Best 2 Line Shayari On Beti – shayari on beti ki vidai

Shayari on beti bachao beti padhao

किसी ने कह दिया लिख दो दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी
का नाम सबने पन्ने पलटे एक बाप ने सिर्फ बेटी का लिख दिया ।।

लड़की होना कोई आसान बात नहीं है
आधे ख्वाब दफ़नाने पड़ते है दिल में ।।

मुझसे माँ से दो पल की जुदाई सही नहीं जाती है,
पता नहीं बेटियां यह हुनर कहा से लाती है ,

सही होकर भी गलत होती हु मैं
क्योकि एक बाप बेटी हु मैं ..

कुछ लड़किया खुद को नहीं संभाल सकती
कुछ बेटियां घर संभालती है …