हद से ज्यादा प्यार शायरी : आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन और बिलकुल नई हद से ज्यादा प्यार वाली शायरी। आप सब में से कुछ लोग ऐसे हे जिन्होंने किसी शख्स से जरूर हद से ज्यादा प्यार किया होगा और शायद अब वो शख्स आपके साथ नहीं है। हमने निचे कुछ ऐसी शायरी लिखी है जिसमे आपको हद से गुजरने वाले बोल भी मिलेंगे और आपके दिल को भी छू जायगी।
हद से ज्यादा प्यार शायरी | हद से ज्यादा प्यार हो गया | हद से ज्यादा तुझसे प्यार | हद से ज्यादा प्यार शायरी | हद से ज्यादा प्यार मत करना शायरी
हद से ज्यादा प्यार शायरी
हद में रहकर हद से ज्यादा
इश्क़ करना ही इबादत है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
अक्सर वही लोग क्यों रुलाया करते है,
जिन पर हम हद से ज्यादा पुअर लुटाया करते है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
बहुत हर्ट होता है जब हम किसी को,
ज्यादा प्यार करते है, और वो इंसान हम इगनोर करते है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
इश्क़ का मतलब ही बेहद होना है,
दीवानगी हदो में नहीं रहा करती।
प्यार शायरी स्टेटस
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
अपनी हद से ना गुज़रे कभी कोई,
जिसे जो मिलता है, वो नसीब से मिलता है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
मुझे सूरज को चाँद से मिल जाना है,
मुझे तेरे प्यार में हद से गुज़र जाना है,
और पता चलेगा तुझको मेरे प्यार के बारे में,
खुदा कसम तब तक मुझे इस दुनिया को छोड़ जाना है।।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
बिखर जाते है कुछ रिश्ते हद से ज्यादा प्यार जताने से,
हर बार बेवफाई की आंधी जिम्मेदार नहीं होती।
प्यार शायरी फोटो
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
कभी भी किसी से इतनी मुहब्बत मत करना,
की जब वो तुम्हारा दिल तोड़े, तो तुम्हे खुद से ही नफरत हो जाये।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हद से ज्यादा प्यार शायरी
हद से ज्यादा बढ़ जाये नज़दीकिया तो बिछड़ने का दर्द भी थोड़ा ज्यादा होता है,
करके जुदा अपने दिल के टुकड़े को, इन आँखों से आंसुओ की बरसात हर रोज़ होती है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
चाहे कितनी भी फिक्र कर लूँ उसकी,
लेकिन अब उसे कोई फरक नहीं पड़ता,
और मैं उसके बारे में ना सोचू,
ऐसा कभी हो नहीं सकता।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
यह ज़िन्दगी इतनी तनहा क्यों होती है,
किस्मत से हर पल शिकायत क्यों होती है,
जिसको पा ना सकते, उसी से ज्यादा हद से मोहब्बत क्यों होती है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
सीने से दिल ही निकल लिया उसने,
जिसको दिल में बसाया था,
बर्बाद कर दी उसने मेरी ज़िन्दगी,
जिसको मेरे अपना हमसफ़र बनाया था।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
प्यार शायरी इन हिंदी
सोचा था की टूट कर प्यार करेंगे उसे,
प्यार भी बहुत किया और टूटे भी बहोत।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हर चीज़ हद में अच्छी लगती है,
बस एक तुम मुझे हद से ज्यादा अच्छे लगते हो।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हद से ज्यादा ख़ुशी और हद से ज्यादा हम कभी किसी को मत बताओ,
ज़िन्दगी में लोग ख़ुशी पर नज़र और, गम पर नमक जरूर लगते है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हम हद से ज़्यादा आपको चाहते है,
हम आपको हद से ज्यादा प्यार करते है,
लेकिन हम दोनों के बिच हद्द ही हमें मिलने नहीं देती।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हद से ज्यादा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
अपनी मोहब्बत की खुशबु से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाये वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु, इतना मजबूर कर दे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
यह भी पड़े :-
- ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी हिंदी में
- मजेदार कॉमेडी शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- ख़ास दोस्त के लिए शायरी
- sweet words to tell a girl to make her fall in love with you.