प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी | Pyar Me Dard Bhari Shayari In Hindi

प्यार में दर्द भरी शायरी

pyar me dard bhari shayari in Hindi :- झूठे है वो लोग जो कहते है की प्यार बड़ा ही हसीन होता है । इस दुनिया में प्यार सिर्फ माँ का ही सच्चा होता है।  बाकि दुनिया सिर्फ अपने मतलब से प्यार करती है और मतलब पूरा हो जाने पर आपको छोड़ कर चली जाती है। ऐसे में उस इंसान को बड़ा ही दर्द होता है जिसके साथ यह खेल खेला जाता है।

प्यार का दर्द मुझसे बेहतर आप लोग क्या ही जानते होंगे क्यूंकि मेने तो इस दर्द को 1 साल सहा है। मुझे पता है की रातो की नींद, दिन में काम में मन ना लगना, पूरा दिमाग डिस्टर्ब हो जाता है। किसी से भी बात करने का मन नहीं करता है । न ही इंसान ठीक से खाना खा पता है और ना ही ठीक से किसी पर ध्यान दे पता है।

आज की यह पोस्ट में हम आपको प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी में देने वाले है। जो की शायद आप की फीलिंग्स को दूसरे लोगो तक पहुंचने में मदद करेगी। आप चाहे तो इन शायरियों को अपने Social Media Accounts में शेयर कर सकते है।

pyar me dard bhari shayari in Hindi, प्यार में दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, प्यार वाली गम भरी शायरी, शायरी दर्द भरी प्यार भरी, दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी, pyar ka dard shayari, प्यार भरी शायरियां, pyar dard shayari, प्यार की दर्द भरी शायरी, प्यार की दर्द भरी कविता,

Pyar Me Dard Bhari Shayari In Hindi

कोई खुशियों की चाह में रोया !
कोई दुखो की पनाह में रोया !!
अजीब सिलसिला है ज़िन्दगी का !
कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई,
भरोसा कर के रोया।

━━━ ••●•• ━━━

Pyar Me Dard Bhari Shayari In Hindi

मर्ज़ बस इतना सा निकला की तुम बेवफा निकले,
दर्द बस इतना सा निकला की हम तनहा निकले।

━━━ ••●•• ━━━

ख्वाहिश हो कभी तो पुकारना मुझे,
मेने पलट कर देख लिया तो नाम बदल देना।

━━━ ••●•• ━━━


प्यार में दर्द भरी शायरी

कई ऐसे राज़ छुपे है इस दिल में,
जिन्हे दिल किसी से कहने के लिए राज़ी ही नहीं होता।

━━━ ••●•• ━━━

प्यार में दर्द भरी शायरी

फिर एक शरारत मेरे साथ हो रही है,
शक की बात लगाकर वफ़ा की बात हो रही है।

━━━ ••●•• ━━━

मेरे अल्फ़ाज़ पढ़कर वो ऐसे खामोश हुआ,
लगता है जैसे मेरी मोत की खबर से अभी वाकिफ हुआ।

━━━ ••●•• ━━━


प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

उसके बताये रस्ते पर अनजान बनकर बैठ गयी,
बेवफा था जो कम्बख्त, उसी के सामने में वफ़ा की
किताब खोलकर बैठ गई।

━━━ ••●•• ━━━

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

पनअपने लगा था एक अनजाना सा रिश्ता,
अचानक संस्कारो की हवा चली और सब बिखर गया।

━━━ ••●•• ━━━

पलके भीग जाया करती है मोहब्बत में,
दर्द आँखों से जाहिर होता है,
कलम भी रोती है लिखते लिखते,
जब लिखने वाला शायर होता है।

━━━ ••●•• ━━━


प्यार वाली गम भरी शायरी

भरी थी जेब जब गैर भी रोक रोक कर हाल पूछा करते थे,
जो उजड़ गया पेसो का महल, तो अपने भी अब मोत की
तरीक पूछते है।

━━━ ••●•• ━━━

प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी

मेरे पागल पन का मज़ाक उड़ाते हो,
लगता है मोहब्बत की गलियों से गुज़रे नहीं ।।

━━━ ••●•• ━━━

खुदको खुद से खफा लिख रही हूँ,
हाँ बेवफा में वफ़ा तेरे नाम लिख रही हूँ,

━━━ ••●•• ━━━


शायरी दर्द भरी प्यार भरी

नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर,
सब बेवफा है मेरी इस किताब पर।

━━━ ••●•• ━━━

मुझे समझाया तो बहुतो ने,
पर कम्बख्त कोई समझ नहीं पाया।

━━━ ••●•• ━━━

सांसो को छलनी, जिगर को पार करती है,
ख़ामोशी भी बड़े सलीके से वार करती है।

━━━ ••●•• ━━━


pyar ka dard shayari

pyar ka dard shayari

कोई ज़मी बची है क्या जज़्बातो की,
ख्वाहिशे बेताब है महल बनाने की।

━━━ ••●•• ━━━

ज़िन्दगी का कुछ यूँ फ़साना है,
शिकवा है जो तुझसे बताना है,
मुझे शौक नहीं तुझसे दूर जाने का,
क्या करे किस्मत में ही जुड़ा हो जाना है।

━━━ ••●•• ━━━

pyar bhari dard bhari shayari, दर्द भरी शायरी प्यार की, pyar dard bhari shayari, प्यार दर्द भरी शायरी, प्यार का दर्द शायरी, प्यार भरी दर्द भरी शायरी, प्यार मे दर्द भरी शायरी, दर्द भरी प्यार की शायरी,

घाव गहरा है, दर्द हल्का है,
साँस भरी है, और जीने की रस्म जारी है

━━━ ••●•• ━━━


प्यार की दर्द भरी शायरी

ए ज़िन्दगी जितना दुखी करना है कर ले,
पर मौत बड़ी कमाल की होने चाहिए।

━━━ ••●•• ━━━

पत्थर बिछे है राह में पत्थर धकेलता आ रहा हु मैं,
दर्द में ही रही यह ज़िन्दगी सदमे झेलता आ रहा हू मैं।

━━━ ••●•• ━━━

एक दिन में तुम्हे बहुत याद आउंगी,
याद रखना, जिस दिन में तुम्हे तो क्या,
यह दुनिया ही छोड़ कर चली जाउंगी।

━━━ ••●•• ━━━

आँखे भी नम हो जाती है,
कभी उसकी बाते सोचकर,
जिन आँखों पर सपना सजाया था,
उन सपनो को आंसुओ से ही मिटा दिया।

━━━ ••●•• ━━━


pyar bhari dard bhari shayari

अब हिचकिया भी मुझे कहती है की,
पानी पी लो कोई तुम्हे याद नहीं कर रहा।

━━━ ••●•• ━━━

मौत से कहना की अब हमारी ज़िन्दगी की इतनी सिफारिश ना किया करे,
वो लोग ही बिछड़ गए ग़ालिब,
जिनके लिए हम जिया करते थे।

━━━ ••●•• ━━━

हमारी चाहत तुम्हारे लिए,
इन आंसुओ के साथ बह गई।

━━━ ••●•• ━━━

जो सफर की शुरुआत करते है,
वो ही मंजिल को पार करते है,
एक बार चलने का हौसला रखो,
मुसाफिर का तो रस्ते भी इंतज़ार करते है।

━━━ ••●•• ━━━


दर्द भरी प्यार की शायरी

कभी सोचा नहीं था की उनकी कामयाबी हमारी
दूरियों का कारन बनेगी।

━━━ ••●•• ━━━

जो जख्म दीखते नहीं है,
वो दुखते बहुत है।

━━━ ••●•• ━━━

जितना सुकून मुझे तेरे पास रहने में मिलता था,
उससे कई ज़्यादा मुझे दर्द मिला।

━━━ ••●•• ━━━


प्यार की गम भरी शायरी

जितना ज़्यादा दर्द लिखते है उतना ज़्यादा नाम होता है,
कमाल है हम शायरों का भी कितना अजीब काम होता है।

━━━ ••●•• ━━━

कैसे करे इंतज़ार तेरे लोट आने का ,
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ तेरे चले जाने का।

━━━ ••●•• ━━━

वो जो कहते थे अब कुछ न बोलो तमाशा होगा,
मेने भी चुप रहकर बाजी ही पलट दी।

━━━ ••●•• ━━━

मेरी ख़ुशी नहीं आती, दर्द ए तन्हाई आती है,
मेरी सांस बाद में आती है, पहले तेरी याद आती है।

━━━ ••●•• ━━━

प्यार की गम भरी शायरी, प्यार में दुख भरी शायरी, दर्द प्यार भरी शायरी, dard pyar bhari shayari, प्यार की शायरी दर्द भरी, पयार मे दर्द भरी शायरी, प्यार की दुख भरी शायरी, प्यार और दर्द भरी शायरी, प्रेम भरी शायरियां, dard bhara pyar shayari, pyar mohabbat dard bhari shayari, प्यार दर्द शायरी, बहुत प्यार भरी शायरी

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की हिंदी शायरी तो आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर से शेयर कीजिये।

यह भी पड़े :-

  1. दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
  2. Broken Heart Captions Or Images In Hindi 
  3. Best Shayari Of Rahat Indori Sahab
  4. Matlabi Duniya Shayari
  5. दूर जाने की शायरी 
  6. अपनों से बिछड़ने की शायरी 
  7. बेवफा शायरी इन हिंदी