दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको सच्चा प्यार क्या होता है शायरी के बारे में बताने वाले है, इसमें हम आपको सच्चे प्यार से जुडी बहोत ही नई यूनिक और हिंदी शायरी देने वाले है। दोस्तों इस दुनिया में बहोत काम लोग ऐसे होते है जिनको उनका मन पसंद का प्यार मिलता है।
अगर आपको अपना सच्चा प्यार मिल गया तो उसकी कदर करो और उसे हमेशा स्पेशल पर्सन की तरह ट्रीट करो। आज हम सच्चा प्यार किसे कहते है इसके बारे में शायरी लिखने वाले है। और उन शायरियों पर आपके लिए कुछ इमेजेज भी ऐड करने वाले है। ख़ास तोर पर लड़को के लिए।
इस पोस्ट में हम रूठे हुए सच्चे प्यार को मानाने के लिए शायरी देने वाले है। और कुछ इमेजेज भी देने वाले है जिसे आप अपने Special Persion को भी सेंड कर सकते हो।
इस हिंदी शायरी वाली पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स को ऐड किया है :- Sacha Pyar kya Hota hai Shayari in Hindi – सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में – pyar kya hota hai poetry – pyar kya hota hai quotes – सच्चा प्यार करने वाली शायरी download – sacha pyar shayari 2 lines.
निचे दी गई सभी हिंदी शायरियो को आप अगर HD Quality में डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे दिए गए Download वाले Button पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हो
[maxbutton id=”1″ url=”https://hindishayaries.com/wp-content/uploads/2021/04/saccha-pyar-kya-hota-hai.zip” ]
Sacha Pyar kya Hota hai Shayari in Hindi
बेवफाओ के मोहल्ले में आशिक़ ने मारी एंट्री,
दिखावे के माहौल में सच्चे प्यार ने दस्तक दी।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
हाँ बेशक हज़ार दिलों में एक सच्चा दिल होता है,
लेकिन उस दिल की तलाश में हमारा दिल चकनाचूर हो जाता है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
प्यार मेरा सच्चा है तभी तो इंतज़ार है,
वरना आज कल तो एक के बाद दूसरा तैयार है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
हमने तो उन्हें ही अपना सच्चा प्यार मान लिया है,
हर सजदे में उस खुदा से बस उन्हें ही मांग लिया है,
कुछ भी करके उन्हें ही अपना बनाना है, इस बात को ठान लिया है,
हमने तो उनकी इज़ाज़त के बगैर ही उन्हें अपना सब कुछ मान लिया है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
एक बात बोलू….?
हस्ते हुए जो रोया होगा,
उसने अपनी ज़िन्दगी में बहोत कुछ खोया होगा।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
मेरी ख़ुशी का हिसाब कैसे हो…?
अगर वो पूछ ले अरे यार कैसे हो।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
Sacha Pyar kya Hota hai Shayari in Hindi
बहोत ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहोत ख़ास हो तुम।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
खुशनसीब हु के मेरी ज़िन्दगी में एक शख्स ऐसा भी है,
जिसे कदर है मेरी।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
सच्चा प्यार तो वो है जो रूह से हो जाये,
जिस्म पे मरने वाले तो लाखो मिल जायँगे।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
उनकी यादो के सहारे हम जिए जा रहे है,
उन्हें क्या पता हम कितने गम पिए जा रहे है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता,
ना वक़्त के साथ ना हालत के साथ।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में
प्यार किसी की सूरत देखकर नहीं होता,
प्यार किसी की शोरत देखकर भी नहीं होता,
मेरी नज़र में प्यार का जरिया सिर्फ एक है,
फिक्र उन्हें एक दूजे की एक से भड़कर एक है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
अब तुमसे मोहब्बत है मुझे हाँ,
तेरे लिए हर फिक्र है मुझे,
कभी सोचा नहीं था मेने,
रब ने भेजा तुम्हे सिर्फ यही जताने,
“” मैं भी हूँ हक़दार इश्क़ का फिर क्यों ये बेवजह आंसू बहाने “”
•• ━━━━••●•• ━━━━••
ज़िन्दगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
ज़िन्दगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
जो है पास आपके उसको संभल कर रखना,
क्योकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नहीं मिलता।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
pyar kya hota hai poetry
प्यारी सी नींद प्यारे से ख्वाब,
रब ने दिया जो है मेरे हातों में तेरा हाथ।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
एक प्यार मिला है मुझे वो भी सच्चा,
और लोग कहते है प्यार नहीं होता अच्छा।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
तुम और वक़्त दोनों बदल गए,
बस एक मेरा प्यार है जो बदलना नहीं चाहता।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
pyar kya hota hai quotes
यह फलसफा है मुझे मेरी मोहब्बत का,
उन रंगीन नज़रो में क्या रखा है,
तुम इकलौते चाँद हो मेरे आसमान के,
बाकि उन सितारों में क्या रखा है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
उतना मशहूर तो मैं भी ना था,
जितना तुमने मेरा नाम कर दिया,
और इतना बुरा भी ना था जो,
तुमने सरे आम बदनाम कर दिया।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
मेरी जान में ही तो तेरी जान बस्ती है,
एक तू ही तो है जो मेरा ध्यान रखती है,
मेरे हर दुःख और अकेलेपन में तूने मेरा साथ दिया,
मैं न समझ हु समझते हुए भी तू मुझे अपना समझती है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
सच्चा प्यार वो है जो
आधार कार्ड की फोटो देखर भी ना बदले।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
sacha pyar shayari 2 lines
दिल धड़कने लगता है ख्यालो से ही,
पता नहीं मुलाकात का आलम क्या होगा।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
सच्चा प्यार तो मेरा मोबाइल अपने चार्जर से करता है,
1 दिन भी मिले बगैर नहीं रह सकता।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
जहाँ प्यार होता है,
वह शिकायते नहीं होती,
प्यार में कोई रिवायत नहीं होती,
कुछ इस तरह ही एक दूसरे से मोहब्बत है,
साथ नहीं लेकिन प्यार भरपूर है।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
मैं मानता हु की तू अभी नासमझ है,
लेकिन एक न एक दिन तुझे समझ तो होगी,
तुम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाओगी,
की जब तुम किसी अजनबी इंसान की बाँहों में होगी।
•• ━━━━••●•• ━━━━••
यह भी पड़े :-
- बहोत सच्चा प्यार करने वाली शायरी
- EID पर शायरी
- दुश्मन को जलाने वाली शायरी
- बॉयफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
- True Love Sweet Couple Tareef Pic With Images
- Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend