पॉजिटिव शायरी पॉजिटिव स्टेटस :- हेलो दोस्तों आज की यह पोस्ट में हम बात करने वाले है दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी के बारे में जिसमे हम आपको पॉजिटिव शायरी देने वाले है। इस पोस्ट में आप ऐसी-ऐसी पॉजिटिव हिंदी शायरी देने वाले है।
आप के अंदर कुछ कर गुजरने की एक उमंग पैदा हो जायगी, दोस्तों अगर आप अपनी ज़िन्दगी में सक्सेस होना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने आप को पोसिटिव रखना होगा, यानी के आप के दिमाग में आने वाले हर वो विचार जिससे आप को यह लगने लगे की आप जो भी करने की कोशिश कर रहे है। उसमे आप सफल नहीं हो पायंगे,
या फिर अंदर से आने वाली हर नेगेटिव आवाज जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने में बाधा डाले उसे हर विचार को अपने अंदर से बहार निकल फेकना है।
और आप अपने अंदर एक पॉजिटिव सोच को बढ़ावा देना है की में यह कर सकता हूँ। मैं यह काम जरूर कर के रहूँगा और किसी भी हाल में हार नहीं मानूंगा। तब तो आप के लिए हमारी पॉजिटिव शायरी और पॉजिटिव स्टेटस काम आयंगे अन्यथा आप भी दूसरे लोगो के जैसे ही इसे पढ़ कर शेयर कर के रह जाओगे।
निचे दी गई शायरियां इन सभी वर्ग से सम्मिलित है :- प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी। संघर्ष शायरी इन हिंदी। जोशीली शायरी इन हिंदी। पॉजिटिव शायरी इन हिंदी। मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स। नई सोच युवा जोश शायरी। प्रेणादायक गजल। 2 लाइन्स। बेस्ट मोटिवेशनल शायरी।
तो चलिए शुरू करे हमारी शायरी की महफ़िल।
पॉजिटिव शायरी हिंदी
सफलता पाने के लिए एक बहोत खूबसूरत शब्द है,
जो हर मुश्किल आसान कर देता है, वो है,
सीखना खुद से और लोगो से भी।
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
इन ख्वाहिशो का काफिला भी कमल का है,
जहा मिल जाये मंजिल वह भी रुकता नहीं,
और अगले की तलाश में रुक जाता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ज़िन्दगी में कभी ना कभी आपका UPI Transaction फ़ैल हुआ होगा,
तो क्या आपने UPI Transaction करना बंद कर दिया।।?
तो हम किसी भी कार्य में असफल होने के बाद, ये क्यों मान लेते है की
में इसमें असफल हो जाऊंगा।
संघर्ष शायरी इन हिंदी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
घूमने फिरने दो भ्रमांड में
तारो की तरह टिमटिमाने के लिए।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
बहाव के साथ बहना भी एक
तरह की बगावत है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
जो लोग अपने जीवन में एक राह पर नहीं रहते,
वो लोग Follow Un-follow का गेम खेलते है।
पॉजिटिव शायरी पॉजिटिव स्टेटस
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
वक़्त तो मार करता है,
अपने भी मार करते है,
दर्द तब ज्यादा होता है,
जब इखट्टे वॉर करते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
यह ऐसी है वह वैसी है,
ऐसा कहने वालो ने कभी अपने अंदर झांक कर देखा,
क्या के उनकी सोच किसी है।
पॉजिटिव शायरी इन हिंदी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
कोशिश के थपेड़े बहुत वज्र होते है,
नाकामयाबी के पहाड़ भी उखड जाया करते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
सफलता ही दुनिया से परिचय करवाती है,
वरना एक नाम के तो हजारो होते है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
यह जरुरी नहीं के पहली कोशिश में ही सफलता मिल जाये,
लेकिन हर सफलता के पीछे आपकी कोशिश हो होती है।
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
अंदाज़ थोड़ा है अलग,
हर रोज़ थोड़ा पी के सोता हूँ,
कही मार न जाऊ कल
बस यही सोचकर में आज को आज में जीता हूँ।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
कही पहुंचने के लिए कही से निकलना
बहुत जरुरी होता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
ज़िन्दगी में कई दोस्त बनाना आम बात है,
लेकिन एक ही दोस्त से, ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना ख़ास बात है।
नई सोच युवा जोश शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
सोच लेती हूँ जब माँ बाप के किरदार को तो,
दर-ए-मेहनत खुद ब खुद बढ़ जाती है।?
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
समय की घडी इतनी आगे निकल चुकी है की,
जहा सच और झुठ दोनों को तोला जाता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
जो भी करना है आप को ही करना है,
लोग साथ भी तभी देते है, जब आप खुद कुछ हो।
प्रेणादायक गजल
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
भय कोई भगवन नहीं है, यह एक बीमारी है,
जो कई लोगो के जीवन के लोगो को प्रभावित करती है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
हर अच्छे दिन की शुरुआत,
एक बुरे दिन के बाद होती है,
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
घर में आग उसी ने लगाई,
जिसे हमने अपनी हर एक बात बताई।
2 लाइन्स शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी
करले मेहनत तू आज,
यकीं मान काम आएगी,
कठिन परिश्रम को चुम कर,
तुझे शिखर तक ले जायगी।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
कोई तारीफ करे या निंदा,
फायदा हमारा ही होता है,
क्योकि तारीफ प्रेणा देती है,
निंदा सावधान होने का अवसर।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
के कुछ सपनो ने ऐसी नींद उड़ाई,
की जब तक वह पुरे न हुए,
तब तक बिलकुल नींद नहीं आई,
वो तो हिम्मत थी की नहीं कर पाए बेवफाई,
नहीं तो वक़्त ने भी सबकी सच्चाई दिखाई।
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
किस्मत पर रहोगे तो कुछ नहीं कर पाओगे।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
कुछ अजनबी जब अपने बन जाते है,
और वही फिर अजनबी कब दूर चले जाते है, पता ही नहीं चलता।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
मशहूर होने के लिए इंसान को ऐब डालने पड़ते है,
चाहे वो अच्छे हो या बुरे, वो उस इंसान को चुनना पड़ता है,
जिसको मशहूर होना है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
बरसातों से मुलाकात यू ही नहीं होती,
धरती को धुप में जलना पड़ता है,
शोहरत के शिखर पर चढ़ने के लिए,
कई बार घुटनो के बल भी चलना पड़ता है।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
मुस्कान को तभी रोको जब किसी को चोंट पहुंचा रही हो,
वार्ना हमेशा खुश रहो और मुस्कुराते रहो।
⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पॉजिटिव शायरी और पॉजिटिव स्टेटस जो हमने आपको हमारी मात्र भाषा हिंदी में लिखी है। आप को हमारी शायरी किसी लगी हमें जरूर से कमेंट सेक्शन में बताये। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।
हमने हमारी वेबसाइट Rahat Indori Shayari.Com पर और भी पोस्ट पब्लिश कर राखी है। आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े :-
- Motivational Quotes In Hindi For Students
- Asafalta Par Shayari
- बेस्ट कम्पीटशन शायरी इन हिंदी
- कामयाबी पर शेर और शायरी
- ज़िन्दगी में संघर्ष शायरी इन हिंदी
- सेल्फ मोटिवेशन मोटिवेशनल शायरी