सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी | प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी | सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 Line :- अल्फ़ाज़ों में इतना दम होता है की वो बिना कुछ बोले ही बड़े से बड़े पत्थर दिल को भी नरम कर देते है। शायर की लिखी हुई 2 लाइन की शायरी से वो पूरी भरी महफ़िल का दिल जीत लेता है। और आज हम भी ऐसी ही कुछ रुला देने वाली शायरी लेकर आय है जो आपको आपके प्यार की याद दिला देगी और आपकी आँखों में आंसू ला देगी।
इस पोस्ट से सम्बंधित विषय :- रुलाना शायरी , रुला देने वाली शायरी इन हिंदी , दिल को रुला देने वाली शायरी , दिल को हिला देने वाली शायरी , रोने वाली शायरी , दिल दुखाने वाली शायरी,सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 लाइन,प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी, सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी, प्यार करने वाली शायरी
सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी | प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी | सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 Line
न हो कर भी मेरी ज़िन्दगी में तुम रोज़ याद आते हो।
किसी के कहती नहीं पर अक्सर याद आकर रुला जाते हो।।
●◉◎◈◎◉●
यह मोहब्बत है यारो !!
हस्ते हुए इंसान को कब रुला दे !
पता ही नहीं चलता।
●◉◎◈◎◉●
शायद हमें सताकर रुलाने की,
आज कसम उन्होंने खाई है,
हमें भी इससे एतराज नहीं,
अगर उनकी ख़ुशी, इसमें समय है।
●◉◎◈◎◉●
रुलाता भी था, हसाता भी था,
फिर क्यों चले गए,
उन्हें बिच राह में रोटा छोड़ के
●◉◎◈◎◉●
प्यार करने वाली शायरी
रुलाया मत कर ए ज़िन्दगी,
यहाँ चुप करने वाला कोई नहीं है।
●◉◎◈◎◉●
ज़िन्दगी की फितरत है ही है रुलाना,
हर इंसान के किस्मत में कहाँ होता,
चुप कराने वाला।
●◉◎◈◎◉●
रोया नहीं हूँ, रुला गया हूँ,
बन कर पसंद, ठुकराया गया हु।
●◉◎◈◎◉●
तू तो सोचता है मेने भुलाया है तुझे,
पर तेरी हर एक याद ने रुलाया है मुझे,!!
●◉◎◈◎◉●
माना की तुमने भी रुलाया है मुझे,
अब कैसे समझाऊं तुम्हे,
की इन्ही आसुओं ने तो,
तुम्हारा बनाया है मुझे।
●◉◎◈◎◉●
खुश रहते है उस शाम से हम,
जिस शाम से तुमने हमें आखरी बार रुलाया था।
●◉◎◈◎◉●
रुला देने वाली शायरी इन हिंदी
ना पूछा करो कभी हाल ए दिल, मेरे हमसफ़र।
वार्ना कहोगे की हमेशा रुलाया करते हो ।
●◉◎◈◎◉●
किसी ने कहा था,
चिंता मत करो, वो भी रोयेगी।
जिसने तुम्हे रुलाया है।
मैं सोचता हूँ, अगर में आज रोया हूँ,
तो मेने भी तो किसी को रुलाया होगा।
●◉◎◈◎◉●
बेवजह ही हम खुश लगे थे,
जब की तकदीर ने तो हमें रुलाने की सोची थी।
●◉◎◈◎◉●
जिसका हाल तुम पूछते हो,
वह तो मर गया,
किसी की याद ने ज़िंदा जला दिया।
●◉◎◈◎◉●
प्यार करने वाली शायरी
सोचा था इश्क़ मुक़ामाल होगा,
तो मुस्कुराएँगे बहोत,
पर इसने तो हद से ज्यादा रुलाया है मुझे।
●◉◎◈◎◉●
रुला देने वाली शायरी इन हिंदी
चाँद लम्हो की ख़ुशी दे कर,
किसी अपने ने रुलाया है आज।
●◉◎◈◎◉●
कुछ गम दबा कर रखा है,
कुछ राज छुपा कर रखा है,
चेन वेन तो बस ख्वाब में ही है। जनाब!
●◉◎◈◎◉●
मैं खुद को कितना ही व्यस्त क्यों न रख लू।
फिर भी उसकी याद आ जाती है,
मैं रोना नहीं चाहता फिर भी रुला जाती है।
●◉◎◈◎◉●
क्या बात है, बहुत हंस रहे हो,
लगता है ज़िन्दगी में रुलाया बहुत है।
●◉◎◈◎◉●
कबर पे हमारी वो रोने आये है,
हमसे प्यार है ये कहने आये है,
जब ज़िंदा थे तो रुलाया बहुत था,
अब आराम से सोये है,
तो जगाने आये है।
●◉◎◈◎◉●
प्यार करने वाली शायरी
हिम्मत इतनी थी की, समुन्दर पार सकते थे,
मजबूर इतने हुए की, दो बून्द आसुंओ में दुब गए।
●◉◎◈◎◉●
सब्र रखिये !!!
आपको रुलाने वाला आपसे भी ज्यादा रोयेगा
●◉◎◈◎◉●
हसने की आदत से मशहूर हुआ करते थे,!!!
खुदा सलामत रखे उन्हें जिन्होंने मुझे रोना सीखा दिया।
●◉◎◈◎◉●
कौन कम्बख्त कहता है,
प्यार व्यार कुछ नहीं होता है,
बस एक बार हो जाने दो,
फिर आधी रात को जगाके न रुलाया तो कहना।
●◉◎◈◎◉●
बहोत रुलाया है सब ने,
ए मोत अगर तू साथ दे,
तो सब को रुलाने का इरादा है मेरा।
●◉◎◈◎◉●
तो दोस्तों यह थी हमारी रुलाना शायरी | रुला देने वाली शायरी इन हिंदी | दिल को रुला देने वाली शायरी | दिल को हिला देने वाली शायरी | रोने वाली शायरी | दिल दुखाने वाली शायरी। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमैंट्स में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी, सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी , सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी , सच्चे प्यार में रुला देने वाली, सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी,