माँ बाप की दुआ शायरी । प्यार शायरी । सुविचार । आशीर्वाद । अनमोल वचन :- हर वो इंसान बहुत खुश किस्मत है जो अपने माँ बाप की तकलीफ खुद दूर कर पाता है, उनके आंसू पोछ पाता है, दर्द की शिद्दत तो उनसे पूछो जो अपने माँ बाप की तकलीफ दूर नहीं कर पाते, चाह कर भी उनके आंसू पोंछ पाते, और हर लम्हा उन्हें परेशान देखते है।
दोस्तों अगर आप अपने माँ बाप को स्पेशल फील करवाना चाहते हो तो एक बार इनमे से किसी भी शायरी को अपने WhatsApp Status पर जरूर लगाए। हैप्पी मदर्स डे ( Happy Mothers Day ) और हैप्पी फादर्स डे ( Happy Fathers Day ) पर तो सभी अपने माँ बाप के लिए Status और Story लगते है, लेकिन वो सिर्फ दिखावा करते है। आप अगर अपने माँ बाप से प्यार करते हो तो उन्हें साल में 365 दिन Special Feel करवाओ।
इस पोस्ट में हमने आपको इन सभी से जुड़ी शायरियां लिखी है। :- माँ बाप की दुआ शायरी , माँ की दुआ शायरी , माँ बाप पर अनमोल वचन , माँ बाप की सेवा शायरी , माँ बाप पर स्टेटस , Maa Papa Shayari In Hindi, Maa baap shayari , maa par status , Maa Quotes In Hindi , maa par shayari status in hindi , माँ बाप के सुविचार , माँ के ऊपर शायरी और सुविचार , माँ बाप पर शायरी , 2 line shayari on mothers Day , 2 line shayari on Fathers Day , माता पिता के लिए दो शब्द , माँ पापा के लिए शायरी 2 line, माता पिता के लिए दो शब्द, माता पिता के लिए अनमोल वचन, माता पिता का आशीर्वाद शायरी, heart touching maa baap quotes in hindi,
अगर आप अपने माता पिता को खुश करना चाहते है तो उन्हें कुछ गिफ्ट दे दीजिये, जैसे :. बॉडी मसाजर, सॉफ्ट बेड, Soft Cushion, और भी बहोत कुछ जैसा भी आप गिफ्ट करना चाहे, हमने आपके लिए कुछ प्रोडक्ट्स सेलेक्ट कर के रखे है जिन्हे अगर आप अपने माता पिता को गिफ्ट कर देते है वो आपको दुआ तो ज़रूर देंगे।
-: माँ बाप की दुआ शायरी :-
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
ज़िन्दगी में खुदा से इतना मांगना,
माँ बाप के बिना कोई घर ना हो,
और कोई माँ बाप बेघर ना हो।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
देर लगेगी मगर समझ आएगा ज़रूर
देर लगेगी मगर समझ आएगा जरूर
जिस किसी के लिए तूने माँ बाप का दिल दुखाया है,
वो तुझे इस दुनिया में रुलाएगा ज़रूर।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
इस दुनिया का सबसे कीमती ”अनमोल धन” माता और पिता होते है,
जिस के पास अगर ये धन है, तो समझलो वह दुनिया का सबसे अमीर इंसान है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप की दुआ शायरी
वो माँ तब भी दुखी थी, जब बेटा रोटी नहीं खाता था,
और वो माँ आज भी दुखी है जब वो बेटा रोटी ही नहीं देता।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,
लेकिन माँ बाप नहीं।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
खुशनसीबी है हमारी,
जो हो ज़िन्दगी में तुम हमारी,
किस्मत से मिलती है
माँ इतनी प्यारी।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
कभी खिलोने देखकर खुश होते है,
अब खिलोने से दूर भागते है,
तब बचपन सवारते थे,
अब जवानी के बहाने है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ की दुआ शायरी
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
वक़्त बदलता है, लोग बदलते है,
मौसम बदलते है, हालत बदलते है,
मगर खुदा और माँ बाप कभी नहीं बदलते।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप के लिए क्या कहूं मैं।
उन्ही की लिखावट हूँ में।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
फूल में जिस तरह खुशबु अच्छी लगती है,
मुझको भी मेरी माँ अच्छी लगती है,
अल्लाह सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओ में मुझे यह दुनिया सबसे अच्छी लगती है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
सच्ची मोहब्बत निस्वार्थ होती है,
और वो सिर्फ हमारे माँ बाप की होती है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप पर अनमोल वचन
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
जिनके नाज़ और नखरे कभी माँ बाप, उठाया करते है,
कुछ नासमझ नादान उन्हें ही बेसहारे छोड़ जाया करते है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप पर अनमोल वचन
बेसहारा क्या होता है ये उस माँ से पूछिए जिनका,
सहारा होते हुए अनाथ आश्रम में रह रही हो।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
फलक पर बिठाया उसे बड़े नाज़ से,
उसने अदब से कहा रिश्ता नहीं हमारा आज से।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
यूँ ही नहीं झुक जाती कमर माँ बाप की,
बोझ तुम्हारी ख्वाहिशो का उठाया है,
अब बरी तुम्हारी है,
जो तुम्हे देखकर उनकी आँखों ने सजाया हैं।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
बेटा हो या बेटी माँ बाप की जान होती है,
कोई भी गुनाह हो जाये,
इस दरबार में सब गुनाह माफ़ होते है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप की सेवा शायरी
बेटियों के पैदा होने पर तो पाता नहीं,
पर बेटियों को गलत घर मिलने पर,
जरूर दुखी होते है,
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है,
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कोई ना कोई कीमत चुकानी पड़ती है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
दुनिया को तू प्यार के पाठ पड़ता है,
और जिस माँ से सीखा है, उसकी माँ को रुलाता है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
प्यार ढूंढ़ता है तू जहांन में,
वो तो तेरी सोहबत में है।
कभी वक़्त बिता तू अपने माँ बाप के साथ,
तू घर में नहीं जन्नत में है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप पर स्टेटस
ज़िन्दगी की जंग डिग्रियों से नहीं,
बल्कि माँ बाप की दुआओ से जीती जाती है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप उम्र से नहीं फिक्र से बूढ़े होते है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
तेरी ज़िन्दगी के दिये में वो होंसलो का तेल नहीं है,
तेरी शख्सियत में बुलंदी है पर बेमेल नहीं है,
जिस तरह माँ बाप ने तुझे पाल लिया अपना पेट काट कर,
उसका 10 % भी अदा कर पाना बच्चो का खेल नहीं है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
2 line shayari on mothers Day
दुआओ में बड़ी ताकत होती है,
अक्सर माँ बाप की दुआए मुकम्मल होती देखी है मेने।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
पढाई की फीस देते देते जिस बाप की ज़मीन बिक गई।
वो नवाबजादा पार्टी के लिए पैसे मांगता है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
दुनिया सिर्फ हालत पूछती है,
फिक्र सिर्फ माँ बाप करते है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
maa par status
हमारे माँ बाप हमें बचपन में शहज़ादों की तरह पालते है,
लिहाज़ा हमारा भी वक़्त बनता है
उनके भुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहो की तरह रखे।।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
Maa Papa Shayari In Hindi
लाख मजबूरी हो अपने माँ बाप का साथ कभी मत छोड़ना,
अगर धरती में स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ बाप का कभी दिल मत तोडना।।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
प्यार बुरा नहीं है, पर माँ बाप से ज़्यादा ज़रूरी भी नहीं है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप अल्लाह का दिया वो अज़ीम तोहफा है,
जो एक बार चला गया तो फिर दोबारा नहीं मिलता।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ के ऊपर शायरी और सुविचार
किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा,
क़ुबूल उसका हुआ जिस ने माँ बाप अपने पास रखा।’
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
Promise करना है तो उस माँ बाप से कर,
जो तेरी कामयाबी की राह देख रहा है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
मुझे चोंट लगे तो दर्द उन्हें होता है,
कोई बताये मुझे की माँ बाप का क़र्ज़ कैसे अदा होता है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ बाप के सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारी गुनाहो का खाता,
माँ बाप की सेवा जमानत बनेगी।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
2 line shayari on Fathers Day
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
जैसे जैसे ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
यह एहसास होता जा रहा है की,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
छोटी सी बात है,
माँ बाप के बिना अपनी क्या औकात है।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
पिता का साया और माँ के आँचल से ज्यादा,
इस दुनिया में मेहफ़ूज़ कोई जगह नहीं।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
दुनिया के हर रिश्ते में मिलावट देखी,
बस एक माँ बाप के ही प्यार में सुकून भरी मुस्कराहट देखी।
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माता पिता के लिए दो शब्द
༻༻༻⋇⋆✦⋆⋇༺༺༺
माँ बाप पर अनमोल वचन in english, माँ पापा के लिए शायरी 1 line, माँ पापा के लिए शायरी फोटो ,प्यार शायरी, सुविचार, आशीर्वाद, अनमोल वचन, aaj ka shubh vichar hindi mein, aaj ka suvichar, aaj ke acche vichar, acche vichar ke status, acche vichar photo, achhe suvichar, anmol vachan chanakya niti, anmol vachan in hindi, माँ बाप की दुआ शायरी, माँ बाप की दुआ शायरी, माँ बाप की दुआ शायरी,
माँ बाप की दुआ शायरी, माँ बाप की दुआ शायरी, माँ बाप की दुआ शायरी, माँ बाप की दुआ शायरी, anmol vachan in hindi book pdf, anmol vachan in hindi for life image, bahut acche suvichar, bible suvichar, chanakya anmol vachan, chanakya niti anmol vachan, माँ बाप की दुआ शायरी
chanakya niti ke anmol vachan, chanakya niti ke anmol vichar, dailyhunt suvichar, dhamakedar suvichar, download hindi suvichar, gf ke liye shayari love, gita anmol vachan, google suvichar, isa masih ke anmol vachan, jivan ke anmol vachan, ka shubh vichar, love ke liye shayari in hindi,
यह भी पढ़िए :-
- अल्लाह की तारीफ शायरी
- माँ बाप की दुआ शायरी
- बहन के लिए दुआ शायरी
- पिता के लिए शायरी (Papa ke liye shayari in english)
- इंसान की पहचान शायरी
- बहुत सच्चा प्यार करने वाली शायरी
- Shayari On Husband Wife Relation In English