heart touching best friend shayari

ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ दो में एक गया तो कुछ नहीं बचता।

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नज़रों में, न किसी के क़दमों में।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो,
कि दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

बहुत खूब निभाई लकीरों ने जिम्मेदारी,
तभी तो कराइ तेरे जैसे दोस्त से मेरी यारी।

दोस्ती तो हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है।

हमारी दोस्ती का यही उसूल है,
अगर दोस्त कह दिया तो, सब कबूल है।

दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है,
जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।

ऐ दोस्त मैं तेरी खुशियां बाटने,
शायद न आ सकूँ, पर ये वादा रहा,
जब ग़म आएँगे तो खबर कर देना,
सारे के सारे ले जाऊँगा ।

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं,
शायद वही दोस्त कहलाते हैं।

दूरियों से फर्क नाही पड़ता,
बात तो दिलों की नजदीकियों से होती है,
दोस्ती आप जैसे कुछ ख़ास लोगों से होती है,
वरना मुलाकात तो, न जाने रोज कितनो से होती है।

आसमां हमसे नाराज़ है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं ये सब क्यूंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है।

ग़म को बेच कर ख़ुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबों को बेच कर ज़िंदगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तेहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेच कर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब होती है वो शाम बहुत,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है..!

बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने
कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए..!

बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको..!

कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते मिलते हैं
कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते..!

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती..

एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहां आप को सहारे की जरुरत होगी..!

दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है
तबी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है..!

तुम मेरे दोस्त हो, मेरे साथ खुशियां बनने वाले
हर गम में साथ हो यही तो है तुम्हारे दोस्त बनने का हक..!

तेरी दोस्ती ने हमें इतना सिखाया है
दिल में बस कर रखा है किसी को यादों में दफनाया है..!

दोस्ती हो गई है तो हर पल खुशियां बनती हैं
हर बात का भी एक साथी होता ह, जो साथ निभाता है..!

जो पलभर में भूल जाए, वो सच्चा दोस्त नहीं होता
जो नाराज होने के बाद भी लौट आये, सभी के पास ऐसा दोस्त नहीं होता..!

ज़िंदगी में कितनी भी हसीना क्यों न हो
मगर साथ में एक कमीना यार जरूर होना चाहिए..!

दोस्ती सबसे बड़े सुखों का स्रोत है !!
और दोस्तों के बिना सबसे अनुकूल काम भी थकाऊ हो जाते हैं !!

प्यार बेहतर है !!
और दोस्ती सबसे अच्छी है !!

मेरे लिए सच्ची दोस्ती दो शरीरों !!
में एक आत्मा है !!

अभी हाल ही में मिले पुराने दोस्तों के लिए !!
एक शब्द भी नहीं है !!

झूठ से भरी इस दुनिया में कभी भी !!
उनको मत खोना जो आपके लिए सबसे नीचे भी खड़े थे !!

एक ऐसे समूह में रहें जो आपको चुनौती और प्रेरित करे !!
और यह आपके जीवन को बदल देगा !!

सबसे अमीर आदमी वह है !!
जिसके पास सबसे शक्तिशाली दोस्त हैं !!

दोस्त फरिश्ते होते हैं जो हमें तब उठाते हैं !!
जब हमारे पंख उड़ना भूल जाते हैं !!

ऐ दोस्त मैं आपके लिए तहे दिल से दुआ करता हूं !!
कि आप हमसे जल्दी अपनी मंजिल पा सकें !!

दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है !!
जहाँ दोस्त नहीं वहाँ जिंदगी नहीं !!

सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है !!
पर उसे भूलना और भी मुश्किल !!

झूठे दोस्त जिंदगी में कदम दर कदम मिल जाते हैं !!
लेकिन सच्चे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं !!

पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।

जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें !
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें !
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना !
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!

नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु,
पैसों से इतना अमीर नही हु,
मगर अपने ही दोस्तो के गम,
खरीदने की हैसियत रखता हु…!!!

ना सच्चा प्यार है।
ना बीएमडब्ल्यू कार है।
फिर भी जिंदगी में खुश हूं
क्यु कि मेरे साथ खड़े
करोड़ों के यार है।।