Painful alone sad shayari in hindi | GF & BF

Painful alone sad shayari in hindi

painful shayari in hindi, pain shayari in urdu, hurting shayari, painful alone sad shayari in hindi, painful love shayari, painful shayari

[web_stories_embed url=”https://hindishayaries.com/web-stories/sad-shayari-in-hindi/” title=”Sad Shayari In Hindi” poster=”https://hindishayaries.com/wp-content/uploads/2022/04/sad-shayari-640×853.png” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

लोग अपनी किस्मत पर इतराते है,
और एक हम है जो अपनी किस्मत पर शरमाते है।


तुझसे बिछड़ कर भी हम क्यों ज़िंदा है,
तुमसे इश्क़ कर के हम बहुत शर्मिंदा है।


तुम तरकीब निकलती रहो रूठ जाने की,
हम तरीका ढूंढ लाये है तुम्हे भूल जाने का।


जिसमे दफ़न है कई ज़ख्मो का दर्द,
वही एक खामोश समंदर हूँ मैं।


उम्र ऐ तमाम गुज़ार दी अपनी सिर्फ तेरी ही तलब में,
तेरा यूँ बे वक़्त रूठ जाने से खुद गम-ऐ-अजाब बन गया हूँ।


बस आँखों की नमी से वो मेरी बात समझ ले,
चाहने वाले कोई बात ज़बानी नहीं करते।


अगर तुम्हे ख़ुशी मिलती है हमसे जुदा होकर के,
तो खुदा से दुआ है की तुम्हे हमारी मोत की खबर जल्दी मिले।


मैंने हर उस शख्स को झूठा कहा था,
जो सच बोल रहा था तुम्हारे बारे में।


अपनी अच्छाई पर में क्या गुरुर करूँ, 
किसी की कहानी में शायद में भी गलत हूँ। 


धूल भरी आँखों में थोड़ी सी गर्द और सही,
जहाँ इतने दर्द सही ज़िन्दगी में, वह एक और सही।


हमें इस कदर तनहा कर दिया की,
यादों में भी उनकी गेरो की दस्तख होती है।


कुछ लोग जो एक रोज़ बिछड़ जाते है,
वो हज़ारो के आने से मिलते नहीं।


आप जिस पर आँख बंद कर के भरोसा करते है,
अक्सर वही आप की आँखे खोल जाता है।


ख़ुशी हमारी है इसपर पहरे नहीं चलेंगे,
अपना रास्ता बदल ले साहब, हम सितम नहीं सहेंगे।


मेरा बुरा वक़्त थोड़ा लम्बा चलेगा,
जिसको जाना है वो चला जाये ।


ना बात कर रहा है ना कुछ बता रहा है,
ना जाने क्या छुपा रहा है।


दर्द दिल को हुआ है।
और कसूर इन आँखों का है।


सुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत क़र्ज़ में ली थी जिससे।


सहने वाला जानता है की वो किस दर्द में है,
देखने वाले तो सिर्फ उसकी झूठी हसी देखते है।


तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा,
अश्क आँखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा,
अपनी देहलीज़ पर पड़ा रहने दे मुझे,
जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा।


मुस्कराहट दिखी पर नमी ना दिखी,
दिल dukhaano वालो कभी अपनी कमी ना दिखी ।


दुःख इस बात का नहीं है की तुम मेरे नहीं थे ,
दुःख तो इस बात का है की तुम मरे होकर भी मेरे नहीं थे।


प्यार दे दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी।


हमसफ़र हँसाने वाला चाहिए,
रुला तो ज़िन्दगी भी रही है।


रोये हो जिस रात,
मजाल है हम सोये हो उस रात।


फिक्र मत कर तेरी ज़िन्दगी से ऐसे चले जायँगे,
जैसे हवाएं तुझे छू कर गुज़ार जाती है।


ऐसा शदीद दर्द था उस अलविदा में,
काटी जो उसने कॉल, तो दिल काट के रह गया।


क्या बताऊँ केसा खुद को दर बदर मेने किया,
उम्र भर किस किस के हिस्से का सफर मेने किया।


ज़िन्दगी मेरी अब तेरे हाथ में है,
चाहे तो सवार दो, चाहे तो बिगड़ दो।


आँखों में आसूं तो नहीं, पर दिल से रोया हूँ मैं,
उन्हें खुद से तो नहीं, पर शायद खुद को खुद से खोया हूँ मैं।


हर बात समझाना मुमकिन नहीं,
हर ज़ख्म दिखाना मुमकिन नहीं,
मुझे शराफत की तालीम मिली है,
तुझे आइना दिखाना मुमकिन नहीं।


जिस रिश्ते में आंसुओ को कोई मोल नहीं,
वह झूठी मुस्कान को अपना साथी बना लो।


उफ़ हमारे बिना भी दिल लगने लगा है उनका,
हमारी कमी किसी और ने पूरी कर दी होगी।


आंसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का ज़रूर होजाता है।


बार बार कहते है की हम मर जायँगे,
मर कर भी सुकून ना मिले तो फिर किधर जायँगे।


कानो में अब उसकी आवाज़ की धुन सुनाई देती है,
मैं जब भी सोता हूँ तो बस वही सुनाई देती है,
और चोट लगी है कुछ ऐसी मेरे दिल में,
मुझे अब मेरे दिल की चींख सुनाई देती है।


जो हैरान है मेरे जख्मो पर,
उनको कह दो, जो आंसू ज़मीन पर नहीं गिरते,
वो दिल चीयर देते है।


कुछ ज़ख्म ऐसे गहरे होते है
की आँखे भर आये तो, सांस भी नहीं आती।


सच बताना, दर्द बता कर सीने में,
तकलीफ होती है ना जीने में।


यह भी पड़े –