Bhai ke liye shayari :- दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट हमारे भाई के लिए होने वाली है इस पोस्ट में आप को भाई के लिए शायरी देखने को मिलेगी जिससे आप अपने भाई के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर सकते है और उसे आप के होने का एहसास भी दिला सकते है। दोस्तों भाई का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसमे हमें बाप का प्यार देखने को मिलता है। दोस्त का जिगरी पन देखने को मिलता है। और भाई के लिए प्यार और सम्मान देखने को मिलता है।
आज हम आपके लिए ऐसी ढेर सारी भाई के लिए शायरी लेकर आये है जिन्हे आप अपने भाई को भेज सकते है या फिर उनके जन्मदिन पर भी इन शायरियों की मदद से उन्हें विश भी कर सकते है।
Bhai ke liye shayari, बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी, भाई के लिए दुआ शायरी, bhai bhai ke liye shayari, shayari bhai ke liye, बहन के लिए शायरी, chhote bhai ke liye shayari, बहन बहन के लिए शायरी, बहन के लिए दुआ शायरी, bhai bahan ke liye shayari, भाई के लिये शायरी, भाइयों के लिए शायरी, bahan bhai ke liye shayari, chote bhai k liye shayari, apni bahan ke liye shayari, bhai ke liye pyar bhari shayari, pyare bhai ke liye shayari, bhai jaise dost ke liye shayari, shayari bhai k liye, bhai ke liye shayari photo, bhai ke liye kuch shayari, बहन के लिये शायरी, बहन भाई के लिए शायरी
bhai ke liye shayari
तेरे मेरे साथ के चर्चे युग युग तक आबाद रहेंगे,
मरते दम तक भैया तेरे थप्पड़ मुझको याद रहेंगे।
हर दिन हर घंटा, हर मिनट, तेरे लिए सुखकारक हो,
जायदाद के हिस्सेदार को जन्मदिन मुबारक हो।
पेसो के लिए एहसास बदलते देखा है,
भाइयो के बिच तनाव बढ़ते देखा है,
जहाँ बचपन में चलते थे कदम मिलके देखा है,
वहीँ आज अपनी चीज़ पे हक़ जताते देखा है।
bhai ke liye shayari
छोटा है अभी वो मेरे जज़्बात नहीं समझेगा,
मेरी जगह नहीं है न मेरे हालत नहीं समझेगा,
ना समझ है अभी वो मेरी बात नहीं समझेगा।
लोग बोलने वालो को नहीं बल्कि चुप रहने वालो ही ज़्यादा पसंद करते है,
जब वो बोलता था तो सरे ज़माने का दुश्मन था,
अब जब वो चुप हो गया तो उसे सरे चाहने लग गए।
यह पैसा कब अपना खेल दिखा दे कुछ कह नहीं सकते,
कब यह अपनों को पराया बना दे कुछ कह नहीं सकते।
बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी
दोस्ती भी जरुरी है जनाब,
रात को साथ चाय पिने मेहबूब नहीं जाया करते।
ज़िन्दगी तो बस उतनी ही थी जो दोस्त के साथ गुज़र दी,
अब तो बस जीने की रस्म अदा कर रहे है।
यादों का बड़ा ही अजीब रिश्ता है,
हर मोड़ पर उसी का किस्सा है।
भाई के लिए दुआ शायरी
माँ देती है ममता और पिता अनुशाशन सिखाता है,
लेकिन खुल कर जीना सिर्फ भाई सिखाता है।
यह एक ही मेरा दोस्त है जिसे मेरा पूरा परिवार जनता है,
सिर्फ में ही नहीं वो भी मुझे दोस्त से पहले भाई मानता है।
भैया तुम जियो हज़ारो साल मिले सक्सेस तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते है हम बार बार।
bhai bhai ke liye shayari
कभी मेल तो कभी है तकरार,
ऐसा होता है भाई बेहेन का प्यार।
जीवन का बेहतरीन किस्सा,
मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा।
मेरा हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भरी है,
में कहीं खो न जाऊं यह जिम्मेदारी तुम्हारी है।
bahan bhai ke liye shayari
बेहेन कितनी ही नखरे वाली हो भाई से ज़्यादा उसके
नखरे कोई नहीं उठा सकता
हम जैसे सीधे लड़को को वो भैया भैया कहती है,
गन्दी नज़र रखता है, वो जिसको बाबू सोना कहती है।
गुमनाम नहीं हो तुम एक खास पहचान है तुम्हारी,
मेरे भैया हो तुम तुममे जान बस्ती है हमारी,
अंजानो से भी प्यारा रिश्ता बना लेते हो,
यही खासियत है तुम्हारी।
यह भी पड़े :-