Breakup Shayari In Hindi 2 Line | जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

breakup shayari in hindi 2 line | जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी :- दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे breakup shayari in hindi 2 line की। दोस्तों यह जो breakup shayari in hindi 2 line हम आपको देने जा रहे है यह आपके दिल में नए उम्मीदों की बात करती है, और यह साबित करती है कि आपका मूल्य और महत्व उस व्यक्ति से अधिक है जिसने आप को खोया है,

इनbreakup shayari in hindi 2 line के माध्यम से, हमआपको याद दिलाने में मदद करेंगे कि हर एक ब्रेकअप एक नई शुरुआत का आरंभ हो सकता है। और आपके जीवन में बेहतर चीजों की प्रतीक्षा की शुरुआत होता है। तो, आप खुद को प्यार और समर्पण के साथ देखें, क्योंकि आप बेहतर के लायक हैं, और आपका बेहतर होने का समय आ गया है।

heart touching breakup shayari, 2 line breakup shayari in english, जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी, breakup shayari in english, ब्रेकअप शायरी 2 line, ब्रेकअप शायरी attitude, attitude breakup shayari, breakup heart touching shayari, breakup shayari 2 line hindi, breakup shayari in hindi 2 line,breakup shayari in hindi 2 line
breakup shayari english, breakup shayari hindi 2 line, breakup shayari in english 2 line, breakup shayari in hindi 2 line, heart touching breakup shayari in hindi, love breakup shayari in english, sad breakup shayari in english, ब्रेकअप शायरी 2 line बॉय, जख्मी शायरी हिंदी, ब्रेकअप शायरी Attitude, लव ब्रेकअप शायरी हिंदी, 2 line breakup Shayari in English, ब्रेकअप शायरी 2 line Hindi, ब्रेकअप शायरी girl, Heart Touching Breakup Shayar
यह भी पढ़े :- heart touching shayari

Breakup Shayari In Hindi 2 Line

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line
breakup shayari in hindi 2 line

मंज़िल का तो पता नहीं,
फिर भी सीधी राह पर चलता हूँ,
छोड़ आये उस मोड़ पर उन्हे
की अब हर मोड़ से डरता हूँ।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

दिल चाहता तो है उसे गली देना,
मगर मैं गणित का छात्र हूँ,
मेने सीखा है X का मान रखना चाहिए।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

पाने से पहले खोया हो या पाने के बाद खोया हो,
यह एहसास हर वो शख्स समझ सकता है,
जो अपने सच्ची चाहत के लिए रोया हो।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने ज़िन्दगी में किसी को पाने से पहले किसी को खोया हो।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

बनाकर मेरे साथ मिटटी का महल,
ना जाने क्यों उसने बारिश को खबर कर दी।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

तुमको अपना बनाते बनाते
हम अपनी ज़िन्दगी तबाह कर बैठे,
सुकून ढूंढ़ने चले थे, और नींद भी गवा बैठे।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In Hindi
Breakup Shayari In Hindi

वो दिन ना रहे, वो रात ना रही,
बदल वो खुद गए, और कहते है की
तुम में वो बात ना रही।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

किसी ने आज मुझे I am always with you का मतलब समझा दिया,
जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो ना, तो उसे अकेला छोड़ दो।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

वकालत कर रहा हूँ तुमसे तुम्हारी ज़िन्दगी में आने पर,
गुलाम था पहले, अब गुनहगार हो गया हूँ, तुमको मानाने पर।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

तुम कहते हो तो प्यार कर के देखते है,
इतनी खूबसूरत है बर्बादी, तो बर्बाद हो कर देखते है।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

मेरे हिस्से की ख़ुशी मांग कर,
उसने मुझे रुलाया है,
वो शख्स जाना पहचाना है,
जिसने मुझे सताया है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

मुझ से निकल कर देखना,
फिर मुझ जैसा चाहोगी तुम।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कहानी कहाँ ख़तम हुई हम दोनों की,
बस  एक समझने में रूठ गया,
और एक अनजाने में रूठ गया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

2 line breakup shayari in english

खुशनसीब हैं😇 वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया, और दर्द से भर गये.!! 💔

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

लाख कोशिशें की हमने तुम्हें रोकने की..
मगर हमारे प्यार की जंजीरे कमजोर थी।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई !!

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की बेवफ़ाई मार गई।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा
उसके होंठों से वक्त न होने के बहाने निकले।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

attitude breakup shayari

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना💔 नहीं चाहता।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

सारी-सारी रात ना सोये हम,
रातों को उठ उठ के खूब रोये हम,
बस इक बार मेरा कसूर बता दे,
इतना प्यार करके भी क्यूँ ना तेरे हुए हम।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

झूठी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

heart touching breakup shayari in hindi

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को इतना करीब की,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

जो भुला दिया है मुझे तो, तू अब मेरा जिक्र न कर,
मेरी खैरियत की तू अब फिक्र न कर,
छोड़ दे मुझे तन्हा मेरे हाल पर तू,
दर्द देकर मेरा हमदर्द बनने की कोशिश न कर।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

जिसकी गलतियों को भुला कर
मैने हर बार रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे हर बार,
फालतू होने का एहसास दिलाया है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम..!!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी !

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

heart touching breakup shayari 

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

पल-पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

आज तेरी याद हम सीने से लगा के रोये,
तन्हाई मे तुझे पास बुला के हम रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हे,
और हर बार तुम्हे ना पाकर हम रोये।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में ए दोस्त,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
अपने दर्द को दिल ही में दबाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया,
जिस पर मरते रहे उसी ने भुला दिया,
हम तो उनकी याद में आंसू पीते गए,
एक दिन उसने आंसुओं में भी जहर मिला दिया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

भीड मे थी, ना रो सकी होगी,
मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी,
वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी,
बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

sad breakup shayari in english

रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीन ना आए तो आजमाकर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी मेहफिल को कितना भी सजाकर देख लो.

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है
मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी
ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों न हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
ख्वाब पूरे नही होते और सवेरा हो जाता है।।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

दिल का दर्द एक राज बनके रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनके रह गया,
दिलों के सौदागर से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार मजाक बन के रह गया।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते
अगर तुम पर थोड़ा सा जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए,
अगर हमारी जिंदगी में कोई और होता।

─── ・ 。゚☆: *.☽ .* :☆゚. ───

breakup shayari in hindi 2 line

यह breakup shayari in hindi 2 line दुःख दर्द की भावनाओं को दर्शाती हैं, जो आप एक ब्रेकअप के बाद महसूस कर सकते हैं। इनमें दर्द, दुख, गुस्सा, नफ़रत, हास्य और आशा की भावनाएं शामिल हैं। ये शायरी उन लोगों के लिए एक सहानुभूति और समर्थन का स्रोत हो सकती हैं जो ब्रेकअप का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Heart touching breakup shayari in hindi | breakup shayari in hindi 2 लाइन | इमोशनल ब्रेकअप शायरी | मासूमियत शायरी, breakup shayari in hindi 2 line, breakup shayari in hindi 2 line