रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी

हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

आज की इस पोस्ट में हम आपको सबसे बेस्ट रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बेंड इन हिंदी में देने वाले है। इससे पिछली पोस्ट में हमने अपनी वाइफ के लिए शायरी  लिखी थी और आज की इस पोस्ट में हम आपके पति के ऊपर रोमांटिक लव शायरी दे रहे है।

पति पत्नी का जो रिश्ता होता है ना वो बहोत ही नाज़ुक और बहुत ही सवेदनशील होता है। इसमें ज़रा सी चिंगारी भी बहुत बड़ी आग का काम कर जाती है और ज़रा सी मोहब्बत भी एक बहुत बड़ा प्यार का अंजाम बन जाती है।

शायरी लव रोमांटिक, रोमांटिक शायरी, शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो, बेहद रोमांटिक शायरी, 2 लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी, शायरी लव रोमांटिक sms, बेहतरीन रोमांटिक शायरी, शायरी लव रोमांटिक 2020, रोमांटिक स्टेटस इन हिंदी, पति पत्नी की रोमांटिक शायरी, couple रोमांटिक शायरी, शायरी लव रोमांटिक 2021, रोमांटिक गजल शायरी, शायरी लव रोमांटिक 2 line

दोस्तों आप को पता है की शैतान सब से ज्यादा कब खुश होता है!? चलिए में बता देता हु। जब दो मिया बीबी आपस में बहोत अच्छे से हसी ख़ुशी रहते है और बिलकुल भी लड़ाई नहीं लड़ते तो शैतान को उस वक़्त तक सुकून नहीं मिलता जब तक की वो उन दोनों के बिच लड़ाई न लड़वा दे । यानी शैतान को पति पत्नी के बिच में झगड़ा करवा कर बहुत ख़ुशी मिलती है ।

इसी लिए आप लोगो से गुजारिश है की किसी तीसरे की बातो में आकर अपने रिश्ते की गांठ को मात तोड़िये और इसे अच्छे से निभाइये।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही जबरदस्त हिंदी शायरिया देने वाले है जिनको आप अपने रूठे हुए पति को बोल कर या अपने Whatsapp Status में लगा कर उनसे अपने प्यार का इज़हार कर सकती है।

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी | हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी | हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी | हस्बैंड के लिए शायरी | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image

रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी

बेस्ट रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बेंड इन हिंदी

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो हज़ारो मिलते है,
लेकिन गलती होने पर समझकर साथ निभाने वाले बहुत काम मिलते है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

महसूस होता है मुझे जब तू साथ होता है ,
के सारा आलम मेरे पास है, बस और क्या चाहिए मुझको।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


आप मेरी लाइफ का वो हिस्सा हो जिस के साथ में खुश होती,
गुस्सा होती, नाराज़ होकर भी बात नहीं करती, उसके बाद आपकी एक स्माइल से
में अपने गुस्से की वजह ही भूल जाती हु।
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

दिल में तेरे ख्वाब जगा दू,
जिस्म पे तेरे गुलाल लगा दू,
लुटा दूँ दुनिया का सारा प्रेम तुझ पर,
तुझे में अपना बे हिसाब बना लू।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी
हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

हर एक दिन,
हर एक पल,
हर एक साँस तेरी याद आती है।
कैसे भूलू वो दिन जब तेरी याद मेरे पास आती है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मेरे बिना कुछ बोले सुन पाओगे क्या,
में धीरे चलता हु, साथ चल पाओगे क्या।
हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


तमाम उम्र गुज़ार दी,, इस चाहत ने,
शायद कह दे की घर चलो अब तो।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी
हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

क्या कहु तेरे बारे में,
तुझे देखकर मेरी आँखों के आंसू कही छुप से जाते है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

बीवी अपने शोहर से हाइट में छोटी
और
सब्र में बड़ी होती है।
हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हाँ पता है की माँ बाप की जगह कोई नहीं ले सकता,
लेकिन एक अच्छा पति मिल जाये तो वो माँ बाप से काम भी नहीं होता।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल में सिर्फ नाम है आपका,
मेरा हर ख्वाब मेरी हक़ीक़त बन जाये,
हमारे दो गुलाब हमारी ज़िन्दगी बन जाये।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


तुमसे शुरू और तुमपे ख़तम,
ये किस्सा मेरी ज़िंदगानी का अब
तुम मेरे हो और में तुम्हारी सनम,
हो तुम्ही मेरे जीने का सबब।
हस्बैंड के लिए शायरी

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


कुछ किस्सों में यू उलझ जाती है ज़िन्दगी,
पर जब आप साथ देते हो तो, सवार भी जाती है ज़िन्दगी,
आपके साथ से ज्यादा और कुछ नहीं है ज़िन्दगी में,
बस यूँही अपना साथ और प्यार बनाये रखना अपनी ज़िन्दगी में।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हां उसके इश्क़ को में इबादत समझती हु,
उससे झूठ बोलना में गुनाह समझती हु,
और क्या बताये तुमको उसके बारे में,
खुद को जीरो और उसको हीरो समझती हु,

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी
हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

कागज की किश्तिया तुमने भी तो बनाई होगी कभी,
डूबता रिश्ते फिर क्यों न बचाना सीखा तुमने।

वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


फल तो मिलता कर्मो का है,
कोई अच्छा ही कर्म किया होगा मेने,
इसीलिए आपका और मेरा साथ सात जन्मो का है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


यह भी पड़े :-