Busy logo ke liye shayari in hindi for girlfriend & boyfriend [2024 & 2025 ]

Busy logo ke liye shayari in hindi for girlfriend & boyfriend [2024 & 2025 ] :- busy shayari, busy shayari in hindi, busy logo ke liye shayari, busy love shayari in hindi, intezaar busy shayari, रिप्लाई न देने पर शायरी इन हिंदी, बीजी लाइफ स्टेटस इन हिंदी, बीजी कोट्स इन हिंदी, व्यस्त ज़िन्दगी पर शायरी, भाव खाने वाली शायरी, Busy shayari dp, busy shayari in hindi for girlfriend, busy shayari for gf, busy shayari sad, busy shayari image, busy shayari for bf,


Busy logo ke liye Shayari

लाइफ में 2 लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
1 busy 2 Ghamandi
क्यों की busy अपनी मर्ज़ी से टाइम देगा,
और घमंडी अपने मतलब से बात करेगा ।


जब हो थोड़ी फुर्सत तो अपने मन की बात हमसे कर लेना,
बहुत खामोश रिश्ते कभी ज़िंदा नहीं रहते ।।


Busy हो कर भी जो कहता था फ्री हूँ तुम्हारे लिए,
वही आज दिन भर फ्री हो कर भी busy था बोल देता है ।।

Busy logo ke liye shayari


एक फायदा तो था तुमसे बात करने का,
मे थोड़ी देर ही सही, पर दिल से मुस्कुराता था ।


अब तो उसकी यादे भी कहने लगी है,
सुनो जान अभी हम बिजी है बाद में आना ।।


कभी कभी तुम यूँ भी किया करो,
छोड़ कर अपना सारा काम,
मेरे लिए भी वक़्त निकल लिया करो ।।


गुज़र गया आज का दिन भी रोज़ की तरह,
ना उसको फुर्सत मिली,
ना उनको मेरा ख्याल आया ।


busy shayari in hindi

सुनो !
जो फुर्सत नहीं मिलती तुम्हे दो पल की,
कहो तो थोड़ा वक़्त भेज दूँ ।


समझ नहीं आता लोग busy हो गए है,
या यह वक़्त जो किसी को मिलता ही नहीं ।।


कहते थे कभी ना होंगे वो दूर हमसे,
याद करना क्या बंद करा हमने,
दूर हो गए वो हमसे ।


यार इतना भी busy मत हो जाओ के हमारा
चेहरा देखने को भी वक़्त ना हो ।


तुम रूठे रहना हमसे,
हम तुमको मन लेंगे,
चाहे कुछ भी हो जाये,
लेकिन तुमसे जुड़ा कभी ना होंगे ।

Busy logo ke liye shayari


तुम्हारे बटवे से पैसे नहीं कुछ
कीमती वक़्त मिलेगा क्या ।


वो व्यस्त रहती है आज कल,
ना जाने क्यों मिला नहीं करते,
यह दिल के फूल है साहब ,
शायद आसानी से मिला नहीं करते ।


busy love shayari in hindi

वादा किया था चाँद तारो का,
अब चेहरा देखना भी नेमत है ।


ना जाने ज़िन्दगी का यह कोनसा दौर है,
इंसान खामोश है और online कितना शोर है ।


कोई मॉल नहीं वहां जज़्बातो का,
जहाँ घंटो तक कोई ऑनलाइन हो
और रिप्लाई ना दे ।


वफाओ को कैसे याद करेगा जनाब,
की आज कल तो वफाओ की याद में दिन रात जा रहे है।


बहुत सी बाते है जो तुम्हे बताना चाहता हूँ,
पर शायद इस पल यह सही नहीं है,
क्योकि तुम्हारे पास मेरे लिए वक़्त नहीं है ।

Busy logo ke liye shayari


हम उम्र भर इंतज़ार कर लेंगे,
तुम आराम से वक़्त निकल कर आना ।


वक़्त के साथ एहमियत काम हो जाती है,
चंद लोगो की ज़िन्दगी में हमारी शिरकत काम हो जाती है,
वक़्त वक़्त की बात है,
वक़्त पर ही समझ आती है,
गर्मियों की धुप सर्दियों में ही लुभाती है ।


रिप्लाई न देने पर शायरी इन हिंदी

वो तो हम हालत के आगे मजबूर है,
नहीं तो धड़कन कभी दिल से जुदा हो सकती है,


अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
रोज़ रोज़ busy होने का बहाना मत बनाओ ।


वो हमें वक़्त तो दें थोड़ा सा,
दुनिया ना बदल दूँ तो कहना ।।


लोगो को लगता है की मैं Busy
हूँ बस अब मन नहीं करता,
किसी को अब परेशां करने का,
इस लिए ऑनलाइन काम आता हूँ ।


Busy logo ke liye shayari

तुम busy हो तो मैं कहाँ मैं चेन से सो रहा हूँ,
तुम्हारे पास सब कुछ है तो कहाँ में कुछ खो रहा हूँ,
छोड़ा था तुमने मुझे मेरा वक़्त देखकर,
तुम कहाँ हंस रहे हो, मैं कहाँ रो रहा हूँ  ।।


माना के महंगा है वक़्त उसका,
मगर है तो वो शख्स तुम्हारा ही,
मिलता है सुकून तुम्हे बातों से उसकी,
उसे भी तो दिनभर रहता है इंतज़ार तुम्हारा भी ।


हालचाल की है अब किसे है पड़ी,
ज़िंदा हो बस उतना ही काफी है ।


बीजी लाइफ स्टेटस इन हिंदी

इंसान के हात में घडी तो है,
लेकिन उसके पास वक़्त नहीं है ।


ना जाने खूबसूरत लोग इतना busy क्यों होते है,
आप सोचिये मैं ज़रा Busy हूँ ।


रूह तक बसा है तू कैसे निकल दूँ तुझे,
तुझे खोने के बाद मुझे में बचे गए क्या ।।


तेरी यादों से जद्दोजेहद में, एक और साल जीत गया,
गम भी नहीं है हमें हमारी हार का,
और ख़ुशी इस बात की है की, अबकी बार भी तू ही जीत गया ।।


वक़्त बेहिसाब बह रहा है,
बस ठहराव हम दोनों में है ।।


ज़िन्दगी में नाराज़ हूँ,
ज़िन्दगी से नहीं ।।


अब कहाँ पहले जैसी यारी है,
सबसे सर पर जिम्मेदारी है ।।


व्यस्त ज़िन्दगी पर शायरी

हम थोड़े वेल्ले क्या हुए,
सारा ज़माना ही बिजी हो गया ।।


समझ नहीं सकती यह दुनिया मुझे,
मैं कहानी फुर्सत की हूँ,
और यह ज़माना जल्दी में है ।।


आजकल सब यही कहते रहते है,
वक़्त नहीं मिलता, मुझे समझ नहीं आता की busy वक़्त हो गया या आदमी ।।


Busy लोगो के बिच रहता हूँ,
कई बार लड़ना पड़ता है,
अपनी एहमियत के लिए ।।


Busy होना तो बहाना है,
इग्नोर करने का ।।


मैंने अब सुकून ढूंढ़ना छोड़ दिया है,
लोगो के पीछे भागना छोड़ दिया है,
अब तुम इतना Busy रहने लगे हो तो,
Busy रहो न यार,
मैंने तो अब तुमसे वक़्त मांगना छोड़ दिया है ।।


कोई भी इतना बिजी नहीं होता,
सब Importance का खेल है ।


मशहूर है वो बड़े गैरों की महफ़िल में,
हम क्या नज़र बिछायँगे,
उनके Inbox की इस भीड़ में,
एक दिन हम गम हो ही जायँगे ।।


कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी रहते है,
अपनों के लिए व्यस्त औरों के लिए फ्री रहते है ।।


Busy logo ke liye shayari, Busy logo ke liye shayari,Busy logo ke liye shayari,Busy logo ke liye shayari,

यह भी पढ़े :