deep truth of life quotes in hindi, truthful quotes in hindi, 18+ 69+ Top Unique Best meaningful truth reality alone life motivational quotes status sher shayari in hindi urdu and english , truth quotes in hindi, truth is bitter quotes, true reality life quotes status shayari in hindi, reality meaningful quotes on life ,

deep truth of life quotes in hindi

deep truth of life quotes in hindi, truthful quotes in hindi, meaningful truth reality alone life motivational quotes status sher shayari in hindi urdu and english , truth quotes in hindi, truth is bitter quotes, true reality life quotes status shayari in hindi, reality meaningful quotes on life : –

:. ज़िन्दगी हमें बहुत कुछ सिखाती हे कभी खुद सिखाती है तो कभी दुनिया में मौजूदा लोगो से हमें सिखाती है । ज़िन्दगी की सच्चाई को जो अच्छे से समझ गया उसे जीवन व्याप्त करने का सही तरीका मालूम जो जाता है ।

हमारी ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसी घटनाये भी हो जाती हे जो हमें हमारी बाकि की सारी ज़िन्दगी में एक सबक के तोर पर हमें याद रहता है। आज की इस पोस्ट में हम Deep turth of life quotes in hindi  & deep truth of life quotes in hindi में देने वाले हे जो की आप की ज़िन्दगी में बिलकुल फिट बैठेंगे ।

Deep truth of life quotes में आपको ज़िंदगी की गेहराइओ वाले कोट्स मिलेंगे । अगर आप को किसी ने धोखा दिया हे या फिर आप के किसी रिश्तेदार ने आपके साथ विश्वासघात किया हे तो फिर आप के लिए इससे बेहतर पोस्ट कही नहीं मिलेगी ।। यहाँ इस पेज में ऐसी ऐसी हिंदी शायरियां मौजूद हे जिन्हे सुन कर आप को खुद लगेगा की यह तो आप ही के लिए लिखी गई है । deep truth of life quotes in hindi, deep truth of life quotes in hindi, deep truth of life quotes in hindi, deep truth of life quotes in hindi, deep truth of life quotes in hindi,

deep truth of life quotes in hindi | truthful quotes in hindi | meaningful truth reality alone life motivational quotes status sher shayari in hindi urdu and english | truth quotes in hindi, truth is bitter quotes | true reality life quotes status shayari in hindi | reality meaningful quotes on life


deep truth of life quotes in hindi
deep truth of life quotes in hindi

जख्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हे,
बदले बदले से तो आप हे जनाब,
जो हमारे अलावा सबको याद रखते है ।।


अब हिचकी आती है तो पानी पी लेता हूँ,
यह भ्रम छोड़ दिया के कोई याद करता होगा ।।


बड़े दिखावे की हे यह दुनिया,
इश्क़ ने आइना दिखाया,
ज़माने ने रंग दिखाया,
वक़्त ने चेहरे दिखाए,
तजुर्बे ने दिखाई यह दुनिया ।।


ज़िन्दगी का रास्ता तेरी तरफ था,
लेकिन माँ बाप की इज़्ज़त ने मेरा हाथ थाम लिया ।।


दुसरो से क्या शिकायत करे,
कभी कभी तो खुद के दन्त ही जीब काट देती है ।।


परेशां हो गया हूँ ज़िन्दगी से,
किसी ने अपनाकर छोड़ा हे तो किसी ने अपना बनाकर ।।


True lines for life in hindi

सब बिक रहे हे अच्छे दामों में,
मेने बचा लिया है खुद को सस्ता बता के ।।


सख्त मिजाज यूँ ही नहीं है उसका,
किसी ने तो उसकी मासूमियत का फायदा उठाया होगा ।।


deep truth of life quotes in hindi
deep truth of life quotes in hindi

जो लिखे खत तो वो जला दिए ।
एहसास भी तो अब हमने दफना दिए ।।
वो आये हे हमारी आँखों में मोहब्बत देखने ।
आंसुओ का दरिया देख के घबरा दिए ।।


ज़िन्दगी से परेशां हूँ मोला थोड़ी आसानी करदे,
कुछ दे या ना दे बस ज़ियारत-ऐ-इज़राइल करदे ।।


खुलकर रोने की भी आजादी ना है,
खुश रहने का इतना दबाव है हम पर ।।


लोहे का स्वाद लोहार से मत पूछो,
उस घोड़े से पूछो जिसके मुँह में लगाम हे ।।


Universal truth quotes in hindi

सिसक उठती होगी वो कलम भी
जब दर्द अपनों के लिखती होगी ।।


चीख कर दर्द बताऊ और मज़ाक बन जाऊँ,
बेहतर रो लूँ खुद ही और रख बन जाऊँ ।।


मेरे बाद जो होगा दुनिया से अपना मंजर छुपा लेना,
फ़िलहाल में घाव छुपा लेता हूँ, तुम खंजर छुपा लेना ।।


ऐसे तो बहुत लोग हे ज़माने में मेरे लिए,
सिर्फ जबतक उन्हें मेरी ज़रूरत होती है ।।


वो जो कहते थे तेरा साया बनकर रहेंगे उम्र भर,
छोड़ते वक़्त ना लगा उन्हें ज़रा से बदल होने पर ।।


जिस दिन तुम मेरी ख़ामोशी को समझोगे,
हम उस दिन बात करेंगे ।।


true lines about life quotes

deep truth of life quotes in hindi
deep truth of life quotes in hindi

ज़िन्दगी को ज़िन्दगी ना रहने दिया ज़रूरतों ने,
हर रोज़ कोई ना कोई बहाना बनाती है,
रफ़्तार खुद इसकी थमती नहीं,
और हमें वक़्त के साथ चलना सिखाती है ।।


किसने रोका हे तुम्हे कदम आज पहला उठाने को,
बस मन नहीं मानता यह बहाना,
तुम्हे पीछे खींचता है अपनी मंज़िल पाने को ।।


मतभेद कितना भी हो जाये जीवन में,
मन भेद कभी भी नहीं होना चाहिए ।।


काफी आरसे से एक शख्स अपना रहा,
भ्रम टुटा जब आँखे खुली, तो वो महज़ एक सपना रहा ।।


हिम्मत ना हार तू इस बात को ठान तू,
खुद को ना मार है किसी की शान तू ।।


तू क्यों नहीं पूछती हाल मेरा,
कम्बख्त यह दवाइया रख रही है ख्याल मेरा ।।


deep 2 lines quotes in hindi

अब और नए रिश्ते बनाने से सच में डरने लगे है,
अपनों के बिच भी अब हम पराये लगने लगे है,
मुकम्मल जहाँ पाने की ख्वाहिश तो थी ही नहीं,
अपने ही आशियाने में आजकल सिमटने लगे है ।।


हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होंने नहीं हमने उनसे प्यार किया था ।।


यहाँ जीते जी लोगो के ज़हन में कब्रिस्तान बन जाते है,
ए खुदा…!
केसा शहर है तेरा,
यहाँ बहोत करीब आ कर लोग अनजान बन जाते है ।।


आह के ज़माने में शरीफ सिर्फ वही है,
जिसके बारे में किसी को पता नहीं ।।


शिकायत थोड़ी काम कर भरी,
मुसीबतो ने सिर्फ तेरा ही दरवाजा नहीं खटखटाया ।।


यह इश्क़ का भी अजीब ही कानून है,
जिस शख्स से तकलीफ मिले,
सुकून भी उसी से मिलता है ।।


deep lines quotes

आपकी नज़र में हम झूठे ही सही जनाब,
नज़र में है इतना ही काफी है,
आपकी सोच में हम बुरे ही सही,
आपकी सोच में है इतना ही काफी है ।।


यूँ ही नहीं किया जाता यकीन अनजान पर,
मेने जाने पहचाने लोगो को छल करते देखा है ।।

 


यह भी पढ़े :.