utsah badhane wali shayari in hindi for free | 2line उत्साह बढ़ाने वाली शायरी | उत्साह वर्धक हिंदी शायरी | हौसला

utsah badhane wali shayari in hindi for free | 2line उत्साह बढ़ाने वाली शायरी | उत्साह वर्धक हिंदी शायरी | हौसला | उत्साह बढ़ाने वाली शायरी: इस पोस्ट में हम आपको कुछ उत्साह बढ़ाने वाली शायरी देने वाले है । दोस्तों जीवन में बहुत बार उतार चढ़ाव आते हे लेकिन इन उतार चढ़ाव में हमें होसलो होंसलो को हमेशा बुलंद रखना होगा सिर्फ उत्साह बढ़ाने से ही ज़िन्दगी में कामयाबी नहीं मिल जाती उसके लिए हमें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है।

और मेहनत के साथ साथ आप अगर अपना उत्साह बढ़ाना चाहते है तो फिर आप बिलकुल सही कर रहे है, लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है की हम किसी करए करने में फ़ैल हो जाते है तो जब भी हमें हमारे मन को motivate रखना पड़ता है। इसी लिए आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ ख़ास और चुनिंदा उत्साह बढ़ाने वाली शायरी लिखी है ।

हम आशा करते हे की आप को यह शायरियां जरूर पसंद आएगी। अगर आपको हमारी लिखी हुई शायरियां पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे ।

बेहतरीन हौसला पर शायरी, हौसला बढ़ाने वाली शायरी, हौसले बुलंद शायरी, हौसला अफजाई शायरी, Hosla Shayari in Hindi, हौसला बढ़ाने वाली शायरी, प्रेरणादायक शायरी, इमेज एवं सुविचार, Motivational Shayari in Hindi, हौसले की शायरी, हौसला देने वाली शायरी, Hausla Shayari SMS, Hosla Afzai Shayari in Hindi, हौसला भरी शायरी, हौसले पर शेर, हौसलों की उड़ान शायरी, हौसला हो बुलंद शायरी, हौसला शायरी इन हिंदी, उत्साह बढ़ाने वाली शायरी 

utsah badhane wali shayari | उत्साह बढ़ाने वाली शायरी

मन में एक उत्साह रहे
जीने की नई चाह रहे,
सब कुछ मिलता है खुदा के दर से,
बस मन में सच्ची श्रद्धा रहे ।।


तू हँस, तू मुस्कुरा, कमर कस,
और रोना बंद कर दे,
तू ज़िंदा है महसूस कर और,
ज़िन्दगी अपनी मुकम्मल कर दे ।।


कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगो को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था, की तुमसे ना हो पाएगा ।।

utsah badhane wali shayari


मिलता तो बहुत है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका ।।


Success की सबसे ख़ास बात यह है की,
वो मेहनत करने वालो पर फ़िदा हो जाती है ।।


बहुत मुश्किल होता है दिमाग
के कहने पर दिल को समझाना ।।


में धीरे धीरे चलूँगा पर चलूँगा जरूर,
सुख और दुःख को सहकर निखरुंगा जरूर ।।


बुराई भी ज़रूरी है जनाब,
अगर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाओगे ।।


आप सब कुछ तो नहीं कर सकते,
लेकिन ऐसा कर सकते है जो किसी ने किया ना हो ।।


हौसला बढ़ाने वाली शायरी

अच्छा हुआ जो हमारे दुश्मन एक हो गए,
अब मुकाबला बराबरी का होगा ।।


यूँही नहीं बदल जाते लोग ज़िन्दगी में,
कुछ ठोखर ऐसी लगती है जो सही से चलना सीखा देती है ।।


उम्मीदों के सामने नंगे पाँव खड़े थे,
दुनिया क्या कहती है क्या नहीं,
लेकिन सपने मेरे तब भी मेरी औकात से बड़े थे ।।


हिम्मत ना खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था, तेरे बस का नहीं,
उन्हें भी तो कर के दिखाना है ।।


एक दिन तो खुशियां आयंगी ही
तब तक गम के आंसू ही पी लो,
अरे अपने लिए ना सही तो
कम से कम अपनों के लिए ही जी लो।


Motivational Shayari in Hindi

विशाल समंदर हो पहचान अपनी उससे ऊँची रखना,
तूफान मंज़िल में हज़ार हो, पैरों को वृक्ष की जड़ सा मज़बूत रखना ।।


अगर ख्वाहिश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बिच बगावत लाज़मी है ।।


अभी तो चलना शुरू किया है अभी घूमना यह जहाँ बाकि है,
और तुम्हे क्या लगता है की कदम छोटे है मेरे, अरे
अभी तो मेरी उड़ान बाकि है ।।


तू क्यों सोचता है की तेरा मुकद्दर तुझसे खफा है,
अरे तू चल तो सही तू जीतने के लिए बना है ।।


कई बार लगता है की हार मान लूँ,
लेकिन बाद में याद आता है,
अभी तो मुझे बहुत से लोगो को गलत साबित करना है ।।

utsah badhane wali shayari


यूँ ही नहीं मिलती इंसान को मंज़िल सपने सजाने से,
जाना पड़ता है दूर अपने ही आशियाने से ।।


खुद को मेहनत में fry करो,
हारने के बाद एक और बार try करो,
मंज़िल आपके कदम चूमेगी,
बस अपना confidence level high करो ।।


तू कोशिश तो कर दोस्त तू जरूर जीतेगा,
बुरा है तो क्या हुआ, वक़्त ही तो है जरूर बीतेगा ।।


एक व्यक्ति को आगे भड़ने के लिए दुसरो से नहीं खुद से
लड़ने की ज़रूरत होती है ।।

utsah badhane wali shayari


तुफानो से कह दो अपना रुख मोड़ ले,
समंदर हूँ दरिया नहीं जो तेरे इशारो पे हौसला छोड़ दे ।।


ज़िन्दगी को खूबसूरत और बेकार खुद इंसान बनता है,
सब अपने देखने के नज़रिये पर है ।।


असफलता वो करंट है जो झटका देकर
आपकी सफलता का करंट जला देता है ।।


यह भी पड़े :