इस पोस्ट में आपको प्यार का इजहार करने वाली शायरी देने वाले है जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात अपने प्यार तक बड़ी ही आसानी से कह देंगे और वो मना भी नहीं कर पायंगे, साथ ही आप इस पोस्ट आप सच्चा प्यार करने वाली शायरी भी देखेंगे हमने इस पोस्ट में आपको Shayari/shyari Images भी दी है तो आप उन्हें अपने स्टेटस में लगा कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।
बहोत सारे लोग दुनिया में ऐसे भी है जिनको कभी उनका प्यार ही नहीं मिला क्योकि वो कभी अपने प्यार का इज़हार करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए।
इस लिए उनको कभी अपना प्यार नहीं मिला, अगर आप भी अपने प्यार का इज़हार करने से डर रहे है तो बिलकुल मत डरिये क्योकि हम इस प्यार का इज़हार करने वाली शायरी में आपको एक से बड़ कर एक शायरियां देने वाले है।
प्यार का इज़हार करने वाली शायरी
हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।
!! प्यार का इज़हार करने वाली शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
इंतज़ार, एतबार, इज़हार,
सब तो किया मेने,
और कैसे बताऊ की तुमसे
कितना इश्क़ किया मेने।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मैं बार बार नए तरीके से,
अपने इश्क़ का इज़हार करता था,
वो न जाने क्यों समझ नहीं पाता था,
बस हंस कर बात टाल देता था।
!! सच्चा प्यार का इजहार करने वाली शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•

बेशक तुझे भी प्यार मुझसे बेहद है,
मगर तू चाहता है इज़हार में करूँ,
तेरी इसी अदा पर तो यह दिल फ़िदा है,
फिर में इज़हार करने से इंकार कैसे करू।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
कौन कहता है मोहब्बत इकरार की गुलाम होती है,
ये कम्बख्त बीमारी तो आँखों से बयां होती है,
लफ़्ज़ों से कहा इज़हार हो पाता है मोहब्बत का,
मोहब्बत करने वालो के लिए तो आँखे ही ज़ुबान होती है।
!! प्यार वाली शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।
!! प्यार बढ़ाने वाली शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
जो लबो पे आके ठहर गई वो बात,
मुझे बताती क्यू नहीं,
इश्क़! नफरत! गुस्सा! फ़िक़्रे!
वो कुछ मुझे जताती क्यू नहीं।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मोहब्बत है इसका इज़हार तो कर दिया,
अब आँखों से इश्क़ है इसका इक़रार भी कर दो।
!! ख़ुशी का इज़हार शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•

इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता चलता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
प्यार का इज़हार शायरी
मैं डरता हु ज़माने से, तभी तो ना इज़हार करता हु,
मगर मिलने की कोशिश में तुमसे हर बार करता हु,
नहीं मालूम तुझको मेरे दिल में है तेरा घर,
मैं अपनी जान से ज्यादा तुझसे प्यार करता हु।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मत करना फिक्र तुम अपनी मोहब्बत के इज़हार का,
कम्बख्त दिल तुम्हारी ख़ामोशी पर ही फ़िदा है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मैं इंतज़ार में पूरा सफर तय कर दूंगा,
तुम चाय पीला कर इज़हार कर दूंगा।
!! लव शायरी हिंदी में !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
कुछ ख़ामोशी कह गई कुछ आँखों ने सुना दिया,
जज़्बात जो ना निकले अल्फाज़ो में, वो हर एक अदा ने बता दिया।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
चाँद सी चमक है आपके चेहरे पर क नज़र हटती ही नहीं,
इज़हार करना चाहते है आपसे, पर आपको फुर्सत मिलती ही नहीं।
!! पहले प्यार की शायरी !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
ज़िन्दगी चार दिन की है!
बस यूँ ही कट जायगी,
इज़हार करना है तो कर दो,
वरना किसी और से पट पट जाएगी!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
डर लगता है इज़हार करने से,
कितने पसंद हो तुम,
क्योकि ज़िंदगी बदल देगी हमारी,
तुम्हारा इकरार भी और इंकार भी।
!! प्यार शायरी स्टेटस !!
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मेरी दुनिया तो जैसे रुक ही गई थी,
जब उसने पहली बार इज़हार इ इश्क़ किया था।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
उसके माथे को चुम कर हमने अपना इज़हार ए इश्क़ कर डाला।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
अब तो कह दे दिल की बात,
और कितनी करनी है तुझे मुलाकात,
जो है तेरे दिल में कह दे जल्दी,
तभी तो लेकर आऊंगा शादी की हल्दी।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
यह भी पड़े :-
- मतलबी दुनिया स्टेटस और शायरी
- बेवफा शायरी इन हिंदी
- ब्यूटीफुल शायरी हिंदी में
- कामयाबी पर शेर और शायरी
- Best shayari to impress first crush in hindi
- बेस्ट कम्पटीशन शायरी इन हिंदी
- दुश्मन को जलने वाले स्टेटस इन हिंदी
- असफलता पर शायरी
- ताना मारने वाली शायरी
- युवा जोश पर शायरी
- रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी
- प्यार का इजहार, प्यार का इजहार, प्यार का इजहार, प्यार का इजहार, प्यार का इजहार,