दिल की बात शायरी हिंदी मे । Dil Ki Baat Shayari

दिल की बात शायरी हिंदी मे : जब बचपन था तो दिल बड़ा होना चाहता था और अब जब बड़े हो गए है तो यह अब बचपन में जाना चाहता है, पता नहीं ऐसा क्या है इस दुनिया में जो वर्तमान में कोई जीना ही नहीं चाहता। कुछ लोग अपने दिल की बात अपनी मोहब्बत से कहना चाहते है मगर कह नहीं पाते और कुछ लोग दुनिया से कहना चाहते है लेकिन उन्हें सही लाइन्स नहीं मिल रही ।

आज की इस पोस्ट में सबसे उम्दा और शानदार दिल की बात शायरी ( Dil Ki Baat Shayari ) लेकर आया हूँ आशा करता हूँ आपको यह शायरी पसंद आयंगी।

dil shayari, dil todne wali shayari, dil tuta shayari, dil ki baat shayari, dil ki shayari, tute dil ki shayari, dil ko chu jane wali shayari, dil love shayari, dil tuta hua shayari, dil ko chune wali shayari, dil dukhane wali shayari, jakhmi dil shayari, dil chu jane wali shayari, dil tutne ki shayari, shayari dil se, dil shayari in hindi, dil chune wali shayari, dard e dil shayari, dil bhari shayari, dillagi shayari, dil wali shayari, dil tod shayari, dil ka dard shayari, zakhmi shayari, zakhmi dil shayari, dil tuti shayari


दिल की बात शायरी हिंदी मे | Dil Ki Baat Shayari

दिल की बात शायरी हिंदी मे

प्यार और नफरत में हमने नफरत को चुना,
क्यों की बेवफा ने किसी और को चुना।


वो बड़ा ही दर्द देता है जो कहता है,
मुझसे प्यार करता है।


लिखने बैठो तो तुमसे ज़्यादा कुछ नहीं लिख पाती में,
तेरा ख्याल कुछ इस तरह बसा है दिल में,
की सिर्फ तुझे हो लिख पाती हूँ मैं।


टूटे हुए दिल से दिल के हालत यूँही बताये नहीं जाते,
जो दिल में होते है वो यूँही दिल से बहार निकले नहीं जाते


dil todne wali shayari

Dil ki baat status images

मोहब्बत है मेरी वो,
और में उसके लिए एक अजनबी।


संभल कर रहना उनसे जो भी तुम्हारे ख़ास है,
वक़्त आने पर सब दिखा देते अपनी औकात है,
यहाँ लोग अब दिमाग रखते है अपने दिल में,
येह कोई और नहीं, है वही हो आपके आस पास है।


शिकायतों की कमी तो नहीं हमारे पास भी,
काश दिल खुदा ने तेरे जैसा बेपरवाह दे दिया होता।


हंस लेता हूँ एक झूठी हसीं लोगो को दिखने के लिए,
मगर दिल तो आज भी रोता है तेरे यूँ चले जाने से।


dil tuta hua shayari

Dil ki baat shayari in hindi | दिल कि बात शायरी

मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है,
कागज़ की हवेली है और बारिश का ज़माना है।


तुम कौन हो क्या हो यह अल्लाह के सिवा कोई नहीं
जान सकता,
तो फिर क्यों लोगो की बातो को तुमने दिल से लगा लिया।


चिराग देख कर मेरे मचल रही है हवा,
कई दिनों से बेहद तेज़ चल रही है हवा।


इश्क़ आँखों से पढ़िए जनाब,
ज़ुबान तो अक्सर झूठ बोलै करती है।


तुम साथ में रहो और में हद्द में रहूं,
प्यार में कोई इतना शरीफ भी नहीं होता।


dil dukhane wali shayari

Dil ki baat shayari ke sath

मेरी लिखी हर बात को सब समझ नहीं पाते है,
क्युकी में एहसास लिखता हूँ और लोग शब्द पढ़ते है।


एक वक़्त पर तुम अजनबी थे,
और अब तुम में ही जान बस्ती है।


तुझे चाहा यह मोहब्बत थी मेरी,
तेरी तरह मोहब्बत के नाम पे दिलो से खेलना नहीं आता,
मुझे दिल फेक आशिक़ बनना नहीं आता।


उनके अलावा कोई इस दिल की अब तक जान नहीं हुई,
मेरे इश्क़ की जिन्हे अब तक पहचान नहीं हुई।


जिससे आँखे मिल जाये उससे दिल तुम सोच समझ कर मिलाना,
अगर दिल मिल गया तो चाहकर भी तुम वापस नहीं आ पाओगे।


zakhmi dil shayari

दिल कि बात स्टेटस

किताबो के अलावा जो चीज़ सबक देती है,
उसे ज़िन्दगी कहते है।


एक घुटन सी होती है दिल में,
जब कोई दिल में तो होता है, पर साथ नहीं।


कितना नादाँ सा है ये दिल भी
ज़रा सी खुशियों में ही बदल जाता है।


उन्ही लोगो से बात ना करिये जिन्हे आप चाहते हो,
जो आपको चाहता है उसका भी हक़ बनता है।


बहुत इत्मीनान से वो शख्स मेरा सब्र आज़माता है,
मेरे सामने जब वो तुम्हे अपने गले लगता है।


dil shayari in hindi

Dil ki baatein sunaun

मेरा फायदा है आपके मुस्कुराने में,
सो आप मुस्कुराया करो।


ज़रा पास में तो आओ बैठ के अपनी बाते बताओ,
आँखे अपनी हमारी आँखों से मिलाओ, क्या हुआ जो आँखे आपकी नम है,
बता दो हमें जो दिल में छुपा गम है।


पूछा किसी ने की याद आती है उसकी,
में मुस्कुराया तभी तो ज़िंदा हूँ।


यह भी पढ़े :-