Shayari on beti ki vidai
शर्त लगी थी दुनिया की ख़ुशी को एक शब्द में बयां करने की
वो किताबे ढूंढ़ते रह गए और मेने बेटी लिख दिया
यह भारतीय समाज है जनाब
यहाँ लोग अनजान लड़को से बेटियों को बात करने से मन करते है
और आखिर में किसी अनजान के हाथ में उसकी ज़िन्दगी दे आते है ।।
क्या करोगे देख कर यह चम चमते हाईवे ।
बेटियां बेफिक्र घूमे एक गली भी बनाओ ।।
बस एक क़ुबूल है कहने से
वो लाडली बेटियां अपना घर सवार लेती है ।।
काश ! हर दिन नवमी की सुबह होती,
लोगो की नज़र में बेटियां होती ।।
Also Read :- Zindagi shayari • yaad shayari • Wedding Shayari • Sukoon Shayari