जुनून भरी शायरी हिंदी में | Junun shayari in hindi | 2022

जुनून भरी शायरी हिंदी में :- ज़िन्दगी में कामयाबी पाने के लिए एक चीज़ की ज़रूरत होती है जिसे हम जूनून कहते है, यह ऐसी चीज़ है की अगर किसी इंसान में जूनून आ जाता है तो फिर वो बड़े से बड़े काम को भी बड़ी ही आसानी से कर गुज़रता है।

इसी लिए आज हमने कुछ जुनून भरी शायरी हिंदी में लिखी है जिसे आप पढ़ कर अपना मनोबल भाड़ा सकते है। और साथ ही इसे अपने whatsapp status और instagram & facebook की story में लगा कर तारीफे बटोर सकते है।

junun shayari, junun shayari in hindi, जीत का जुनून शायरी, ज़िन्दगी शंघर्ष शायरी, ऊंचाइयों को छूने वाली शायरी, जुनून जोश शायरी, junun bhari shayari hindi me.


जुनून भरी शायरी हिंदी में

जुनून भरी शायरी हिंदी में - Junun bhari shayari in hindi

भले जमाना सनकी कहने लग जाये
मैं अपनी ज़िद पूरी कर के रहूँगा…
भले इसमें समय जो भी लग जाये,
जो सपना देखा है उसे पूरा कर के रहूँगा ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

Junun shayari in hindi

संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं मेरा शोक है,
जीत हासिल करना मेरी ज़रूरत नहीं मेरा जूनून है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

ज़िन्दगी शंघर्ष शायरी - zindagi sangharsh shayari

अगर हारने से डर लगता है तो
जीतने की इच्छा कभी मत करना,
ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए तरीके बदले जाते है,
इरादे नहीं ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

जीत का जुनून शायरी - jeet ka junun shayari

एक ज़िद ऐसी है जो कभी ख्वाहिश थी,
एक जूनून ऐसा भी है जो कभी सुकून था,
एक रास्ता ऐसा है जो अब मंज़िल बन चूका है,
एक दाग ऐसा है जो अब निशानी बन चूका है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

ऊंचाइयों को छूने वाली शायरी

लश्कर कितने भी हो हम हम घुटने नहीं टेकेंगे,
क्योकि हमारी रगो में खून नहीं जूनून दौड़ता है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

जुनून भरी शायरी हिंदी में

हर दर्द के पीछे आने वाला सुकून होता है,
हार कर भी जीतने का जूनून होता है,
लोगो की रगो में आज भी दौड़ता वो खून होता है,
गिर के भी खड़ा हो जाये,
वही जिसमे लड़ने का जूनून होता है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

यह वक़्त मेरा है,
ना तुम टोंक सकते हो,
ना तुम काट सकते हो,
सिर्फ तुम भोंक सकते हो ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

जीत का जुनून शायरी

“धेर्ये रख” मंज़िल चाहे जितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
रस्ते हमेशा पेरो के निचे होते हो ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

मेरे जूनून की उल्फत से मैं खुद नहीं भीड़ सकता,
भला तुम इससे टकराओगे क्या ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

हालातो के आगे झुकना नहीं है,
चाहे जो भी हो जाये पर रुकना नहीं है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

किनारे पर ही सही
पर कश्ती में ज़रूर बैठा हूँ,
बस एक लेहेर का इंतज़ार है,

क्या होगा थोड़ा डगमगायगी कश्ती,
तूफान ऐ समंदर भी जंग के लिए तैयार है,

मालूम है अकेला हूँ सफर ऐ ज़िन्दगी में,
मेरा जश्न ऐ जीत उस पार है,

बस एक लेहेर का इंतज़ार है

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

रूठे नहीं हे किसी से,
मंज़िल को पाने का नशा है,
बस उसी नशे में दुबे हे ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

अगर ज़िन्दगी में success पानी हे तो
नजरिया बदलो, तरीके बदलो, पर इरादे नहीं ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

जूनून आपसे वो करवाता है
जो आप कर नहीं सकते,

होंसला आपसे वो करवाता है
जो आप करना चाहते है,

और अनुभव आपसे वो करवाता है,
जो आप को करना चाहिए ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

Junun shayari in hindi

मन की मंज़िल यूँ आसान नहीं होती,
तू चलता जा
क्योकि चलने वाले की कभी हार नहीं होती ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

है जूनून तुझ में तो सब कुछ पाया जा सकता है,
वार्ना बहाना क्या चीज़ है इसे है कर भी भगाया जा सकता है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

अकाल कहती है मारा जायगा,
जूनून कहता है देखा जायगा ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

कर गुज़र तू जो करना चाहता है,
वक़्त नहीं रुकता बहाने सुनने ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

ना जूनून की कमी है
ना ही खून की कमी है
जो तेरे बिना नहीं मिलता
उसी सुकून की कमी है ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

चल दिए हे बस सफर में कुछ कर दिखने को
जूनून लिए दिल में किस्मत आज़माने को ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••

हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा ।।

•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••


यह भी पढ़े :