Attitude Shayari | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line | जलाने-की-एटीट्यूड-शायरी :- अगर आपने कभी प्यार किया हे तो आपको मालूम होगा की जलन किसे कहते हे, और यह कितनी खतरनाक होती हे, क्योकि एक बार किसी व्यक्ति को किसी से जलन होने लगती हे तो फिर वो कभी भी उस व्यक्ति से बात तक करना पसंद नहीं करता, और आप ने प्यार किया हे तो अगर आपका प्रेमी या प्रेमिका किसी और लड़के या लड़की से बात करता दिखाई दे तो आपको भी ठीक वही जलन महसूस होगी।
तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हे कुछ ऐसे ही किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी देने वाले हे और इसके साथ ही हम आपको यह सब शायरिया भी देने वाले हे, लड़के को जलाने वाली शायरी, लड़कियों को जलाने वाली शायरी, दुश्मन को जलाने वाली शायरी, दिल जलाने वाली शायरी, दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस, दोस्तों को जलाने वाले स्टेटस, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line,
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Love, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी with Emoji, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Girl, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Dosti, English किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 line English, रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी
Attitude Shayari | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज़्यादा चाहे,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे।
Bhale tujhe chahne wale lakho honge,
jo tujhe khud se bhi zyada chahe,
tere un aashiko me sirf ham honge.
है तो ऊंचाइयां मेरी ज़िन्दगी में,
मगर है कुछ ढलान के साथ,
कुछ लोग मेरी शायरी तो पढ़ते है,
मगर थोड़ी जलन के साथ।
hai to unchaiya meri zindagi me,
magar hai kuch dhalan ke sath,
kuch log meri shayari to padhte hai,
magar thodi jalan ke sath.
जलन में मतलब की बात वही करते है,
जो हर कदम पर हमारी नक़ल किया करते है।
jalan me matlab ki baat vahi karte hai,
jo har kadam par hamari nakal kiya karte hai.
थक गए है चलते चलते,
खामोश है जलते जलते।
thak gye hai chalte chalte,
khamosh hai jalte jalte.
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line
टूटी कलम और दुसरो से जलन,
कभी खुद का भाग्ये लिखने नहीं देती।
tuti kalam aur dusro se jalan,
kabh khud ka bhagye likhne nahi deti.
कोई कहता है की दुनिया प्यार से जलती है,
कोई कहता है की दुनिया दोस्ती से जलती है,
जब आज़माया हमने भी तो पता चला,
की ये दुनिया तो सिर्फ मतलब से जलती है।
koi kehta hai ki duniya pyar se jalti hai,
koi kehta hai duniya dosti se jalti hai,
jab aazmaya hamne bhi to pata chala,
ki ye duniya to sirf matlab se jalti hai.
धोखा झूठ और छुपाने वाले मोहब्बत की बात किया करते है,
हर तरफ होती है तोहिन इनकी क्योकि,
जलन और नफरत से अपने ही अरमान ख़ाक करते है।
dhokha jooth aur chhupane wale mohabbat ki baat kiya karte hai,
har taraf hoti hai tohin inki kyoki,
jalan aur nafrat se apne hi arman khaak karte hai.
जलन रखने वाला खुद के सिवा किसी का,
कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
jalan rakhne vala khud ke siva kisi ka,
kuch nahi bigad sakta.
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
लोगो को बात पर तू ध्यान मत दे,
बाप को मत सीखा तू चल ज्ञान मत दे।
हमारे हाल पे हसने वाले शोख से हँसे, हमारी राह नापना आसान नहीं,
लोगो का वक़्त आता हे ध्यान रख लेना,
अपना डोर आएगा हम खुद लाएंगे आप लोग देख लेना।
kisi ko jalane ki Attitude Shayari
किसी को निचा दिखाना हमारी फितरत में नहीं,
बस इसे ही लोग हमारी कमजोरी समझ लेते हे।
अभी ज़िन्दगी ने तुझे मोके दिए हे, खेल ले जितना खेलना हे,
मेरा वक़्त आने पर बताऊंगा की खेलते कैसे है।
Kisi ko jalane ki attitude Shayari
तुमसे किसने कहा की में बिखर गई हु, ज़रा आँखे खोल
कर देख, तेरे जाने के बाद निखार गई हूँ।
ये वक़्त मुनासिब नहीं इसलिए में हु में,
जल्द ही तुझे बताऊंगा कौन हूँ में।
– Dushman Ko jalane Ke Attitude Status –
लड़के को जलाने वाली शायरी
ए इंसान तू ज़मीं पर अकड़ कर न चल, न ही तू ज़मीं की फाड़
पाएगा और न ही पहाड़ो की ऊंचाइयों को छू पाएगा।।
अपने टैलंट के दम पर इज़्ज़त बनाओ, पैसो के दम पर नहीं।
लड़कियों को जलाने वाली शायरी
मामूली शायर हे तू कुछ बड़ा कर बताने को,
मेने कहा मेरे चंद शब्द ही काफी हे तेरे शहर में आग लगाने को।
हमारे नसीब में आप नहीं इससे खुश मत होना,
बल्कि आपके नसीब में हम नहीं इसका गम मनाओ।
उसकी निगाहो में जलन इतनी ज्यादा थी,
अपनी थाली में काम मेरी में उसकी नजर ज्यादा थी।
दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस | Dushman ko jalane wale status
गजब कर रहे हो जलने वालो,
अब हमारी ख़ामोशी से भी जलने लगे हो।
कर दिया इंतजाम उसने दिल को पूरा जलाने का,
अब यह सर्द रुत आराम से निकल जाएगी।
तुम मेरे हो कहो तो सबको बात दू क्या,
मुझसे जलने वाले को थोड़ा और जला दू क्या।
जलाने बैठे जब उसके दिए खातों को हम,
तो उसके नाम के आगे आकर आग रुक गई।
Kisi ko jalane wale Status In Hindi
Kisi ko jalane Ki Attitude Shayari In Hindi
ये जो दिलो में अँधेरे के जंगल बसा रखे हे,
मेरा मक़सद इन्ही जंगलो को जलाने का हे।
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना हे,
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना हे।
मुझसे नफरत करने वाले कमल का हुनर रखते हे,
मुझे देखना भी नहीं चाहते और नज़र भी मुझ ही पर रखते हे।
तड़पे न थे आज तक, जो आज तक तड़प रहे हे,
वो हमारी खुशियों को ही जलाने निकल पड़े हे।
सूखे पत्तो की तरह बिखरे हे हम,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।
मिला कर आँख बिन बोले यू होल से गुज़र जाना,
वो अक्सर दिल जलने का बहाना ढूंढ लेते है।
दोस्तों को जलाने वाले स्टेटस
यू जो बैठे हैं हम खामोश, तो क्या समझते हो हमदर्द,
अब हर रोज़ यह जलने जलाने का तमाशा आम हुआ।
कागज़ हे, कलम हे, जाम हे, और तेरा नाम हे।
हमारे पास दिल जलने के सरे इंतजाम हे।।
में अपनी मेहनत से बना हु तुम क्यों अंदर से जलते हो।
कल रात को मेरे चाँद को देख कर
वो चाँद भी जलने लगा।
चलो किसी को जलाते हे,
बिना माचिस के आग लगते हे।
ज़िन्दगी में कुछ अच्छा दुसरो के लिए भी कर दिया करो,
मेने दिए से सीखा हे, खुद जलता रहा दुसरो को उजाला दे कर।
यहाँ मुद्दते गुजर जाती हे एक ही घर बनाने में हमदर्द,
और तुम तरस नहीं खाते पूरी बस्ती जलाने में।
अब कुछ तमन्ना में दफ़न कर आया हूँ, बेवजह
दिल जलने से बेहतर हे में उनसे मुँह मोड़ आया हूँ।
तो दोस्तों यह थी आज की हमारी किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, लड़के को जलाने वाली शायरी, लड़कियों को जलाने वाली शायरी, दुश्मन को जलाने वाली शायरी, दिल जलाने वाली शायरी, दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस, दोस्तों को जलाने वाले स्टेटस वाली शायरी,
अगर आपको हमारी शायरी पसंद आये तो प्लीज हमें कमेंट में जरूर बताये और अपने दोस्तों को भी सेंड करे।
यह भी पढ़े :-
- दुश्मन को जलने वाली शायरी
- पति पत्नी के झगडे की शायरी
- इमोशनल शायरी
- ब्रेकअप शायरी
- अलोन शायरी
- दोस्ती निभाने की शायरी