gajab attitude shayari in hindi | हिन्दी मे

gajab attitude shayari in hindi

आज की इस पोस्ट में आपको कुछ Gajab attitude shayari in hindi में देने जा रहे है जो की जो आपके swag को एक अलग ही लेवल पर ले जायगा और इसके साथ ही अगर आप को कोई दुश्मन है तो इन शायरियों से आप उसके सामने अपना रुआब जमा सकते है। दोस्तों Gajab attitude Shayari हिंदी में लिखी हुई है जिन्हे आप कॉपी कर के अपने Whatsapp के स्टेटस में भी लगा सकते है।

इस पोस्ट में आपको यह सभी गजब एटीट्यूड शायरी – attitude shayari in hindi, attitude shayari, attitude status in hindi, royal attitude status in hindi, fb status in hindi, attitude shayri, jaat status, yadav status, khatarnak attitude shayari, shayri attitude, whatsapp status shayari, love attitude shayari, instagram attitude shayari, attitude hindi quotes, female attitude shayari, attitude friendship shayari, attitude status hindi 2022, badmashi shayari, desi status in hindi, attitude shayari 2020, attitude shayari 2 line, best attitude status in hindi, attitude shayari in english hindi, gangster shayari, khatarnak attitude status in hindi, attitude shayri in hindi

gajab attitude shayari in hindi

दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया देखती जाये,
और प्यार ऐसे करो की दुनिया जलती जाये।


निकलो अपने झूठे वेहम से बहार
चलो तुम्हे असलियत दिखाए,
तुम समझती हो खुद को चाँद का टुकड़ा,
चलो तुम्हे चाँद से मिलाये।


सुनो ना,
ज़िन्दगी में बहुत कुछ गवा दिया तुम्हे पाने के लिए,
अब तुम्हे जब पा लिया है तो हर मुमकिन कोशिश करेंगे
तुम्हे हँसाने के लिए।

attitude shayari in hindi


मैंने भी बदल दिए है
अपनी ज़िदगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो
याद रहेगा।


यह मत समझना की तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हे वो लोग जिन्हे हासिल नहीं हम।


जब तक शांत हूँ तब तक शोर कर लो,
जब मेरी बारी आएगी तो आवाज भी नहीं निकलेगी।

attitude status in hindi


सीधे रस्ते और सीधे लोग,
ना जाने लोगो को पसंद क्यों नहीं आते।


जहाँ आपकी एहमियत नहीं हो ना।
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या
चाहे किसी का दिल।


लोग मुझे पसंद करे या नापसंद मेने
सोचना छोड़ दिया,
मुझे खुद को पसंद करने में इतना वक़्त लगा है,
अब दुसरो को समझने के लिए वक़्त नहीं।

royal attitude status in hindi


हसीनाएं इतना खुश क्यों है,
कोई पैगाम आया है,
आज सबकी ज़ुबान पे शायद
मेरा नाम आया है।


देख पगली तू जितना भी इंग्लिश बोल ले,
लेकिन एक दिन तुझे उर्दू में बोलना ही पड़ेगा,
क़ुबूल है क़ुबूल है क़ुबूल है।


बादशाह है हम अपनी मर्ज़ी के,
हाथ जोड़ना भी आता है और तोडना भी।

fb status in hindi


किसी ने सही कहा था,
इंसान को वक़्त और पैसा ज़्यादा मिल जाये,
तो उसकी नियत बदल जाती है,
अब देख भी रहा हूँ और समझ भी रहा हूँ।


फिर अपनी कहानी को नया मोड़ दिया है,
उसने नहीं मेने ही उसे छोड़ दिया है।


करते है मेरी खामियों का बखान इस तरह,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे।

khatarnak attitude shayari


जो जितना समझदार था,
उसने उतना ही समझाया मुझे।


किसी ने पूछा आप अपने अपनों के बारे में क्या जानते हो,
मेने कहा सांपो के बारे में जानने की क्या ज़रूरत है ।


मुझे किसी को खुश करने के लिए,
खुद को नाराज़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है।।

whatsapp status shayari


तुमने सही कहा मुझे में गुरुर है,
मैं पांवो में पायदान बन कर नहीं रह सकता।


बदले की आग लेकर खुद को बदलने की कोशिश करो,
बदलाव खुद बदला ले लेगा।


बर्दाश्त कर सकते है तो,
बर्बाद भी कर सकते है।

love attitude shayari


अपनी उम्र और पेसो पर कभी घमंड नहीं करना,
क्योकि जो चीज़े गिनी जा सकती है, वो यक़ीनन ख़त्म भी हो जाती है।


बाते अच्छी हो रही है या बुरी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता जनाब,
हम तो बस यह सोच कर खुश हो जाते है, की काम से काम चर्चे
तो हमारे है।


मुझ से सीख के अब यह मुझे ही सीखा रहे है,
चार नए परिंदो में बैठ कर अब ये कबूतर बाज को औकात बता रहे है।

attitude shayari 2 line


हाथ में बन्दुक तो बस एक धोखा है,
अँखियों से उसने मुझे ठोका है।


मेरा म्यार नहीं मिलता मैं आवारा नहीं फिरता,
मुझे सोच कर खोना क्युकी, मैं दोबारा नहीं मिलता।


जहाँ दुसरो के लिए भीड़ कड़ी हो,
वहां खड़ा होना मक़सद नहीं मेरा,
बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ कड़ी हो,
वो बनना मक़सद है मेरा।


बिकने वाले और है भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है।


आसमानो में नया रंग अभी बाकि है,
मेरे होसलो की उड़ान अभी बाकि है,
चल तो रहा हूँ काँटों पर मगर,
मेरे मंज़िल का मुकाम अभी बाकि है।।

best attitude status in hindi


कल शेर की तरह जीने के लिए,
आज कुत्तो की तरह मेहनत करो ।।


मुझे कोई गम नहीं है तेरे बदल जाने का,
मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ।


न पेशी होगी ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा,
सीधा तबाह होगा ।।


मुझे किसी का खौफ नहीं,
मेरा तुफानो से पाला है,
और यह ज़हर अब असर नहीं करता मुझ पर,
मैंने आस्तीन में सांपो को पाला है।


ज़िंदा रहना है तो हालातो से डरना केसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।।


बदनाम पेट्रोल बेचारा हो गया,
भाव तुम्हारे भी कुछ काम नहीं है।

khatarnak attitude status in hindi


एक बार जो दिल से उतर गया,
वो कसम खाये या ज़हर
I don’t care !!


तुम जलते रहो,
हम जलाते रहेंगे,
अपनी निगाहो का ख्याल रखना
हम नज़र आते रहेंगे।


सस्ती चीजे और घटिया लोग,
शुरू शुरू में हमेशा अच्छे ही लगते है।


रूठा हुआ है मुझ से इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकना।


कोई इल्जाम रह गया हो तो वो भी लगा दो,
हम तो पहले से ही बहुत बुरे है


इसे भी पड़े –