30+ स्वार्थी लोग शायरी और स्टेटस हिंदी में । Swarthi Log

स्वार्थी लोग स्टेटस

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में हम आप को देने वाले है स्वार्थी लोगो पर शायरी और स्टेटस हमारी अपनी भाषा हिंदी में। दोस्तों यह  पूरी की दुनिया स्वार्थी लोगो से भरी पड़ी है। इसमें मौजूद सभी लोग आप से जब तक ही बात करते है जब तक उनका आपसे मतलब होता है।

दोस्तों स्वार्थी लोग यानी Selfish People के लिए हमने यहाँ पर शायरियां पोस्ट की है तो आप चाहे तो इन शायरियों को अपने WhatsApp Status पे लगाकर उस इंसान को निचा दिखा सकते है जिसने आपके साथ धोखा किया हो।

तो चलिए दोस्तों फिर शुरू करते है स्वार्थी लोग के लिए हिंदी शायरी की महफ़िल।

दोस्तों निचे दी गई शायरी इमेजेज को आप अपने फ़ोन में HD में डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

[maxbutton id=”1″ url=”https://hindishayaries.com/wp-content/uploads/2021/05/swarthi-log.zip” ]

स्वार्थी लोग शायरी इन हिंदी

स्वार्थी लोग शायरी

किस किस को स्वार्थी कहोगे जनाब,
यहाँ तो पूरी दुनिया ही स्वार्थी है,

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

ना जाने कितने लोगो ने अपना स्वार्थ निकाल कर दुसरो की भलाई की,
और ना जाने कितने लोगो ने अपना स्वार्थ निकाल कर दुसरो की जान,
दाव पर लगाई।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग शायरी

जब तेरे मजहब के लिफाफे में लफ्ज़ काम पड़ जाते है,
जब धोखेबाजी को मुस्कराहट के लिबास में देखता हु।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

खर्च कर दिया खुद को मेने,
हर रिश्ते को बचाते-बचाते,
फिर भी सब खोखले ही निकले,
सभी को सहेजे साथ हम,
फिर भी ना जाने कमी क्यू मुझ में हज़ार निकली।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग स्टेटस

जिसे देखो अपना मतलब निकलने में लगा है,
कोई सहकारी में कोई कचहरी में,
कोई गरीब और गरीबी का फायदा लेता है,
कोई गेट बनकर खड़ा है सरकारी दफ्तर में,
कही डॉक्टर समय पर नहीं आया,
उधर कोई दम तोड़ गया बीमारी में,
दुर्घटना की वीडियो बनी, मिडिया के जलवे में,
किसी ने पलट के नहीं देखा कितने दबे है मलबे मै।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग स्टेटस

इस स्वार्थी दुनिया में किसी से क्या आस लगाना,
अरे! कोई किसी का नहीं होता,
तो क्यू किसी के आने की आस लगाना।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

इंसान भी कितना मतलबी है,
सर्दी में जिस धुप की आस लगाए बैठता है,
गर्मी में उसी धुप को गली देता है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी 

दुनिया की महफ़िल में इत्मीनान से बैठना साहब,
यहाँ स्वार्थी लोगो का बड़ा सम्मान होता है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

रहना है मुझे यही कही ” तन्हाई ” के आलम में,
दुनिया की स्वार्थी महफ़िल से दम घुटने लगता है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी 

हर किसी की ज़रुरत पर हमारी उपस्थिति ही हमारा खजाना है,
मतलबी है यह दुनिया, सबको सिर्फ अपनी ज़रूरतों के समुद्र में नहाना है,

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

अगर हमें ज़रूरत पड़े तो काम ना आना है,
‘ कुछ काम है ‘ या थोड़ा व्यस्त है यह तो बस हे बहाना है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी 

ज़िन्दगी के इस सफर में
साथी काम और स्वार्थी ज्यादा मिलेंगे मेरे दोस्त।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

कोई अपना नहीं यहाँ सब
अपने मतलब से चलते है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग सुविचार

मतलब की है यह दुनिया सारी,
करता है हर व्यक्ति गद्दारी,
प्यार में पड़ता है धोखा भरी,
जूझ रही है दुनिया सारी।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

कीमती है रिश्ते और ईमान सस्ता है,
यहाँ रिश्ते का मतलब ही,,! मतलब का रिश्ता है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

बहुत शोक था मुझे सबको खुश करने का,
होश तब आया, जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग सुविचार

थोड़ा बहुत शतरंज आना भी जरुरी है साहब,
सामने वाला मोहरे चल रहा होता है,
और हम रिश्ते निभाते रह जाते है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

झूठे लोग शायरी

इंसान की कितनी भी मदद करो,
आज के समय में,
उसे वो सब काम लगता है,
क्योकि वो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जगता है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

स्वार्थी लोग सुविचार

मतलबी ज़माने का हम साहब बस अंदाज़ा ही लगा पाए थे,
अब हमें समझ आ गया के यह समंदर कितना बड़ा है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

अभी आपको के व्यवहार समझने में मशगूल हु,
बाद में शायद अपनेपन में ही मशगूल रहूँगा।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

यह दुनिया बड़ी स्वार्थी है साहब,
तुम इससे मदद मांगते रहोगे,
और वो उस मदद में भी अपना स्वार्थ ढूंढ़ती रह जायगी।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

घटिया लोगो पर शायरी

है स्वार्थ तेरा शुक्रिया…!
एक तू ही है जिसने लोगो को
आपस में जोड़ कर रखा है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

घटिया लोगो पर शायरी

ए जनाब !
ताउम्र बस एक बात याद रखियेगा,
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखियेगा।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀

ज़िन्दगी में कुछ लोग,
हमारा इस्तेमाल पेन की तरह करते है,
जब तक चलता है तब तक चलता है,
इस्तेमाल हो जाने पर कूड़े में फेंक जाते है।

❀⊱┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄⊰❀


यह भी पड़े :-