2 लाइन इमेज कोट्स स्टेटस शेर और शायरी इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प एंड इंस्टाग्राम डाउनलोड फॉर फ्री | 2 line top best unique image quotes status sher o shayari in hindi for whatsapp and instagram download for free :-
2 लाइन इमेज कोट्स स्टेटस शेर और शायरी इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प एंड इंस्टाग्राम डाउनलोड फॉर फ्री | 2 line top best unique image quotes status sher o shayari in hindi for whatsapp and instagram download for free
1. चाह के भी मजबूर है हम,
कैसे बताए उन से दूर है हम !
2. उसके लिए निलाम हो गई,
उसकी बोली लगी और मैं बीच बाजार
उसके नाम हो गई !
3. कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !
4. तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है,
ये सोच खूबसूरत कितनी है !
5. वादे का पता नहीं, लेकिन जब तक
जिंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे !
6. हमें इश्क से फर्क पड़ता है
रंगों पर हम नहीं मरते !
7. घास के तिनके जो थे बेकार कूड़े में शुमार,
चंद चिड़ियों के हुनर से आशियाने हो गए !
8. हम उनके तलाश में यूं ही भटकते रहे
कभी हमें उनका घर न मिला
तो कभी वो हमें घर पर ना मिले !
9. दर्द की भी अपनी एक अदा है
वह भी केवल सहने वालों पर ही फिदा है !
10. वो बिलकुल चांद की तरह निकली दूर भी हो गई
और गुरुर भी हो गया !
status for whatsapp
11. इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है
तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है !
12. अगर कोई पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
हम तो यही कहेंगे कि एक मुलाकात को तरस गए।
13. वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे तो हम भी उन्हें बुलाने से रहे।
14. जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
15. जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
16. जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
17. पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
18. जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।
19. पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है, जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
20. जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस, असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा, वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
best shayari 2025
21. बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं, पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।
22. कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद, अगर पापा ने न दिया होता साथ
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार, जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
23. पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना, तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार, तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
24. दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
25. आपकी जिस सख्ती से थी नफरत, आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट, तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
26. पिता उस दीये की तरह हैं,
जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
27. रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
28. जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,
वह हैं मेरे पापा।
29. कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,
यही है पापा के प्यार की पहचान।
30. मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
Top Best New Father Love Shayari
31. जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना
32. सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
33. वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,
तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
34. जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,
वह हैं मेरे पापाजी।
35. पिता बरगद का वह पेड़ है,
जो सिर्फ देना जानता है।
36. जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह पिता ही होता है।
37. जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,
वह है मेरे पिताजी।
38. अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
39. जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह,
वह हैं मेरे पापा।
40. मेरी शोहरत,
मेरे पिताजी की बदौलत है।