Mot quotes in hindi :- मौत तो एक दिन सब को आनी है लेकिन ज़िन्दगी में बहुत से ऐसे भी लोग है जो मरने की तमन्ना किये बैठे है, क्यूंकि वो लोग इस दुनिया के लोगो से काफी ज़्यादा परेशान हो चुके हे, किसी ने धोखा दिया, किसी ने गरीबी का मज़ाख उड़ाया, कोई लड़की के चक्कर में आकर मरना चाहता है, में आप सब को एक बात बता दूँ की यह दुनिया है भाई, यहाँ पे यह सब तो चलेगा ।
लेकिन आप इन सब आलतू फालतू की चीज़ों के चक्कर में आकर अपनी जान क्यों खो रहे है । आपके जाने के बाद इस दुनिया में किसी को घंटा फरक नहीं पड़ेगा यह सब बस एक दिखावा है । इस लिए मेरे भाइयो और बहनो निचे दी गई शायरी को बस अपने स्टेटस में लगा कर के ही खुश हो जाओ और अपना दिमाग इन सब फालतू चीज़ो से बहार आओ ।
निचे में कुछ मोत पर हिंदी शायरी ( Mot Quotes In Hindi ) लिख रहा हूँ जो आपको बेहद पसंद आएगी ।
मौत शायरी Maut quotes in hindi, मौत पर शायरी, मौत की चाहत शायरी, मौत स्टेटस इन हिंदी, जिंदगी और मौत पर शायरी, मौत पर स्टेटस, मौत शायरी 2 लाइन, मोत की शायरी, मौत की दुआ शायरी, दोस्त की मौत पर शायरी, बेवफा मौत शायरी, मौत की शायरी, भाई की मौत पर शायरी, मौत का इंतजार शायरी, मौत शायरी फोटो, मृत्यु पर शायरी, मौत का सीजन चल रहा है शायरी, मेरी मौत शायरी, मृत्यु शायरी, mot शायरी, मौत वाली शायरी, मौत स्टेटस, मोत पर शायरी, मौत शायरी २ लाइन्स हिंदी, Mot quotes in hindi, मेरी मौत शायरी इन हिंदी, राहत इंदौरी शायरी हिंदी मौत, death मेरी मौत शायरी, मौत पर शायरी इन हिंदी
Mot quotes in Hindi
सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !
अब हमसे दिल के अरमानो का मातम नहीं होता !!
मौत की गाड़ी में जिस दिन सोना होगा !
उस दिन ना कोई तकिया न कोई बिछोना होगा !
साथ होगी दोस्तों की कुछ यादें !
और कब्रिस्तान एक कोना होगा !
वहां लिखा होगा !
मंज़िल तो तेरी यहीं थी !
बस ज़िन्दगी गुज़र गई आते आते !
क्या मिला तुझे इस दुनिया से !
अपने ही मिटटी दाल गए जाते जाते !!
मैं ज़िन्दगी की बेड़ियों में जकड़ता जा रहा हु !
ऐ मौत तू मुझे लेने आएगी ना !!
ऐ दिल..! क्यों याद करता है बार बार उसको !
अब तो उसकी याद में तड़पना छोड़ दे !
दिल ने कहा सीधा सीधा क्यों नहीं कहते !
की बहुत हो गया अब धड़कना छोड़ दे !!
मौत पर शायरी
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा करके खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी ना जागु मुझे ऐसी नींद सुला दे।
ज़िन्दगी में चल रही है बहुत सारी कश्मकश,
उम्र रहते ख़तम हो गया है ज़िन्दगी जीने का रस
दर्द का बहाना मत खोज,
मौत आने तक हम तेरे साथ ही है।
ज़िन्दगी से वफ़ात तक का सफर मेने कुछ लम्हो में ही कर डाला,
पहले किया क़त्ल अदाओ से फिर उसने छू कर ज़िंदा कर डाला।
मौत की चाहत शायरी
कसम से जिस दिन जान निकलेगी ना,
अल्लाह से मोहब्बत दोगुनी हो जायगी,
आखिर दुआ जो क़ुबूल की उसने।
कोई भी इंसान अपनी मर्ज़ी से मौत का रास्ता नहीं चुनता है,
बस कुछ हालत ऐसे होते हे जो इंसान को मजबूर कर देते है।
मेरे हिसाब से ना जिया कर ऐ ज़िन्दगी,
में तो जी रहा हु मरने के लिए ।
कभी तो अपनी किस्मत साथ देगी,
इसी उम्मीद में जिए जा रहे है,
ज़िन्दगी के गम की वजह से
घूंट घूंट कर मरे जा रहे है।
मौत स्टेटस इन हिंदी
दर्द की भी अपनी एक अदा है
यह जो सहने वाले पर फ़िदा है !
ऐसे वीराने में एक दिन घुट कर मर जायँगे हम,
जितना चाहे तुम पुकारो फिर नहीं आयंगे हम
मुरशद….! सुकून चाहिए मुझे
लेकिन मौत जैसा।
कहते है मौत को रोज़ याद करना चाहिए,
बस इस बात का बेहद पाबंद हु में।
जिंदगी और मौत पर शायरी
मंज़िल मौत है !
सफर के मज़े लो !!
एक दिन ऐसा सोयेंगे की
उठाने वाले भी रोयेंगे !!
अब तो इंतज़ार उसका जिससे मुझे ख़ुशी मिल जाये,
या तो इंतज़ार मौत का है जिससे दूसरे भी खुश हो जाये।
मिल जायँगे हमारी तारीफ भी करने वाले,
ज़रा मेरी मौत की अफवाह तो फेलाओ यारो !
मौत से कहना हम से नाराज़गी ख़तम कर दे,
वो लोग ही बदल गए, जिसके लिए हम जीते थे।
Mout quotes in hindi
खुदा तेरे दर का काश ये उसूल हो,
वो मांगे मेरी मौत की दुआ, और
ये दुआ पहली फुर्सत में क़ुबूल ही।
नींद मिल जाये कही तो भेजना ज़रा,
बहोत सरे ख्वाब अधूरे है मेरे।
मौत की दुआ शायरी
दुनिया की ज़िन्दगी का अब बिलकुल भी तलबगार नहीं हु मैं।
या रब मुझे मौत देदे, मौत का हक़दार हूँ मैं।
सब तो खो दिया है अब जिसे जाना है जाये,
बहुत सता रही है ज़िन्दगी, बेहतर हे की अब मुझे
मौत ही आ जाये।
जीवन एक संघर्ष है
सफल होने के लिए करना पड़ता है,
मौत एक रहस्य है,
जानने के लिए मरना पड़ता है।
बेवफा मौत शायरी
आप मिलो हमसे मेरी मौत से पहले,
मौत के बाद तो हम आपसे मिलने आयंगे।
आदमी अपनी मौत से पहले ना
जाने कितनी बार मरता है !
मौत का पता नहीं उस लिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो और हम ना रहे।
एक समय बाद ज़िन्दगी
में कोई शिकायत नहीं रहती।
मौत पर शायरी इन हिंदी
मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे हम।
प्यार करना सीखना है तो मौत से सीखो,
जो एक बार गले लगाती है तो फिर किसी और का होने नहीं देती।
एक बात जान ली है मेने मुरशद की
मर जाना आसान है जी लेने से।
हवा बन कर मेरी सांसो में समां जाओ
तुम मेरे ना हुए तो मेरी मौत ही बन कर मेरे पास आ जाओ।
mujhe maut chahiye shayari
मुक्त कर मुझे इन बंधनो से,
यह मोहब्बत के जज़्बात अब बर्दाश्त नहीं होते।
हम दिल अच्छे रखते है,
बुरे तो हम भी बहोत है,
वो हमसे देगा करते है,
हम बस मोहब्बत की दुआ करते है।
मोहब्बत में मौत आ जाये ना तब लगता है,
हां यार मोहब्बत सच्ची थी।
मौत आने तक तलाशेंगे उसे,
ज़िन्दगी जिसकी लिए फिरते है !!
मरने के बाद उफ़ वो भी कैसे कैसे नज़ारे होंगे,
कुछ जबरदस्त रो रहे होंगे,
और कुछ ज़बरदस्ती रो रहे होंगे ।।
मोत कोट्स इन हिंदी
ख्वाहिशे, ख्वाब, मोहब्बत, सब छोड़ कर चले गए,
ऐ-मोत, बस तुझे में गले लगाना चाहता हूँ ।।
मैं रोता हूँ तो लगता है चुप करेगा कोई,
मैं सोता हूँ तो लगता है लोरी सुनेगा कोई,
मैं दुखी होता हूँ तो लगता है हसायगा कोई,
जब हवा आती है तो लगता है की हवा के साथ आएगा कोई ।।
बेहतर है Mot ज़िन्दगी से,
कुछ पल का दर्द देकर
उम्र भर का सुकून दे जाती है ।
ज़मीर मरता है एहसास की ख़ामोशी से,
यह वो मोत है जिसकी खबर नहीं होती ।
ज़रा अदब से पेश आ ज़िन्दगी,
मैंने तो मौत को भी इंतज़ार कराया है,
ज़माना क्या छेने मेरी मुस्कान मुझसे,
मैंने खुद से खुद की ख़ुशी को चुराया है ।।
अब मौत से कह दो की नाराज़गी ख़तम कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे ।।
मेने ज़िन्दगी चाही और ज़िन्दगी ने चाही मौत ।।
आँखों में अगर नींद ना सही,
तो मौत ही देदे ऐ मोला,
अब रातें यूँ जागजार गुज़री नहीं जाती ।।
मौत ने चुपके से ना जाने क्या कहा,
और ज़िन्दगी खामोश हो के रह गई ।।
आता कौन कौन तेरे गम को बाँटने,
तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा कर देख ।।
गरीब की मौत शायरी, मोत वाली शायरी, मौत शायरी रेख़्ता, mujhe maut aa jaye shayari, मौत पे शायरी, मौत के स्टेटस, जिंदगी और मौत शायरी, मौत शायरी इन हिंदी, शायरी मौत पर, dard maut shayari, जिंदगी मौत शायरी, प्यार में मौत शायरी, मौत की शायरी इन हिंदी, मौत शायरी हिंदी, जिंदगी और मौत की शायरी, मौत shayari, मौत हिंदी शायरी, शायरी मौत, मौत शायरी २ लाइन्स, मौत भरी शायरी, pyar maut shayari, शायरी मौत की, maut dard shayari
यह भी पड़े :-