पहली मोहब्बत की शायरी :- तुम्हारी पहली मोहब्बत होने का गुरुर है हमें, पर आखरी हम हो ना सके, चलो एक नई आशिक़ी की शुरुआत करना, हम भी तो देखे और कितने शायर आयंगे तुम्हारी महफ़िल में ।।
पहली बार मोहब्बत की है शायरी | मोहब्बत का एहसास शायरी | मोहब्बत क्या है शायरी | इश्क़ मोहब्बत शायरी | खूबसूरत मोहब्बत शायरी | पहली मोहब्बत का एहसास शायरी | पहली बार मिलने की शायरी | मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है शायरी | पहली मोहब्बत की शायरी
पहली मोहब्बत की शायरी
चाहु तुझे इतना की तू खुद आकर लिपट जाए मुझसे,
करूँ तुझसे इतनी मोहब्बत की भूल जाए तू बाकि के दुःख दर्द अपने।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ना चाह मुझे इतना की दीदार हो ना जाए,
और ना कर मेरी इतनी परवाह की मुझे प्यार हो जाए।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत ने जिन्हे चुना था,
वो आज ज़िन्दगी में हो ना हो,
पर हर बात में ज़िक्र उनका ही होता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मैं आज भी जी रहा हु उनकी मोहब्बत में,
मेरी यादों में ही सही पर उनका साथ तो है,
वर्षो बाद भी जेहन में उनकी तस्वीर टंगी है।
यारो पहली मुलाकात में कुछ बात तो है।
मोहब्बत क्या है शायरी
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
छुपाना जो चाहे, छुपाई ना जाये,
भूलना जो चाहे, भुलाई ना जाये,
वो पहली मोहब्बत हो तुम,
बहुत खूबसूरत हो तुम।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
उदास ना होना क्युकी साथ में हू,
सामने नहीं हू पर आस पास हू!
पलकों को बंद कर जब भी दिल को देखोगे,
मैं हर तुम्हारे साथ हूँ।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
उनकी पहेली मोहब्बत नहीं हूँ ना,
शायद यह वहज है की मेरे
चेहरे की उदासी उन्हें दिखाई नहीं देती ।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आँखों से आँखे मिलकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में लाकर रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार कर के तो देखो।
पहली बार मोहब्बत की है शायरी
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आज फिर तेरी खोई हुई याद आई दिल में,
आज फिर दिल को धड़कने का मौका मिल गया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
लिखना बहुत कुछ चाहती हूँ पर तू समझेगा नहीं,
तुझे बस कुछ शब्द लगेंगे, और मुझे मेरी पूरी ज़िन्दगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत कामयाब हो या ना हो,
बस दिल वही अटक जाता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत मुक़दमे की तरह होती है,
ना ख़त्म करती है, ना इंसान को बरी करती है।
पहली मोहब्बत की शायरी
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दिल की आवाज को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ पाने का नाम मोहब्बत नहीं है यारों,
कुछ खो कर पाने को भी प्यार कहते है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हुस्न है कातिल और नूर ये शबाब है,
जरा गौर से देखो, आज मोहब्बत बेनकाब है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हदो में रह कर हदे तय होती है,
मोहब्बत नहीं।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत की शायरी
दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे की हमें आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी इन अदाओं का,
अकेले हम ही तो गुनहगार नहीं।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली दफा हम मोहब्बत किये,
पहली दफा इस कदर टूट गए,
मनो कांच भी चुभ कर कह रहा हो
की दर्द देने में चूक हो गयी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
भुला के दुल्हन जिसे मंडप में बैठती है,
वो चेहरा आखरी फेरे में याद तो आता होगा।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अगर गुज़रूँ किसी रोज़ तेरी गली से में,
तो आँख में मेरी आंसू बहार आयंगे,
बस तू रोक कर मेरा हाल मत पूछ लेना,
क्यों की अगर मेने हाल सुना दिया,
तो आंसू तेरी आँखों से भी बह जायँगे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मोहब्बत का एहसास शायरी
तुम्हे चाहने को मेरे पास कोई बहाना नहीं,
मोहब्बत हो गई है तुमसे अब ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बहुत ही अजीब है मोहब्बत,
वर्ना उम्र ही क्या थी शायरी लिखने की।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत में तो में हार गया था,
यह शायरी तो मेरी दूसरी हिम्मत है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
तेरी फेंकी हुई पेन्सिल हज़ारों में पड़ती थी।।।
क्लास की लड़कियां बड़े महंगे दाम लेती थी तेरी चीजों के ।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मोहब्बत क्या है शायरी
बयां करती है वो गलियां कहानी मेरे इश्क़ की,
जहां कदम रखते ही, दिल दौड़ लगाने लगता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
पहली मोहब्बत का एहसास है तू,
भुज के भी भुज ना पाए ऐसी प्यास है तू ।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
यह भी पड़े :-