shayari on beti ki vidai
बेटियों के बारे में क्या कहे, उनकी हर बात निराली है
बेटी ऐसा पौधा है, जहाँ भी रहे वहा हरियाली है ।।
बेटियां यूँ ही विदा नहीं होती जनाब
बरसो लगा देते है माँ बाप दहलीज सँवारने में …
बहुत कुछ छोड़ जाती है एक बेटी
जब अपने घर जाती है बेटी …
बहुत खुश नसीब होते है वो माँ बाप
जिनकी बेटियां उनकी ख़ुशी के लिए
खुद के सपनो को त्याग कर देती है
एक लड़की की ज़िन्दगी एक पल में बदल जाती है
वो अपनों के लिए पराई और और परयो के लिए अपनी हो जाती है.।
Also Read :- Zindagi shayari • yaad shayari • Wedding Shayari • Sukoon Shayari