जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता, क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है।
जिस जिंदगी में उत्साह लक्ष्य और अनुशासन ना हो, उसे जिंदगी जीना नहीं, जिंदगी काटना कहते है।
जिंदगी में जिसने समय को मान लिया, उसने अपने आप को जान लिया।
जिंदगी की सुंदरता इस इस बात से नहीं है कि आप जिंदगी में कितना खुश रहते है, बल्कि इस बात से है कि कितने लोग आपकी वजह से खुश रहते है।
जिंदगी में बुरे वक्त पर दिया गया किसी का भी साथ, कामयाबी में मिली, तालियों से कई गुना ताकतवर होता है।
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।
आपकी जिंदगी का हर एक छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा है।
मरद के शब्द झूठे हो सकते हैं लेकिन आंसू नहीं।
एक दिन में एक अच्छी आदत
जरूर अपनानी है, अगर ज़िन्दगी चाहिए अच्छी,
तो उसके लिए मेहनत करते जानी है.
गुस्सा, नाराज़गी, चिड़चिड़ापन
पछतावा, टेंशन ये ऐसे
विकार हैं, जो आपको कभी आगे बढ़ने नहीं देंगे।
ज़िन्दगी में कामयाब होने और,
नतीजे पाने के लिए 3 चीज़ों पर,
काबू पाना जरुरी है,
ख्वाइश, यकीन और उम्मीद
जिन बातों से तकलीफ होती है,
उनसे शिक्षा भी मिलती है
हर गलती कामयाबी की तरफ,
एक कदम उठाती है
कोई भी शख्स कितना भी
छोटा क्यों ना हो उसे हौसला
नहीं छोड़ना चाहिए
मुश्किलें ज़िन्दगी का हिस्सा हैं,
और तकलीफें कामयाबी की सच्चाई
गर आपको खुद को बेहतर वर्शन बनाना है,
तो शुरुआत से शुरू करने की जरुरत है
खुदको इम्प्रूव करने का तरीका है,
हमेशा खुदमे नयी आदतें बनाना
बिना खुदको समझे खुदको,
बेहतर बनाना नामुमकिन है
पने लिए गलत नजरिया होना,
आपको खुदको बेहतर बनाने से रोकता है
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता !!
जब तक की वो खुद न हार मान ले !!
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना !!
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं !!
हजारों उलझने राहों में,और कोशिशे बेहिसाब !!
इसी का नाम है जिंदगी , चलते रहिए जनाब !!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं !!
उसे जिंदगी कहते हैं !!
हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं !!
इनसाननित से भी जीत सकता है !!
जो आने वाला है वह हमेशा गुजरे कल से बेहतर होगा,
यह सोच आपको कभी निराश नही होने देगी।
रात नही होगी तो सुबह का महत्व नही होगा,
दिख के बादल नही आएंगे तो सुख का अनुभव ही नही होगा।
वही दिन अच्छा है जो दिन भगवान की याद,
और उनके भजन में बिताया जाए।
वही दिन अच्छा है जो दिन भगवान की याद
और उनके भजन में बिताया जाए।
आपकी खराब परिस्थिति में जो साथ दे,
कम से कम उसकी इज्जत करना।
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब दो में हो,
तो तीसरे को पता नही चलना चाहिए।
भले ही गिनती के चार हो मगर,
जो दोस्त हो वो वफादार हो।
जो इंसान मन की तकलीफों को नही बता पता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।
किसी से बदला लेने का कोई फायदा नही,
बस माफ करके सीधा दिल से निकाल दो।
हम किसी के लिए तब तक अच्छे है,
जब तक हम उनका फायदा करते रहे।
जिसने कभी विपत्तियां नही देखी,
उसे अपनी ताकत का कभी एहसास नही होगा।
जो कर्म करने के बाद फल की भी इच्छा नही रखता,
उसकी मदद के लिए तो खुद भगवान को रास्ता बनना पड़ता है।
आजकल के रिश्ते बात सह गए,
तो रिश्ते रह गए बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।
कपड़ो की मैचिंग बिठाने से सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा,
रिश्ते व हालातो से मैचिंग बिठा लीजिए पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।
वक्त रहते बदल जाओ या वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरिया को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
इंसान का स्वभाव इस तरह है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है,
और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है।
ईश्वर की शरण में निस्वार्थ भाव से जाए,
क्योंकि आपको क्या चाहिए उन्हे पता है।
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो।
बेवजह ही तो नही होती लोगो से मुलाकात,
किसी से सबक मिलता है तो किसी से ज्ञान की बात।
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाओ,
अगर अच्छे समय की राह देखोगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।
खामोशी अक्सर रिश्ते तोड़ देती है,
बोल लिया करो या लड़ लिया करो।
उम्रभर कमाया पैसा खत्म हो सकता है,
लेकिन जो दुआए सेवा करने से मिलेगी वो कभी खत्म नही हो सकती।
अहंकार की बस एक खराबी है,
ये कभी आपको महसूस ही नही होने देता कि आप गलत है।
आँखे चाहे जितनी भी मर्ज़ी तेज़ या शार्प हो,
कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है
कि मकान उसके दम पर खड़ा है
Zindagi जो देदे ख़ुशी से ले लेना चाहिए ,
मगर बदले में जो आपसे बन सके
उसे देते रहना चाहिए।
नुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता हे वैसा वो बन जाता है..!!
हमे सफल होने के लिए वक़्त मिलता है, पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह सोचने में लगा देते हैं।
रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
बहुत दूर जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए की नजदीक कौन है.
अगर आप चाहोगे तो बदल जाएगी ,
ये ज़िंदगी आपकी इतनी तो सुनती ही है।
अगर सुबहे आपकी उदास रहेंगी ,
तो शामे फिर किस आस में रहेंगी।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है..!!
सच बात तो यह है की किसी का भी साथ आपके साथ हो पर सफलता तो अपने दम पर ही लेनी पड़ती है।