Love shayari in hindi for girlfriend, shayari for gf, love shayari for gf, shayari for girlfriend, sad shayari in hindi for girlfriend, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, romantic shayari for gf, shayri for gf, hindi bf shayari, love status in hindi for girlfriend, very romantic shayari in hindi for girlfriend, bf shayari, gf ke liye shayari, first love shayari for girlfriend in hindi, love quotes in hindi for girlfriend, love shayari for bf, love sms in hindi for girlfriend, gf bf shayari, romantic shayari for girlfriend, sorry shayari for gf, bf ke liye shayari, love shayari for gf in hindi, i love you sms for girlfriend in hindi, best shayari for gf, shayari for gf in hindi, romantic lines for gf in hindi, love shayari for girlfriend
Love shayari in hindi for girlfriend
पढ़कर प्यार तेरा रंग सारा सुर्ख हुआ जा रहा है, ♠
साथ तो है तन मेरा, पर मन तेरे संग हुए जा रहा है।
सर्द हवाओ के साथ मोहब्बत
की राते गर्म सी हो गई ।
दिल हमने भी लगाया था और दिल तुमने भी लगाया था
हमसे फिर इतनी दूरियां कैसे हो गई बोलो ना
आशिकी का गम हम पिए जा रहे है
हम हारे हे ज़माने से लेकिन याद में जिए जा रहे है।
के वो बेताज बादशाह है शायरों की दुनिया का,
और मुझे अपनी मेहबूब बताता है,
पर क्या नसीब पाया है हमने,
वो कभी भी हमारे लिए कलम ना उठता है,
जो सुनाते है किस्से कहानिया अपने जज़्बातो की सारी,
दुनिया को ना जाने क्यों अपने जज़्बात हमी से छुपता है।

तुम इश्क़ ऐ किताब हो, ♠
और में उसका हर एक पन्ना ।।
सब….
सब के नसीब में नहीं….!
तो वो उसकी बदनसीबी है हमारी नहीं।
निभाने वाले आपकी हज़ार गलतियां भी माफ़ कर देते है,
और छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ देते है ।
रास्ता सुनसान था तो तुमने मोड़ कर देखा क्यों नहीं,♠
मुझ को तनहा देखकर मुझे पुकारा क्यों नहीं।
दिनभर छाये बदल यूँ ही चले गए,
हम मुलालकत की चाहत में थे और वो बिन मुस्कुराये ही चले गए।
तुझे भूल नहीं पाता चाहे जहाँ जाऊं, है
में क्या करूँ, कहाँ जाऊं।
जिसके ख्याल से ही लबों पर तबस्सुम आ जाये, ♠
क्या हाल हो अगर वो रूबरू आ जाये।
भरी महफ़िल में भी सुकून नहीं मिलता,
क्युकी उस एक शख्स से मन ही नहीं भरता।
कौन कहता है की प्यार मोहब्बत खेल है,
इस जग में तो प्यार मोहब्बत तक ही मेल है।
मेरा रास्ता मेरी मंज़िल तुम से तुम तक,
मेरी हद्द मेरी ज़िन्दगी तुम से तुम तक,
फक्र यह है की तू मेरा है, और फिक्र यह है की कब तक।
Love shayari in hindi for girlfriend
मेरे दिल से कहा हे तेरे दिल ने ♠
की तुम आ रहे हो मुझसे मिलने,
यह सपना कितना खूबसूरत है,
उम्र भर बस मुझे तेरी ज़रूरत है ।।
दूर होकर भी दूर तुम नहीं हो,
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो।
लहजे बदल जायँगे संभल कर रखना,
अपने साथ होंगे वक़्त कमल का रखना,
गुज़रे हुए लम्हो की नुमाइश करना बेकार है,
आने वाले वक़्त में तुम रिश्ते संभल कर रखना।
मोहब्बत को मोहब्बत करने लगा हूँ में।
तेरे लिए जीता हूँ, तुझी पे मरने लगा हूँ में,
ऐसे तो नहीं थे पहले दिन और रात मेरे,
तेरे इश्क़ में खुद से बाते करने लगा हूँ में।
बड़ी हलकी सी है लेहेर ए इश्क़,♠
दिल यह डूबे भी न तेरे बिना।
जख्म इतने खूबसूरत दिए है किसी ने,
की मरहम लगाने की ख्वाहिश ही मिट गई,
आँखों से वार किया उन्होंने की देखते देखते हमारी जान ही चली गई।
ज़ुबान हमारी खामोश है मगर नज़रे हमारी बयां करती है,
हमें आपसे मोहब्बत है यह दुनिया कहा करती है ।
जानती हूँ वक़्त ज्यादा लगा था मुझे मानाने में,
देखो अब खुदा भी वक़्त ले रहा है हमें मिलाने में।
ना जाने कौन कौन से विटानीम भरे पड़े है तुझमे, ♠
जब तक बात न कर लूँ तो कमजोरी सी लगती है।
मेरा दिल वो दरिया है जिस में खुद ही खुद बहती रहती हु ।
और वो मेरे ख्वाबो को एक पल में तोड़ देता है।
निंदा में भी चेन चुराया करते थे,
वफ़ा की कस्मे जो खाया करते थे।
रात इकाई, नींद दही, ख्वाब सैकड़ा, दर्द हज़ार।
चाय तैयार रखना मोहतरमा, ♠
यह लड़का तुम पर दिल हार बैठा है।
मेरा दिल वो दरिया है जो मोहब्बत की रफ़्तार में धीमा धीमा बहता है।
हम आबाद थे अपने शहर में,
तेरे शहर में जाते जाते बर्बाद हो गए।
very romantic shayari in hindi for girlfriend
हाल पूछ तो बताऊँ किस हाल में हूँ, ♠
जब से देखा है तुझे तेरे ही खवाल में हूँ।
कोशिश हमेशा तुझे हँसाने की, की है ।
गम के साये को तुझ से दूर ले जाने की की है।
फिर तू मुझे खुदगर्ज कहे यह मंजूर नहीं,
यार मेने तो इबादत भी सिर्फ तुझे पाने की है।
कौन बसा है आँखों में अब यह तलाश क्यों है,
सब मुकम्मल है अगर, फिर मैं उदास क्यों है ।।
मैं जानता हु पूरी तरह से तेरा नहीं हूँ मैं,
मगर जितना नहीं हूँ उतना बुरा नहीं हूँ मैं।
तेरे हुस्न की तारीफ तो एक बहाना है, ♠
क़र्ज़ तेरी मासूमियत का है मुझपर,
जो मुझे इश्क़िया मिजाज में चुकाना है।
दिन के उजाले में डरती हूँ बात करने
से कहीं तेरे चाहने वाले गलत ना समझ न बैठे।
आपको क्या खोया धीरे धीरे सबको खोने लगे हम,
जो बनना नहीं चाहते थे कभी, अब वही बनने लगे है हम।
अपने लबो से कहो की खुशियां बयां करे, ♠
कभी कभी ही सही, मगर हमारा नाम लिया करे।
कब से आपके इंतज़ार में पलके बिछाए बैठे है,
आप आओगे नहीं फिर भी दिल लगाए बैठे है।
अब यह दिल कहाँ किसी को जनता है,
सिर्फ तुम्हे ही अपना मानता है।
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
पर क्या करूँ, मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले।
देखु जो आइना नज़र तुम आते हो,
सुनो इस कदर तुम मुझमे समाते हो।
तूने मुझे इस कदर प्यार में पागल कर दिया, ♠
मेरे छोटे से दिल में प्यार का सागर भर दिया।
मेरी सिसकियाँ मेरे अंदर शोर कर रही है,
ज़ुबान पर है बात बस कहने से दर रही है।
आओ सब गीले शिकवे रफा दफा करे,
तुम हमें प्यार करो हम तुम्हे प्यार करे।
दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे की हम में आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी अदाओ का,
अकेले हम ही गुनहगार नहीं।
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
मगर जितना भी किया है सिर्फ तुम ही से किया है।
i love you sms for girlfriend in hindi
माना थोड़ा सा पागल है, थोड़ा सा दीवाना है, ♠
दुनियादारी की उलझनों से परे,
वो खुद एक परवाना है, माना थोड़ा सा रुलाता है कभी,
थोड़ा सा सताता है, अंदाज़ अलग है प्यार जताने का,
खुशियों के लिए कुछ भी कर जाता है।
यहाँ नहीं पीनी पड़ती मदिरा, सब निगाहो का कमल है,
खुमार ऐसा है की उतरता नहीं, सब चाहते का कमल है ।
क्या कहा तुम्हारा आशिक़ शराब पीता है,
अरे लानत है तुम्हारे होंटो पर।
तेरा सुरूर आँखों पर है, ♠
अब मुझे चश्मे की कहाँ ज़रूरत है।
सुकून सी है हसीं तेरी, अलग सी है महक बातों में तेरी,
इश्किया सी है आँखे तेरी, लिपट जाऊं बाँहों में तेरी,
एक नशा सा है आवाज में तेरी, मैं घुल जाना चाहती हूँ चाहत में तेरी।
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम ना मिले तो सर दर्द सा रहता है।
तुम वैसी ही हो जैसा में चाहता हूँ,
मुझे भी वैसा ही बना दो जैसा तुम चाहती हो।
लोग अय्याशी के किस्से सुनते है,
हमने तो तेरा रूपट्टा भी ज़मीं पर गिरने नहीं दिया।

तेरी ही यादों में गुज़र जाती है, ♠
जिसे लोग रात कहते है।
काश दिलो की भी दुकान होती,
एक टूट जाता तो दूसरा खरीद के ले लिया जाता।
तुम अजनबी थे तो मुझे लगे क्यों नहीं,
अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नहीं।
शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो,
तो समझ लो इश्क़ करने की अदा आ गई तुम्हे।
वफ़ा सिर्फ सांवले रंग में होती है,
वर्ना गोर तो कल भी फरेबी थे और आज भी।
तेरे इश्क़ में कुछ ऐसा लिख दूँ, ♠
कोई पुकारे मोहब्बत मैं तेरा नाम लिख दूँ,
सुनो हज़ारो की भीड़ में बस तुम ही चाहिए,
कोई पुकारे सुकून मैं बस तेरा साथ लिख दूँ।
आँखों में चेहरे तो बहुत है,
मगर दिल आज भी खली है।
नाराज़गी वहां मत रखियेगा जहाँ
आप को बताना पड़े की आप नाराज़ हो।
Love shayari in hindi for girlfriend
हम ने उनको कभी ठीक से देखा तो नहीं, ♠
लेकिन उनकी आँखों में उनकी खूबसूरती बेमिसाल दिखती है।
जो अभी अपना नहीं है, उसके बारे में सोचना केसा,
जो किसी और का हो जाये वो अपना केसा।
मैंने उन रास्तो पे भी खुद को तनहा पाया है,
जहाँ से हर रोज़ हज़ारो लोग गुज़रा करते है।
थोड़ी सी रौशनी मांगी थी ज़िन्दगी में,
चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।
सोते जागते ख्वाब बस आते ही तेरे है,
कभी देखो गौर से जाना हम सिर्फ तेरे है।
सुबह की चाय की प्यास जैसे हो तुम, ♠
जब तक दीदार ना करूँ, मेरी सुबह नहीं होती।
पल भर के लिए उसने देखा था,
उम्र भर के लिए उसका हो के रह गया।
था मेने ज़िन्दगी से बस इतना ही तो माँगा,
उनकी ज़ुल्फो तले सोना और आगोश में बिखर जाना।
वो तुम्हारे होंटो के पास तिल है,
कम्बख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है ।।
यह हवाएं जो तेरे बदन को छूकर आती है,
यही वो हवाएं है जो मेरी रूह का कतरा कतरा महकती है ।
बड़ी खुशनसीब शाम होगी तब ♠
उनसे पहली मुलाकात होगी जब,
एक चाय के साथ निगाहो से बात होगी तब ।
हम तो इतने रोमांटिक है की
अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ में लेले
तो वो भी गरम हो जाता है।
न किसी का दिल चाहिए न किसी की जान चाहिए,
मेरे दिल का हाल जो समझ सके, मुझे बस वो इंसान चाहिए।
ऐ चंदा बता क्यों में तेरा दीदार करूँ,
तुझ से ज़्यादा रौनक तो मेरे मेहबूब के चेहरे पे है।
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की वजह तुम बनी रहना,
ज़िन्दगी में ना सही, मगर मेरी ज़िन्दगी बनी रहना।
अब जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुम से कर ली मेने।
दिल के सभी रस्ते मेरे तेरे और ही आते है,
मंज़िल का तो पता नहीं, पर तुम से मिलने के सारे, रस्ते हमें आते है।
sorry shayari for gf
इतनी कशिश तो है मेरी निगाहो में, ♠
इधर ख्याल करता हु, उधर वो बेक़रार होते है।
यह इश्क़ जो तुमसे है,
ना हुआ है किसी से, और ना होगा किसी से।
यह यादें भी नादाँ है तुम्हारी,
कम्बख्त रातों के अँधेरे में भी छेड़ती रहती है।
तेरे बदन पर मेरे इश्क़ के निशान,
और तेरी हलकी सी मुस्कान, दोनों ज़हर है।

तेरी आँखों के जादू से तू खुद ही नहीं वाक़िफ़,
यह उसे भी जीना सीखा देती है, जिसे मरने का शोक है।
दो चम्मच हसी और चुटकी भर नखरे तेरे,
बस अब यही है ख़ुशी की खुराक मेरी।
तुम्हारी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे,
जैसे चाकू पे लगाई हो धार किसी ने।
बड़ा ही दिलकश अंदाज़ है तुम्हारा,
दिल करता है की फ़िदा हो जाऊं।
खुद को कितना भी रोकू, मोहब्बत बढ़ती जाती है,
तुमसे लड़ने के बाद, तुम्हारी और भी ज़्यादा याद आती है।
थोड़ा नशा चाय का थोड़ा तुम्हारा भी है,
आज बहक जाने का मैं हमारा भी है।
सुनो ना पर्दा तो होश वालो से किया जाता है,
बेनकाब ही चली आओ हम तो नशे में है।
बाँध लूँ हाथ पे, सीने पे सजा लूँ तुमको,
जी तो करता है तावीज बना लूँ तुमको,
फिर तुम्हे रोज़ सवारु, रोज़ बैठा देखु तुमको,
क्यों ना आँगन में चमेली सा लगा लूँ तुमको।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हज़ारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं।
वो आएगी नहीं मैं फिर भी इंतज़ार करता हु,
एक तरफ़ा ही सही लेकिन सच्चा प्यार करता हूँ।
मिले तो हज़ारो लोग थे ज़िन्दगी में,
पर वो सबसे अलग थी जो किस्मत में नहीं थी।
Very Heart touching Love shayari
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुम्हे इतने गौर से ना देखा होता।
तुम लौट कर आ जाना जब भी दिल करे,
सो बार भी लौटोगे हमें अपना ही पाओगे।
सजा मिली उन गुनाहो की जो मेरे हरगिज़ ना थे,
मैं वो आंसू भी रोया जो मेरे ना थे।
तालाब ऐसी है की तुम्हे अपना बना लूँ,
पर मुसीबत यह भी है की तुम समझते ही नहीं।
तुम्हे अपनी दुआओ में इतना मांगेगे की तुम दूर जा ना सकोगे,
इतनी शिद्दद से तुम्हे चाहेंगे की तुम चाह कर भी भुला न सकोगे।
लोग मुझसे पूछते है तेरे इश्क़ का फ़साना क्या है,
मैं हूँ वो है अब बताना क्या है।
किस्सा नहीं मुझे कहानी बनना है,
रिश्ता तुझसे जिस्मानी नहीं रूहानी रखना है।
तेरे लबो को मेरे लबो का एहसास हो जाये,
तेरे होंठ कप को छुए, मेरे होंठो पे मिठास हो जाये।
आरज़ू कहाँ रही इस दिल को कुछ कहने की,
जो निगाहों से ही बयां हो रहा, उसे ज़रुरत कहाँ है लफ़्ज़ों की।
मोहब्बत मतलब तुम,
और सुकून मतलब तेरा ख्याल ।
तुम से मिलने से पहले बहुत से सवाल थे
मेरे और जाने के बाद बस ख़ामोशी है।
आँखों की बाते वो ज़ुबान पर लाते नहीं,
उन्हें हम से कितना इश्क़ है वो बताते नहीं।
तू हुक्म तो दे मेरी जान,
यह दिल तेरे बिना जीना छोड़ देगा।
यह भी पड़े :-
- sweet couple hindi shayari
- Hot romantic shayari on love
- best propose lines in Hindi
- हद्द से ज़्यदा प्यार मत करना शायरी
- बहुत सच्चा प्यार करने वाली शायरी
- romantic shayari hindi me likhi hui