asafalta par shayari | Unsuccessful shayari in Hindi

असफलता शायरी

Asafalta Shayari For Motivation

असफलता और असफलता दोनों ही आदमी के हाथ में नहीं हे । हमारे हात में सिर्फ और सिर्फ मेहनत करना लिखा हे। बाकि परिणाम ऊपर वाला देता हे, इसी लिए यह लाइन बोली गई हे की मेहनत इतनी ईमानदारी से करो की ऊपर वाला भी पूछे बता तेरी रज़ा क्या हे।  आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हे असफलता पर शायरी हिंदी में, Asafalta Par Shayari Images, Unsuccessful shayari in hindi, Motivational Shayari in hindi For failure. 

 

Asafalta Shayari
Asafalta Shayari

वो लोग डरे नहीं,
मेरी असफलता का कारण उन पर नहीं थोपूंगा,
जो मेरे विफल होने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हे ।।


Unsuccessful shayari in Hindi, asafalta par shayari
Unsuccessful shayari in Hindi

असफलता के बाद हौसला रखना आसान हे,
लेकिन सफलता के बाद नम्रता रखना उतना ही कठिन हे।


Unsuccessful Shayari
Unsuccessful Shayari

सफलता सिखाती हे सभा में खड़े रहना,
असफलता सिखाती हे सफलता के लिए अड़े रहना।


Unsuccessful Shayari

Unsuccessful Quotes in hindi
Unsuccessful Quotes in hindi

असफलता जान लेती हे,
निराशा और हताशा मनुष्ये को पहले ही मार देती हे।


Motivational Quotes in Hindi On asafalta
Motivational Quotes in Hindi On asafalta

सफल और असफल व्यक्ति में सिर्फ इतना अंतर हे,
की सफलता की और आपका प्रयास कितना निरंतर हे।


प्रत्येक असफलता शिक्षा पद होती हे,
चाहे वो असफलता व्यक्तिगत हो,
व्यावसायिक हो आध्यात्मिक हो,

असफलताए व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक हे,
इससे आंतरिक उन्नति होती हे,


Asafalta Shayari in hindi

Asafalta Shayari in hindi
Asafalta Shayari in hindi

असफलता कभी भी मुझसे आगे नहीं निकलेगी,
यदि सफल होने का मेरा संकल्प काफी मजबूत हे।


सफलता लाखो जिन्दगिया तबाह करती हे अपना हक़ समझ,
असफलता सिर्फ अपनी ज़िन्दगी डॉ पर लगाती हे,
इस दुनिया में।


इतना आसान समझते हो मुकम्मल होना,
असफलताए तो सिखाती हे सफल होना।


असफलता शायरी
असफलता शायरी

सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती हे,
और असफलता दुनिया का परिचय तुम से कराती हे।


असफलता शायरी

इंसान तो खुद की नज़र में काबिल होना चाहिए,
असफल तो लोगो की नज़र में पहले से हे।


अगर आप सौ कोशिश कर के भी कामयाब नहीं हुए हे,
तब भी आप विजेता हे, क्योकि आपकने दुनिया को वो सौ तरीके बताये हे,
जो लोगो को असफल होने से बचा सकते हे।


हो रही हो बार बार असफलता,
तो मायूस मत होना,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी भी,
ताला खोल दिया करती हे।


फेलियर के डर से प्रयास न करना,
उससे बेहतर हे की आप प्रयास करो और फेल हो जाओ।


सफलता के लिए शायरी

धुप चाव का खेल हे,
समाज
सफल और असफल दोनों का मेल हे,
दोनों के बिच का खेल ज़िन्दगी का ताल मेल हे।


असफलता को हरा, सफलता की मंजिल को पाना ही
तो जीवन हे।


asafalta par shayari

असफलता अनाथ होती हे जबकि,
सफलता के बहुत से रिश्तेदार होते हे।


सपने भी थक गए हे आँखों में घूम कर,
तू बस वो रास्ता बता, जो पहुंचा दे मुकाम पर।


यह भी पड़े :-