bhai ke liye shayari

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

मेरी ताकत
मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।

भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।

भाई पर मुसीबत आये तो
भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे
हटने का नाम नहीं लेता हैं।

अपनी दुआओं में भी
जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से
पहले मेरी फिक्र करता है।

दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने।

तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा।

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

जिस बहन का नहीं है कोई भाई,
उन सब बहनों के लिए हाजिर है मेरी कलाई.

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें,
और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास.

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.

चलते चलते थक गये तो पूछा पाँव के छालों ने,
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालों ने.

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.

भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं.

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे ये दो लफ्जों में मैं बताऊँ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊं.

अपने मे’यार से नीचे तो मैं आने से रहा
शेर भूखा हूँ मगर घास तो खाने से रहा
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।
भाई तेरे मेरे रिश्तें में
मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा
आये तो मौत मेरी हो।
दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई मेरे साथ।
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
देख भाई,
गलत काम करते नहीं,
और किसी के बाप से डरते नहीं।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर
गिर जाये तो तेजाब जल जाये।
भाई तेरे मेरे रिश्तें में
मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त
तेरा आये तो मौत मेरी हो।
भाई के रिश्ते का
सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो,
वैसे ही हमेशा रहना।
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।