगर इज़ाज़त कह दू तो कह दू क्या,
ये सारी ज़िन्दगी तो तुम्हारे नाम की है,
पर कुछ पल खुद के साथ रह लू क्या।
Pyar bhari shayari for husband in hindi language
जो दुसरो को खुश रखते है वो एक पल में रूठ जाते है,
करते है प्यार बहुत ज़्यादा उनसे,
जिनके हस्बैंड हम कहलाते है।
pyar bhari shayari shayari biwi ke liye
ना किसी की दखल होगी,
ना किसी और की आहात होगी,
मेरे लबो पे आगे लैब होंगे,
और मेरे तस्सवुर, के आशियाने में सिर्फ आप और मेरी चाहत होगी।
pati patni emotional quotes in hindi
मर्द बिगड़ जाये तो औरत उसे सुधारने की कोशिश करती है,
अगर औरत बिगड़ जाये तो मर्द जान से मारने की कोशिश करता है।
मुझे ज़िन्दगी से बस यही ख्वाहिश है,
की हम जन्मो-जन्म तक एक दूसरे के साथ हो,
और हमारा प्यार, रिश्ता, साथ कभी ख़तम न हो,
pati patni status in hindi
Pati Ke Naam Ki Shayari.
और कितना करीब लाउ तुम्हे में,
साहेब,
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता।
भेज दी थी तस्वीर अपनी उन को ये लिख कर,
आप की मर्ज़ी है, चाहे जिस मर्जी से देखिये।
pati patni ka rishta quotes in hindi
तूफान आते रहेंगे, हमें आज़माते रहेंगे,
तुम इन तूफान से मत घबराना,
में विश्वास की बाती जला के रखूंगी,
तुम मोहब्बत का दिया बुझने दिया।
बस थोड़ा सा तुम हमें समझो, हम तुम्हे तुम तक समझेंगे,
यूँ भी कोई मिले, फिर दुनियादारी की फिक्र क्यों करे हम।
दोस्तों हमारे पास यह थी कुछ आज की पति के नाम की शायरी अगर आप को पसंद आई हो तो इसे जरूर से अपने पति के साथ शेयर करे।
यह भी पड़े :-
- सुंदरता पर शायरी
- रूठी हुई गर्ल फ्रेंड को मानाने की शायरी
- पापा के लिए शायरी
- बहन के लिए दुआ शायरी
- परिचय के लिए शायरी
- वादा तोड़ने वाली शायरी
- मौज मस्ती वाली शायरी
- अपनों ने दिया धोखा शायरी