मजेदार कॉमेडी शायरी | कॉमेडी शायरी | हसी मज़ाक शायरी | मजेदार कॉमेडी शायरी | कॉमेडी शायरी चाहिए | कॉमेडी शायरी हिंदी में | कॉमेडी वाली शायरी | शायरी कॉमेडी | एंकरिंग कॉमेडी शायरी | एक्स एक्स कॉमेडी शायरी | हिंदी कॉमेडी शायरी | मारवाड़ी कॉमेडी शायरी
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार कॉमेडी शायरी लेकर आये है, जो आपको बहुत ही पसंद आएगी आप चाहे तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। और चाहे तो अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में भी लगा सकते है।
मजेदार कॉमेडी शायरी हिंदी में
निब्बा निब्बी शायरी यहाँ नहीं मिलेगी,
जो मिलेगी कहीं नहीं वो यहीं मिलेगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
दोस्तों के बिच, ज़िक्र जो तेरा हुआ, यूँही नादानी में,
भाई अपना धीरे से बोलै, ” गई भैंस पानी में !!! “
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
ऊपर वाले को याद करो,
क्योकि गर ऊपर वाले ने याद कर लिया,
तो बिना Dj वाले बाबू के बज जायगा गाना।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कॉमेडी शायरी
तुम को तुम ही से चुरा लू!!!
तुझे तेरे ही घर से भगा लू !!
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
प्यार करोगे तो परेशान रहोगे,
शादी करोगे तो उदास रहोगे,
लव करोगे तो देवदास बनोगे,
और हमसे दोस्ती करोगे तो बिंदास रहोगे।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
इश्क़ की गलियों में मैं भी कमल करता हूँ,
सिर्फ तुम्हारा हूँ यह लिख कर send to all करता हूँ,
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अर्ज़ किया है,
नेन से नेन लड़ कर चार हो गए,
काश हम को भी इश्क़ का बुखार हो जाये।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हसी मज़ाक शायरी
इंतज़ार में बैठे है टिकटिकी लगाए,
जाने पूरी ये कब ख्वाहिश होगी,
अब और इंतज़ार नहीं होता,
हाल हुआ बेहाल जाने ये बारिश कब होगी।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
हमारी निगाहो से बच कर वो कहा जायँगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
अरे लड़कियों ने मुझे ज़िन्दगी भर गम दिया,
जितनी आज तक अपना नंबर दिया, सब का सब बंद दिया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
इतना कमज़ोर हुआ हूँ में तेरी जुदाई से !!
इतना कमज़ोर हुआ हूँ मैं तेरी जुदाई से !!
की अब तो मच्छर भी खींच के ले जाता है चारपाई से।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
मजेदार कॉमेडी शायरी
यारो मेरे मरने के बाद आंसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आये तो ऊपर ही चले आना।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
बैठकर मेहबूबा की बाँहों में ऐसा जोश आया,
बैठकर मेहबूबा की बाँहों में ऐसा जोश आया,
वाह वाह !! वाह वाह !! वाह वाह !!
फिर, फिर क्या हुआ ,
बीवी ने देख लिया और I.C.U में होश आया।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
चलो तो प्यार में कुछ तो बन गए,
तुम्हारे शोहर ना बन सके तो, शायर ही बन गए।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
नहीं ज़रूरत चाँद तारों की,
नहीं ज़रूरत चाँद तारों की,
बस आपके जैसा एक दोस्त चाहिए जो वाट लगा दे हज़ारों की।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कॉमेडी शायरी चाहिए
ना मांगू मैगी ना मांगू पास्ता,
कोई चाय ही पीला दो यार तुम्हे तुम्हारी सेटिंग का वास्ता।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
आज का ज्ञान,
आज कल जो लोग इश्क़ में दिल लगा रहे है,
वही लोग ज़्यादा सर दर्द की दवा खा रहे है।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•
कल करेगी सो आज कर, आज करे सो अब, सबकी GF बन गई,
मेरी बनेगी कब।
•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•