होठों पर किस करने वाली शायरी | लबों पर चूमना शायरी

होंठों की तारीफ शायरी

होठों को किस करने वाली शायरी | लबों पर शायरी | होंठों की तारीफ शायरी | माथे को चूमना शायरी | लिपस्टिक पर शायरी | प्रेमिका के होंठो को शायरी | लब शायरी हिंदी में | Kiss Shayari In Hindi | Kiss shayari images | लब शायरी हिंदी में डाउनलोड 

होठों को किस करने वाली शायरी

होठों को किस करने वाली शायरी

इक फूल है गुलाब का, बस आपके लिए,
चाहे लबो को चूमिए, चाहे लबो से चूमिए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

होठों को किस करने वाली शायरी

छुआ था होंटो से बस होंटो को ही,
गुलाबी हो गया क्यों जिस्म सारा।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

लबों पर शायरी

होठों को किस करने वाली शायरी

इजाजत हो तो तो चुम लूँ तुम्हे, अपनी निगाहो से इस तरह,
ज़मीं को चूमता है चाँद अपनी चांदनी से जिस तरह।।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

होठों को किस करने वाली शायरी

चुम लूँ तुम्हे ऐसा कब कहा मेने,
पास बैठे रहो दिल के, सुकून के लिए इतना काफी है ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

होठों को किस करने वाली शायरी

तलब लगी है अमृत की
लबो को पास आने दो।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

होंठों की तारीफ शायरी

होंठों की तारीफ शायरी

कुछ इस तरह से चुमू तेरे माथे को की रूह मिल जाये,
जहाँ दो सांसे मिली तो दोनों की धड़कन एक हो जाये। 

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

होंठों की तारीफ शायरी

हुस्न ए महताब गर इज़ाज़त हो तो चुम लूँ तुम्हे,
सदियों की तिश्नगी है मेरी अपनी रूह से मिलने दो मुझे।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

लबों पर चूमना शायरी

गुलाबी धुप, गुलाबी बगिया, और गुलाब सी तुम ने,
हाय मेरे गाल भी गुलाबी कर दिए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

माथे को चूमना शायरी

लबों पर चूमना शायरी

चुम लूँ तुम्हे रूह तक समां जाऊं
झूम झूम कर तेरे दिल में समां जाऊं।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

लबों पर चूमना शायरी
लबों पर चूमना शायरी

गर इज़ाज़त हो तो चुम लूँ तुम्हे,
सुर्ख होंटो की इल्तेजा है ये।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

प्रेमिका के होंठो को शायरी

और तेरे ही इश्क़ में नीलाम हो जाऊं,
इक बेवफा को ही चाहूँ, और खुद का ही गुनहगार हो जाऊं।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

प्रेमिका के होंठो को शायरी

चुम लूँ तुम्हे इस कदर की खामोश कर दूँ,
आगाज ए इश्क़ में जाना मदहोश कर दूँ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

उसने माथा चूमा मस्ती में,
झूम गया दिल प्यार की कश्ती में।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

चुम लूँ तुम्हे दुआओ के संग,
कभी ना आये तुम्हारे माथे पर कोई शिकन।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

उन हवाओ से भी चुम लूँ तुम्हे जिनसे तेरी खुशबु आती है,
सच्चे प्यार को हर बार लबों से जाताना जरुरी तो नहीं।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

इश्क़ में हमारे इतनी नज़ाकत हो तो
चुम लूँ में तुम्हे अगर इज़ाज़त हो तो।

यह भी पढ़े :-