Padhai par shayari – Padhai ke liye motivational shayari पढाई हमारे जीवन में एक हैं रोल निभाती है इसकी मदद से हम समाज में अपनी इज्जत बना पाते है । अगर हमारी ज़िन्दगी में पढाई है तो हम जो चाहे वो मुकाम अपनी ज़िन्दगी में आसानी से पा सकते है और बड़ी ही आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच भी सकते है। ज़िन्दगी को बड़ी ही आसानी से जी सकते है,
शिक्षा जीवन का सार है, और शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी ज़िन्दगी सवार सकते है। आज की इस पोस्ट में मेने आपको Padhai par shayari दी है जिसमे हमने आपको पढाई लिखाई, से जुडी कुछ motivational शायरी दी है ।
padhai shayari, padhai par shayari, padhai ki shayari, padhai ke liye shayari, padhai motivational shayari, padhai ke liye motivational shayari, padhai ke status, shayari padhai, pyar aur padhai shayari, padhai wala status, padhai shayari image, padhai ke bare mein shayari, shayari padhai ke bare mein, padhai wale status, padhai ki shayari hindi, पढाई शायरी, शिक्षा दिवस पर शायरी, शिक्षा शायरी इन हिंदी । शिक्षा के ऊपर सुविचार, शिक्षा पर सुविचार शायरी
Padhai par shayari | Padhai ke liye motivational shayari
शिक्षा एक ऐसी तपस्या है जो कम से कम सुविधाओं में ही सफल होती है,
जितने ज्यादा विकल्प होंगे पढाई उतनी ही कम होगी ।
मंदिर मस्जिद जात पात करके
हम मासूमो को छलते हो,
है जिसकी हमको सच में ज़रूरत,
उसकी बात ना करते हो।
शिक्षा के माध्यम से
मनुष्ये के जीवन में निखार आता है।
बहुत ज़रूरी होती है शिक्षा,
सरे अवगुण होती शिक्षा,
चाहे जितना पढ़ ले हम पर,
कभी पूरी ना होती शिक्षा।
शिक्षा ज्ञान बढ़ती है,
धन घमंड बढ़ाता है।
शिक्षा मात्र जानकारी के लिए नहीं,
आपकी सोच बदलने के लिए दी जाती है।
padhai ke liye shayari
ज्ञान का है यथाथ भंडार,
मानव ह्रदये के आर पार।
हम ऐसे समाज में रहते है जहाँ
सुंदरता को रंग से देखा जाता है,
शिक्षा को नम्बरो से और सम्मान पैसा
देखकर किया जाता है ।।
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है,
खुद तो जहाँ है वही रहते है,
मगर दुसरो को मंज़िल तक पहुंचा देते है ।।
मनुष्ये की शिक्षा उसे बुद्धिमान बनती है,
और मनुष्ये के अनुभव उसे जीने की कला सिखाते है ।।
अनुभव का निर्माण केवल मनुष्ये ही कर सकता है,
शिक्षा तो केवल इस्तेमाल करना सिखाती है।
किताबे ना होती तो हम पढ़ते कैसे,
गुरु ना होते तो हम जीवन में आगे बढ़ते कैसे।
padhai motivational shayari
जब हर बड़ा साइंटिस्ट, इंजिनियर, लेखक, सारे काम सोचने की,
शक्ति से करते है तो फिर हमारी शिक्षा प्रणाली हमें याद करना
ही क्यों सिखाती है।
एक अर्से बाद किसी अज़ीज़ ने पूछा
और बताओ कॉलेज और पड़े कैसे चल रही है,
मेने भी है के कहा, बिल्डिंग वहीँ कड़ी है और शिक्षा बिक रही है।
बड़ी मेहरबानी की उन मेहमानो ने,
तालीम को ही बाँट दिया ज़ुबानों में ।।
मेहनत की रोटी कामना सिखाती है,
शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है।
कल शिक्षा था सब देख देख कर जाते थे,
आज टूट गया सब बच बच कर जाते है,
यह वक़्त है साहब दिन सब के आते है ।।
बिन शिक्षा के थे हम अधूरे,
पा के शिक्षा हम हो गये पुरे ।।
बिन कहे कितना कुछ सीखा गई,
कहती तो ना जाने क्या होता।
जीवन में शिक्षा वहां से शुरू है,
जहाँ से मिलते आपको गुरु है ।।
ना जाने कितने मेहनत कशो की मेहनत पर पानी फिर जाता है,
जब उनकी मेहनत पर आरक्षण भरी पड़ जाता है,
जाति आधार ना होकर आर्थिक आदर हो जाये,
तो क्या हिंदुस्तान की किस्मत ना बदल जाये ।
padhai ke bare mein shayari
खुद से वादा करो, दृढ़ अपना इरादा करो,
शिक्षा की कोई सिमा नहीं होती,
जितनी हो सके उतनी ज्यादा करो ।
संस्कार ही अपराध ख़तम कर सकते है
सरकार नहीं।
किताबो की शिक्षा ज्ञान का विकास करती है,
मगर बड़ो की शिक्षा बुद्धि का विकास करती है।
एक बेटे ने कुछ फार्म इसलिए नहीं भरे,
सुन फीस दाखिले की इक पिता ना टूट जाये ।।
डिग्रियां तो बस तालीम के खर्चे की रसीदे है,
ज्ञान तो वही है जो किरदार में झलके ।।
हर किसी ने तोड़ा है मुझे
अब खुद को बनाने लगी हूँ,
लोगो से थोड़ा काम किताबो से दोस्ती बढ़ाने लगी हूँ,
इसलिए में आजकल थोड़ा व्यस्त रहने लगी हूँ,
हर घाव को भरना है,
अपनी सफलता के शोर से हर एक जख्म भरना है ।।
कॉमर्स पढ़ो या साइंस,
ज़िन्दगी की परीक्षा में सवाल Out Of Syllabus ही आयंगे ।।
padhai wale status
ज़िन्दगी की कठिनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
ज़िन्दगी में हर पहलू इम्तिहान होता है,
डरने वालो को नहीं मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालो के कदमो में सारा जहाँ होता है ।।
कोई भी काम असंभव ही जब तक ही असंभव लगता है
जब तक की उसको किया नहीं जाता ।।
हमने डिग्री कम्पलीट कर ली है,
पर आँखों से पढ़ने का हुनर,
किस univerity से होता है पता नहीं ।।
किसी को खाना खिलाकर हम उनका एक दिन अच्छा बना सकते है,
किसी को पैसे देकर हम उनके कुछ दिन सफल बना सकते है,
पर किसी को शिक्षा देकर हम उनका पूरा जीवन सफल बना सकते है ।।
शिक्षा की जड़े कड़वी होती है,
लेकिन इसके फल बहुत मीठे होते है ।।
शिक्षा से है जीवन का अर्थ,
शिक्षा के बिना जीवन है व्यर्थ,
जो मेहनत से पढता है उसका कद भी खूब बढ़ता है ।।
अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान ।।
यह भी पढ़े :-