और आशिक़ो क्या हाल है!!? सब बढ़िया। आज आपके लिए हिंदी में लिखी हुई रोमांटिक शायरी लेकर आया हूँ। जो आपको बेहद पसंद आएगी। और साथ ही आप इसे अपने स्टेटस पे लगाए बिना नहीं रह पायंगे।
दोस्तों आपमें से बहोत से मेरे दोस्त ऐसे होंगे जिनकी गर्लफ्रेंड नहीं होगी लेकिन उनकी कोई क्रश जरूर होगी और वो चाहते हे की उनकी क्रश भी उन्हें लाइक करे।
तो बस इसी लिए हम लेकर आये है रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई। Romantic Shayari In Hindi जिसे पड़ कर आप अपनी ज़िन्दगी में अपने प्यार को पा भी सकते है और अगर वो रूठा हुआ है तो शायद उसे मना भी पाओ।
इस पोस्ट में हम ने यह सभी वर्ग से जुड़ी शायरी पब्लिश की है :- रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई। शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो। रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड। सदाबहार रोमांटिक शायरी। शायरी लव रोमांटिक। लव रोमांटिक शायरी स्टेटस। 2021
दोस्तों हमने आपके लिए कुछ Gifts Select कर के रखे है जिन्हे आप अपनी Girl-Friend या Boy-Friend के लिए खरीद सकते है। और उन्हें Special feel करवा सकते है गिफ्ट्स को देखने के लिए आप निचे वाले बटन को क्लिक कर के अमेज़न की साइट पर जा सकते है
[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/2SJInK1″ text=”Best Gifts For Lovers” ]
[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3p9szfM” text=”Best Couple T-Shirts” ]
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।
कुछ तो बात होगी चाँद में भी,
वार्ना इतने धब्बे होने के बाद भी,
लोग मोहब्बत मैं इसे तोड़ लाने की बाते ना करते।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
खुल कर कहुँ तो बात कुछ यूँ है,
उसकी एक झलक में उम्र भर का सुकून है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हम कभी घर से बहार भी ना झांकते थे,
आज खिड़कियों से भी उसका इंतजार करने में भी सुकून है।
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
दिल लगा के दिल दुखा देती है,
अपने होने का पता देती है,
ऑनलाइन आते ही मेरे वो,
अपने डीपी को हटा देती है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ना दवा भी करे असर, ना दुआ भी काम आये,
तेरे बीमार हो चुके है हम, मुझे कैसे आराम आये।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हम एक दूसरे की याद में जाग रहे थे पूरी रात,
एक एक पल की कही पूरी बात,
बातो बातो में हमने सुबह के बजाये पुरे सात।
रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ख़ुशी है तुम मिले,
लेकिन थोड़ा देर से मिले।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
तुम इश्क़ कर लो, निभाना मुझ पर छोड़ दो,
तुम मेरा हाथ पकड़ लो, साथ ले चलना मुझ पर छोड़ दो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हम तेरे ही इतने पड़े हुए है,
क्या बताऊ आजकल खुद ही को गैर समझने लगे है।
सदाबहार रोमांटिक शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
अचानक दिख जाना तुम्हारा,
कम नहीं पूरा ख्वाब होने से।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
Romantic Shayari In Hindi
तेरा चेहरा देख कर मेरा दिल मिल जाता है,
इस तड़पते हुए मन को थोड़ा सुकून मिल जाता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
तेरी सादगी पे हम यूँ चार चाँद लगा देंगे,
तुम पेहेनना साड़ी हम तेरी मांग में सिन्दूर सजा देंगे।
शायरी लव रोमांटिक
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
लगता है दवाइयों का असर हम होने लगा है,
यह इश्क़ और पागलपन सिर चढ़कर बोल रहा है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
मुझे इश्क़ का है बुखार जो,
उसे इस दवा से उतार दो,
तेरे लैब के अर्क-ए-गुलाब से,
आ मेरे लबो को निखार दे।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
जो परदे में खुद को छुपाये हुए है,
क़यामत वो ही तो उठाये हुए है।
लव रोमांटिक शायरी स्टेटस
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
देख कर हमें को न परदे में तू छुप जाया कर,
हम तो आपके है यार, गैर से शरमाया कर।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
Romantic Shayari Images
मेरे पास लफ्ज़ नहीं बाते नहीं, शिकायत नहीं,
बस एक हसरत है तेरे सीने से लग कर तेरी धड़कन सुनु।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
बात पूरी हो कैसे,
आधी रात को, रात होनी शुरू होती है,
आधी रात को।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
मैं बरस जाऊं मोहब्बत की बारिश सा,
तू पहली बरसात समझ भीग जाये उसमे,
जब नज़र मिले, दिल मिले इकरार हो,
ख्वाहिश यही मेरी बीते ताउम्र उस पल में।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
वो दिन याद है मुझे अभी भी,
जब तूने पहनी थी, ड्रेस ब्लैक कलर की,
सब कुछ भूल कर। मैं बस तुझे ही देखता रह गया,
और उसी पल से बस में तेरा हो गया।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
यूँ तो सारे काम दिन के उजाले में होते है,
पर रात की ख़ामोशी को महसूस करना भी एक बेहतरीन अनुभव देती है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
लगती होगी पायल बहोत अच्छी,
पर उसके पैर में कला धागा जचता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
इतने दाग होने के बाद में चाँद चमकना नहीं छोड़ता,
पर पता नहीं क्यों।। जीवन में कुछ बुरा हो जाने पर हम जीना ही छोड़ देते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
प्यार है तू कोई मजाक नहीं मेरे लिए,
शरीर में साँस है लेकिन जान है तू मेरे लिए।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
यह भी पड़े :-
- बॉयफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
- Very Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi
- Good Morning Romantic Shayari In Hindi
- Rahat Indori Romantic Shayari
- लड़कियों को जलाने वाली शायरी