shohar ka farz biwi ke liye shayari
मेने तो दीवारे खड़ी करी थी ईंटो की,
घर हमारा तो उसी ने बनाया है,
आकर मेरे इस घर में उसने अपनी इस खुशबु से
इसे महकाया है।
कुछ तो एहसास है उसकी यादों में,
जगती है मुझे हर पल अब रातों में,
देखता हूँ उसे मैं हर ख्वाब में,
चाहिए उसका हाथ सिर्फ मेरे हाथो में।
biwi ke liye shayari
हमें सीने से लगा कर
हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये,
हमें इतना मजबूर कर दो।
घर के पर्दो से लेकर बर्तनो तक तुम्हारी, राय चाहिए,
तुम्हारे हाथो से रोज़ पहली छाए चाहिए।
नज़र आना तेरा, चहक जाना मेरा,
पास आना तेरा, महक जाना मेरा।
wife ke liye love shayari hindi
मुझे हर वो चीज़ से मोहब्बत है,
जो मुझे तेरे पास होने का एहसास दिलाती है।
फिक्र, इंतज़ार, इज़हार, सब तो किया मेने,
और कैसे बताऊँ तुझे की प्यार है तुझसे।
कहानी नहीं मुझे ज़िन्दगी चाहिए,
तुझ जैसा नहीं मुझे तू चाहिए ।।
तुम्हारे मिलने के बाद, नाराज़ है खुदा मुझसे,
क्युकी मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
तुम्हारी मोहब्बत का प्यासा हूँ,
इस लिए हाथ फैला दिया,
वरना हम तो खुद की ज़िन्दगी के लिए भी,
दुआ नहीं करते।