आज की इस पोस्ट में हम आपको Best propose lines & Shayari for gf in Hindi में देने वाले है इस पोस्ट में आपको ऐसी हिंदी शायरी पढ़ने को मिलेगी जो आपने पहली कहीं नहीं पड़ी होंगी। अगर आप अपनी Girlfriend को इम्प्रेस करना चाहते है तो आप के लिए निचे दी गई सभी शायरी बेस्ट साबित हो सकती है।
यहाँ पे हमने हिंदी शायरियां 2 Lines में भी लिखी है जिन्हे आप कॉपी करके आसानी से Lover को सेंड कर सकते है और उन्हें बड़ी ही आसानी से अपने दिल की बात भी बता सकते है। या फिर आप चाहे तो आप इसे अपने Whatsapp के स्टेटस में लगा कर अपने दिल की बात दूसरे लोगो तक भी पहुंचा सकते है।
इस पोस्ट में आप को Best propose lines, Best proposal lines for crush, best proposal quotes, best proposal lines for her, best love proposal quotes, cute proposal lines, best proposal lines for girlfriend, best proposal lines for him, cute proposal lines for him, best purpose line, best love proposal lines, best marriage proposal lines, cheesy proposal lines, best proposal lines for boyfriend, cute proposal quotes, good proposal lines, best line for propose day, friendship proposal quotes, sweetest proposal lines, best friendship proposal lines, best proposal quotes for her, cute proposal lines for her, beautiful proposal lines, best romantic proposal lines, best proposal lines ever, best funny proposal lines, most romantic proposal lines, best friend proposal quotes, best proposal lines for husband, best proposal lines girlfriend, world best proposal lines, best proposal lines for wife, cute love proposal quotes, beautiful proposal quotes. यह सब से जुड़ी शायरी मिलेगी।
Best propose lines & Shayari for gf in Hindi
[maxbutton id=”2″ url=”https://amzn.to/3ryJ5sv” text=”Best Perfume For GF” ]
[maxbutton id=”2″ url=”https://amzn.to/3rAMfvW” text=”Valentine gifts for girlfriend” ]
[maxbutton id=”2″ url=”https://amzn.to/3LhGriz” text=”Watches for BF” ]
तारो की टिमटिमाती रात,
चाँद की चांदनी का ठंडा एहसास,
वो पल थम जाये उसी पल में,
और में कह दूँ अपने दिल की बात।
एक बात बोलूं …?
मेरी शायरी बनोगी। ???
वो जज़्बात जो तुम्हारे दिल में है,
उन्हें आज अपने हाथो से बता दो,
बहुत तड़पा चुके हमको हुज़ूर,
अब तो अपने सपने अपना प्यार जाता दो।
best proposal lines for crush
हमें नहीं आता इश्क़ में इंकार करना,
क्या तुम्हे आता है, इश्क़ इ इज़हार करना।
मेरे इंतज़ार का कुछ तो ख्याल कीजिये,
मैं सुनने को हूँ बेक़रार आज तो इज़हार कीजिये।
मौसम है प्यार का,
महीना है इकरार का,
वक्त है दीदार का,
इंतज़ार है तो सिर्फ आपका।
best proposal lines for her
दिल उनके लिए मचलता है,
ठोखर खाता है और संभालता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्ज़ा,
दिल है मेरा पर उनके लिए धड़कता है।
उनकी ख़ामोशी ही बहुत कुछ बोल गई,
हमे propose करना ही नहीं पड़ा,
उनकी आँखे आँखों ही आँखों में हां बोल गई।
वक़्त निकल जाने से पहले,
कह दो उस से जो कहना है,
Proposal accepted तो ठीक है,
वर्ना वैसे भी तनहा ही रहना है।
best love proposal quotes In hindi
शायरी तो शायर करते है,
हम तो अपने इश्क़ को बयां करते है,
जो बात हम लफ्ज़ो से कह नहीं सकते,
वो हम ऐसे ही बयां करते है।
इज़हार ऐ इश्क़ तुम ही करो तो अच्छा होगा,
तुम्हे देख कर मेरे अल्फ़ाज़ लड़खड़ाने लगते है।
लफ़्ज़ों को खामोशियों की ज़ुबान बनने दो,
जो दिल में छुपा है उसे लबो को कहने दो।
best marriage proposal lines
इज़हार ऐ मोहब्बत नहीं होगा हमसे,
आपको आँखों से ही समझना होगा।
मैं आइना हूँ इश्क़ का बोलो मुझमे खुद को देखोगे क्या !
सुना है इश्क़ में दिल तोड़ने का शोक है, तुम्हारा
बोलो मेरा दिल तोड़ोगे क्या।
रहा भी नहीं जाये सहा भी नहीं जाये,
एलान ऐ इश्क़ भी अजीब है।
cute proposal lines for him
सबका दिल जीत के
तुम्हारे आगे दिल हारने का,
मेरा बहुत दिल करता है।
कुछ इस कदर हाल ऐ दिल बयां किया उसने,
मेरा हाथ चूमकर इश्क़ का इज़हार किया उसने।
कुछ बाते बताई नहीं जाती,
इसलिए शब्दों में बयां करता हूँ,
मैं आपसे बहुत ज़्यादा प्यार करता हूँ।
best proposal lines for boyfriend
आसमान की खूबसूरती चाँद से है।
और मेरी ज़िन्दगी की खूबसूरती वो आप से है।
एक खूबसूरत सा लम्हा भी इंतज़ार में है,
कहीं ना कहीं मेरा दिल तेरे प्यार के इज़हार में है।
अक्सर सोचते है नहीं पड़े इस झमेले में,
मगर क्या करे, कम्बख्त प्यार हो जाता है ।।
Best propose lines & Shayari for gf in Hindi
मोहब्बत तो है तुमसे, बस इज़हार नहीं होता,
आँखों में देखकर बात तो होती है,
बस इकरार नहीं होता।
मैं इज़हार करूँ तो ना भी हो सकती है ।
तुम करो तो हाँ की जिम्मेदारी मेरी।
फुर्सत में तो मेरा हाल पूछ लेना,
कहीं मुझे मोहब्बत तो नहीं,
यह सवाल पूछ लेना।
मरहम की तरह होते है कुछ लोग
बार करते ही सुकून सा मिलता है।
खैरियत पूछने वाले बहुत मिले,
तलाश तो उनकी है जो ख्याल भी रखे।
Best proposal lines for crush
मैं कश्ती हूँ और तू किनारा,
मुझे तो बस चाहिए तेरा सहारा।
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
ऐ मेरी जान – ए – गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू ?
सास रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू।
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं i
best proposal lines for wife
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में।
लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
यह भी पड़े :
- I Love You Romantic SMS For Girlfriend
- Very Romantic shayari in hindi for girlfriend
- Biwi ke liye love shayari
- husband wife shayari
- romantic morning shayari for husband
- रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी