मौत की चाहत शायरी | कफ़न शायरी | मेरे मरने के बाद शायरी | Maut Shayari | मौत शायरी फोटो | मौत शायरी 2 लाइन हिंदी में | मौत पर शायरी | मौत की दर्द भरी शायरी | मौत की दुआ शायरी | मौत देने वाली शायरी | मेरी मौत शायरी इन हिंदी |
ऐ ज़िन्दगी तू एक काम कर थक गई बहोत अब आराम कर,
और तुझे नहीं जी सकता में, तू जा और मोत मेरे नाम कर ।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बेसब्री से इंतज़ार है सिर्फ उस दिन का,
जब सांसे ख़तम हो जायगी,
और इस मतलबी दुनिया के स्वार्थी लोगो से आजादी मिलेगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हो सकता है मर जाऊ चाँद दिनों में,
एक शख्स जला रहा है दिल थोड़ा थोड़ा।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत की चाहत शायरी
suno…! मुझे एक बद्दुआ चाहिए,
इतनी सख्त की मौत आ जाये।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आईना कहता है, कहना तो नहीं चाहिए था,
तू अभी ज़िंदा है, ज़िंदा रहना तो नहीं चाहिए था।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अब नहीं निभाई जाती मुझसे यह दुनिया की रस्मे,
नहीं पसंद अब मोहब्बत और मोहब्बत में खाई कस्मे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कफ़न शायरी
कहते है ज़िन्दगी बहोत मुश्किल से मिलती है,
पर मौत भी कहाँ आसान होती है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मत कर तू मेरा रिप्लाई बस दुआ
कर की मेरी साँसे रुक जाए।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
धड़कन हमारी जल्दी ही थम जायगी,
तेरी यादों में मेरी बाते फिर काम आएगी,
सोचना भी मत की हम कभी लोट आयंगे,
तेरी ख़ुशी के लिए हम मोत को गले लगेंगे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मेरे मरने के बाद शायरी
बड़ी दिलकश सजा ए मोत होगी,
तेरे ही पहलु में रहकर तुझसे यह सांसे जुदा होंगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बात कुछ ऐसी है जनाब, के मोत भी है मेरे इंतज़ार में,
के वो खुद मुझे लेने आये, या फिर खुदखुशी करने दे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
oye….!
तेरा साथ चाहिए मुझे
ज्यादा देर तक नहीं बस तेरी मोत तक।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
Maut Shayari
वफ़ा सीखनी है तो मोत से सीखो,
अगर एक बार अपना ले तो फिर किसी का नहीं होने देती।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दहशत सी होने लगी है, इस सफर से अब,
ए ज़िन्दगी कही तो पहुंचा दे, ख़त्म होने से पहले
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मुस्कुराने के ज़माने गए साहब, एक शख्स दफना गया
मेरी खुशियां भी, और मेरे शोक भी,
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत शायरी फोटो
अगर साथ हो तेरा तो मोत भी मंज़ूर है,
जो तेरे बिना चले वो सांसे किस काम की।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मेरे बाद मुझपे रोने ही आ जाना,
वो वादों की डोर से कोई मोती पिरोने ही आ जाना,
लाख बुरा बेवफा कह लेना, पर आना जरूर,
कुछ नहीं तो मेरे जनाजे पे कफ़न पहनाने ही आ जाना।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत एक सच्चाई है इसमें बात में कोई एक नहीं,
क्या लेके जाओगे दोस्तों, कफ़न में कोई जेब नहीं।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत शायरी 2 लाइन हिंदी में
तुम्हे क्या लगता है तुम्हारे सिवा कोई नहीं मेरा…?
छोड़ कर देखो साथ मेरा, मौत कड़ी है गले लगाने।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत को इतने करीब से देखा है,
किसी को खुद से दूर जाते देखा है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अर्ज़ किया है,
लगा इलज़ाम मुझ पर भी लेकिन मैं,
निर्दोष होने के सबूत ना दे पाया,
गवाही भी दूँ तो किसके आगे यारों,
वो खुद सजा ऐ मौत का एलान लाया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मैं कोई आवारा नहीं, मैं दिल का मरीज हूँ,
छोड़ दो मुझे मेरे हालत पे, मैं मौत के करीब हूँ।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
भटकता रहा मैं दर बदर ज़िन्दगी की तलाश में,
देखा खुद को तो पाया की मोत के पास खड़ा हूँ मैं।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ज़हर पिने से भी मौत नहीं होती,
जब खुदा की मर्ज़ी नहीं होती।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत की दर्द भरी शायरी
मौत को देखा तो नहीं पर शायद वो बहोत खूबसूरत होगी,
कम्बख्त जो भी उससे मिलता है, उसी का हो जाता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कोई ऐसा वजीफा ढूंढ के दो,
जो खुद पे ढूंढ के मर जाऊँ।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन
ठुकराएगी, मौत तो मेहबूबा है एक दिन अपने साथ लेकर जायगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अपने वजूद पर इतना ना इतरा ऐ ज़िन्दगी,
वो मौत है जो तुझे जीने की मोहलत देती जा रही है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत देने वाली शायरी
काश आज कोई तारा टूटे,
क्युकी हमें आज अपने लिए मौत मांगनी है,
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
एक बड़ी साजिश के रस्ते मुझे गुज़ारा गया,
अपने दुश्मनो से तो बच गया, लेकिन दोस्तों में आके मारा गया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कोई छुपा के रोता है, कोई दिखा के रोता है,
दुःख तो जब होता है जब मारने वाला ही कब्र पे आके रोता है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मेरी मौत शायरी इन हिंदी
मैं उस पल में भी संभल सा गया,
जिसमे लोग मौत के गले लग जाते है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कैसे भूल जाये उसे जनाब,
किस्सा ए ज़िन्दगी नहीं, हिस्सा ए ज़िन्दगी है वो।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ना जाने मेरी ज़िन्दगी भी क्या चाहती है,
चंद पल में खुशियां दे कर,
दूसरे ही पल मौत का खौफ दे जाती है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ना मांगिये मोहब्बत जनाब,
शुक्र कीजिये की आप ज़िंदा है।।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बेच दूँ क्या सारी परेशानियों को,
मौत अच्छे दाम दे रही है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मौत की चाहत शायरी | कफ़न शायरी | मेरे मरने के बाद शायरी | Maut Shayari | मौत शायरी फोटो | मौत शायरी 2 लाइन हिंदी में | मौत पर शायरी | मौत की दर्द भरी शायरी | मौत की दुआ शायरी | मौत देने वाली शायरी | मेरी मौत शायरी इन हिंदी
यह भी पड़े :-
- Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
- 50 new Emotional Shayari
- Takleef dene wali shayari in hindi
- किसी के लिये कितना भी करो शायरी
- आप की कमी शायरी