khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi | तगड़े, रॉयल, कातिल, धमाकेदार, खतरनाक, स्टेटस कोट्स इन हिंदी

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi | तगड़े, रॉयल, कातिल, धमाकेदार, खतरनाक, स्टेटस कोट्स इन हिंदी :- दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको तगड़े स्टेटस, रॉयल स्टेटस, कातिल स्टेटस, धमाकेदार स्टेटस, खतरनाक स्टेटस, चेलेंज स्टेटस देने वाले है वो भी इन हिंदी। तो आज की यह पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्हे अपने ऊपर कुछ तगड़े और रॉयल स्टेटस लगाने की आदत है।

khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari, khatarnak status shayari,

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi | तगड़े, रॉयल, कातिल, धमाकेदार, खतरनाक, स्टेटस कोट्स इन हिंदी

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi
khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi

अक्सर मेरे सामने हर वो सवाल आ जाता है,
जिसका जवाब मेरी मुस्कराहट के कफ़न पर लिखा जाता है ।।

════ ⋆★⋆ ════

फिर एक शरारत मेरे साथ हो रही है,
शक की आग लगाकर वफ़ा की बात हो रही है।

════ ⋆★⋆ ════

हर किसी से उलझने की आदत नहीं लगी है,
जब हक़ीक़त की तो पता चला,
उनके जाने के गम में मेरी लाश मेरे ही अंदर पड़ी है।

════ ⋆★⋆ ════

मोहब्बत तो उनकी सच्ची थी,
जिनके खून की खुशबु से आज भी हमारे देश की
मिटटी महकती है ।।

════ ⋆★⋆ ════

सवालो की गुंजाईश उस रिश्ते में होती है,
जिस रिश्ते में विश्वास की कमी होती है।

════ ⋆★⋆ ════

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi
khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi

न उसे कुछ कहना था,
ना मुझे कुछ सुन्ना था,
बस ख़ामोशी से एक दूसरे को समझना था।

════ ⋆★⋆ ════

उनसे कह दो की कफ़न खरीद कर रखे,
मर जायँगे हम भी चेन से,
बस शर्त यह है की ज़हर वो पिलाये।

════ ⋆★⋆ ════

जो दर्द महज 30 sec के स्टेटस में बयां हो जाये,
वो दर्द नहीं दिखावा होता है।

════ ⋆★⋆ ════

की मुद्दतो बाद वो टकराया है शख्स से,
ना नाम है, ना कोई पता, इश्क़ करे भी तो करे किस हक़ से।

════ ⋆★⋆ ════

दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।

════ ⋆★⋆ ════

अदा ए मोहब्बत कोई उन्हें भी सीखा दो,
इश्क़ का इज़हार कर देंगे हम, भरी महफ़िल में,
पहले कोई उनके हाथो से जाम तो छुड़वा दो।

════ ⋆★⋆ ════

रॉयल स्टेटस इन हिंदी

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi
khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi

ए ज़िन्दगी ख़तम कर यह तमाशा,
थक गया हु मैं खुद को तसल्ली देते देते।

════ ⋆★⋆ ════

जहाँ बड़ी बड़ी बाते करते हो,
वहां हर उस तूफ़ान का रूख मोड़ा जा सकता है,
जो मुझे पसंद नहीं,
यह में नहीं मेरा इतिहास कहता है।

════ ⋆★⋆ ════

ज़िन्दगी चाहे जीरो से शुरू हुई हो,
ख़तम तो हीरो बन कर ही करेंगे।

════ ⋆★⋆ ════

तू होगी रानी अपने पक्के महलो की,
हम भी नवाब है अपने कच्चे घरो के।

════ ⋆★⋆ ════’

इश्क़ में फ़क़त नियत चाहिए,
वादे ना कर, तू कस्मे ना खा।

════ ⋆★⋆ ════

khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi
khatarnak status shayari 2 line for whatsapp download in hindi

हमने कहा काले कपडे पेहेन के आना,
नीला पेहेन कर आ गई,
हमने तो अपना हाथ हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया था,
कम्बख्त गले लगा कर हमें ही अपना बना गई।

════ ⋆★⋆ ════

टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा, हस्ती मिटा देंगे।

════ ⋆★⋆ ════

छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
बड़े हुए तो सब काम से बुलाते है।

════ ⋆★⋆ ════

एक शोक भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में,
महज़ साँस लेने भर को जीना नहीं कहते।

════ ⋆★⋆ ════

खतरनाक स्टेटस

गिला शिकवा, रूठना मानना,
इन सब में वक़्त जाया हम नहीं करेंगे,
जाना साड़ी पेहेन कर तैयार रहना,
सूट-बूट जींस विंस में इज़हार हम नहीं करेंगे।

════ ⋆★⋆ ════

बस तबियत की बात है वरना,
जवाब ही ऐसा दू की दोबारा सवाल ही पैदा न हो

════ ⋆★⋆ ════

जो थोड़ा सा भी किसी और का है,
वो मुझे थोड़ा भी भी नहीं चाहिए।

════ ⋆★⋆ ════

मुस्कुराना आदत है जनाब,
हम उदासी को ज़्यादा मु नहीं लगते।

════ ⋆★⋆ ════

मत पूछ केसा नशा है,
में जिधर भी नज़र उठाऊ,
जान ए मन तू ही तू हर जगह है।

════ ⋆★⋆ ════

तू हंस तू मुस्कुरा, बस रोना काम कर दे,
ज़िंदा है तू तो जा, ज़िन्दगी की नाक में दम कर दे।

════ ⋆★⋆ ════

कातिल स्टेटस इन हिंदी

खूबसूरत हम नहीं,
खूबसूरत आपकी निगाहे है।

════ ⋆★⋆ ════

ऐसे माहौल में दवा क्या है, दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही पूछे हुआ क्या है।

════ ⋆★⋆ ════

सलीका तुमने परदे का बड़ा अनमोल रखा है,
यही आँखे कातिल है और इन्हे ही खोल रखा है।

════ ⋆★⋆ ════

खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें
पसंद नहीं,
क्युकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।

════ ⋆★⋆ ════

हम बात क्या बताये हसीनो के तरानो की,
दुनिया नीलम हो जाती है,
खव्बो के घरानो की।

════ ⋆★⋆ ════

धो लो तुम अपने हाथो को,
मेरे क़त्ल का इल्जाम तुम पे आया है,
हुस्न दिया रब ने कोई बात नहीं,
आँखों में खंजारो का खज़ाना और बनाया है।

════ ⋆★⋆ ════

वफ़ा करे तो वफ़ा करो,
बेवफाई करे तो दफा करो।

════ ⋆★⋆ ════

पहरेदारी कर दी खाकी खोपड़ियों से,
महल वालो को दर है, आज झोपड़ियों से।

════ ⋆★⋆ ════

वो जब अपनी निगाहो से क़त्ल ए आम करती है,
हर एक औज़ार को ही शर्मिंदा सर ए आम करती है।

════ ⋆★⋆ ════

समझौता कर लेते है, अपने अरमान से,
वर्ना बिछड़ना कौन चाहता है,
अपनी ही पहचान से।

════ ⋆★⋆ ════

मुझे क्या डराएगा मोत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

════ ⋆★⋆ ════

धमाकेदार स्टेटस इन हिंदी

कोशिश नहीं साज़िश करो साहेब,
कुछ तो दम दर चाहिए इज्जत उछलने को।

════ ⋆★⋆ ════

रातो की नींद, दिन का चेन बना दे,
जिनमे उसकी तस्वीर हो, वो नेन बना दे,
ए खुदा किरदार दे तो दमदार दे,
गर हीरो न सही तो, विलेन बना दे।

════ ⋆★⋆ ════

हारना मंजूर है,
पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा।

════ ⋆★⋆ ════

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है,
पर भाग्ये लिफ्ट की तरह होता है।
किसी समय लिफ्ट बंद भी हो जाती है,
पर सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती है।

════ ⋆★⋆ ════

वक़्त कितना भी खिलाफ हो बस
किरदार दमदार होना चाहिए।

════ ⋆★⋆ ════

तो दोस्तों यह थी हमारी आज के कुछ ख़ास गड़े स्टेटस, रॉयल स्टेटस, कातिल स्टेटस, धमाकेदार स्टेटस, खतरनाक स्टेटस, चेलेंज स्टेटस तो अगर आप को हमारे यह स्टेटस पसंद आये हो हमारी वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।

यह भी पड़े :-