हार जाना #sharm की बात #N@hi,
बल्कि हार मान #jana शर्म की #baat है ||
हर #Mushkil काम आसान लगता है
जब पिता साथ #Hota है।
पा लेता है बच्चा हर #Manzil अपनी
जब #Tak सर पे पिता का हाथ होता है ||
#Zindagi जोकर जैसी हो गयी है,
जो आता है अपना #Manoranjan करता है
और चला #Jata है ||
ना #EX के पीछे भागो ना #Next के पीछे भागो,
अपना #Goal सेट करो और |
अपने #Best के पीछे #Bhago ||
एक #Pura किया हुआ काम,
100 आधे-अधूरे #Kaam से
बहुत #Zyada बेहतर है ||
सफलता कभी भी #Body, #Height, #Look पर निर्भर नहीं होती,
केवल #Gyan और हमारे बुद्धिमान होने पर #Nirbhar होती है ||
#Kamyab इंसान खुश रहे ना रहे,
लेकिन खुश रहने वाला #Insan हमेशा #Kamyab होता है ||
ज़िन्दगी का #Safar जितना मुश्किल होगा ,
#Manzil उतनी ही हसीन होगी ||
गलती उसी से होती है जो #Mehnat करता है,
निकम्मो की #Zindagi तो दुसरो की
गलती खोजने में ही #Khatm हो जाती है ||
सफलता के लिए #Sangharsh करना कठिन है,
पर जीने के लिए संगर्ष करना और भी #Mushkil है ||
मेहनत #Itni करो की किस्मत भी,
बोले कि ले – ये तो तेरा #Haq है ||
#Jivan के संघर्ष में
टूटा भी हूँ और #Bikhra भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी #Thokaro से
मैं निखरा #Bhi हूँ. ||
जीवन के #Safar में जो संघर्ष करके आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का #Sinkandar कहलाता है ||
हारने के बाद भी खड़ा #Hona चाहिए,
इंसान का #Sangharsh इतना #Bada होना चाहिए. ||
संघर्ष #Hi खुशियों का मूल है,
इसके बिना जिंदगी पैरों की #dhool है ||
संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई #Kahani बन जायें,
#Nirash व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की #Rah पर चले. ||
#Thak कर बैठ गया हूँ, #Abhi हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर #Taras मत खाओ, कोई #Bechara नही हूँ मैं ||
ठहरा #Hua पानी भी कुछ #Din में सड़ जाता है,
जिसके #Jivan में संघर्ष नहीं, वो #Zinda ही मर जाता है ||
संघर्ष हमें #Bahut कुछ सिखाती है,
अगर #Hosla उठने का हो जब वह #Girati है ||
हर #Zuban पे एक दिन तेरा #Naam होगा,
हर #Kadam पे तेरे दुनिया का #Salam होगा,
#Jivan में संघर्ष करना तू डटकर
देखना समय भी तेरा #Gulam होगा ||
याद #Rakhna बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से संघर्ष #Karna पड़ता है ||
#Kabhi संघर्ष को #Ese पढ़कर देखिये
संग + हर्ष
बस फिर #Duniya बदल जायेगी.||
#Insan कितना भी #Kamzor हो,
लेकिन #Sangharsh उसे मजबूत #Banata है.||
संघर्ष के #Sathi है
मिलकर इतिहास #Likhenge !!
#Duniya हमें याद करेगी
कुछ ऐसा #Kaam करेंगे !!
संघर्ष #Karne वाला व्यक्ति कुछ #Sikhe या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #Muskurana सीख जाता है ||
संघर्ष करने #Wale को जरूर #Milta है,
#Mehnat का फल और #Samsya का हल ||
संघर्ष #Apko आपको इस #Duniya में खोने नहीं देता है,
गम #Kitna भी लेकिन #Aapko रोने नहीं देता है ||
हाथों की चंद लकीरों पर #ilzam कितना भारी है,
#Galat ये नही, कही-न-कही #Galti तुम्हारी है ||
#Khuda को उनकी किस्मत में
सफलता #Likhni पड़ती है,
जो #Jivan के संघर्ष से घबराकर
अपना #lakshye नहीं बदलते है ||
#Sapne बड़े होने चाहिए
नींद से #Jagane के लिए,
#Hamesha संघर्ष करते रहना चाहिए
अपने #Lakshye को पाने के लिए ||
#Dard सब के एक से है,
लेकिन #Hosle सब के अलग-अलग है,
कोई हताश #Hokar बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके #Nikhar जाता है ||
मंजिल की #Taraf कदमों को चलाएं रखें,
संघर्ष ही जीवन है #Hosla बनाएं रखें ||
#Aapki सफलता में वो शामिल होते हैं
जिन्हें आप #Chahte हैं,
लेकिन #Apke संघर्ष में वो शामिल होते हैं
जो #Aapko चाहते हैं ||
जीवन का #shangharsh आपकी क्षमता को बढ़ाता है,
आपको #safalta के और अधिक #Kareeb लाता है ||
आपकी #Safalta निर्धारित करती है,
आपने कितनी #Shiddat से संघर्ष किया है ||
संघर्ष से #Kabhi भयभीत नहीं होना चाहिए,
क्योंकि #Safalta इसके बिना #Nahi मिलती हैं ||
जिंदगी में #Safalta की पहली #Shart ये है
कि संघर्ष को #Khushi के साथ स्वीकार #Kijiye ||
संघर्ष करने वाले को #Jarur मिलता है,
मेहनत का #Fal और समस्या का #Hal ||
#Mehnat जितनी जानदार होगी
सफलता उतनी ही #Shandar होगी ||
जीवन की #Sabse बड़ी ख़ुशी,
उस #kaam को करने में हैं,
जिसे #Log कहते हैं.
“तुम नहीं कर #sakte” ||
#Bade सपने पुरे करने के #Liye बड़ी
मुसीबतों का भी #Samna करना पड़ता है ||
केवल सपने देखने से #Kuch नहीं होगा उन्हें
#Haqiqat बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है ||
जीवन तब #Sabse ज्यादा सुहाना #Lagne लगता है
जब हम अपने लक्ष्य को #Prapt कर लेते हैं ||
सफलता उन्ही कामों को #Karne से मिलती है
जिन्हें करने का #Mann नहीं करता ||
जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति #Asafal रहता है
जो सोचता तो #Bahut कुछ है, पर #Karta कुछ नहीं ||
हारने से कभी मत #Darna, क्योकि हार
जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है।
या तो #Jeet मिलती है या तो #Seekh ||