परेशानियां तो सबकी ज़िन्दगी में आती है लेकिन हर एक के पास परेशानी से निपटने का तजुर्बा नहीं होता, इसी कारन लोग परेशानियों से भागते है। जबकि असल में देखा जाये तो परेशानिया इंसान को मजबूत बनाने के लिए आती है। यह हमें सिखाती है की हर वक़्त हमें Positive कैसे रहना है। और हमेशा आगे कैसे बढ़तेरहना है ।।
दोस्ती इसी बात को लेकर आज हमने कुछ Positive thinking के ऊपर कुछ golden thoughts लिखे है जो आपकी daily life से जुड़े हुए है । तो हमेशा के जैसे अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे ।।
Positive thinking golden thoughts of life in hindi
पेड़ से पत्तियों का गिरना, शायद इंतज़ार है एक नए जीवन का आना,
और हमारा मंज़िलो से गिरना, शायद हौसला है एक नए जोश का पाना ।।
शिकायते तो सभी को है ज़िन्दगी से,
पर जो जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते ।।
ज़िन्दगी में अकेला होना, और अकेले बैठकर रोना,
इंसान को कमजोर नहीं बल्कि बेहिसाब मज़बूत बना देता है ।।
अभी शुरू किया है सफर यूँ ख़तम ना होगा,
रुको ठहरो अभी मेरा अंत ना होगा ।।
positive thinking quotes in hindi
खुशियां हमारे ही भीतर है,
फ़र्क़ है दो रात के बिच एक दिन देखना,
या दो दिन के बिच एक रात देखना ।।
कोई चाह कर भी वो चीज़ तुमसे छीन नहीं सकता,
जिसे खुदा ने तुम्हारी तक़दीर में लिखी होगी।
नजरिया बदल कर तो देखो,
नज़ारे बदल जायँगे,
खुद को जान कर तो देखो,
तुम्हारे रिश्ते सुधर जायँगे,
खुद के विचार लिख कर तो देखो,
सुकून के पल नज़र आयंगे ।।
हमारा दिमाग एक खेत है,
और हमारे बोले हुए शब्द और अनकहे विचार,
उसके बीज, जैसे हम बीज बोयेंगे,
वैसे ही हम फल पायंगे ।।
positive thinking good morning images for WhatsApp in Hindi
अंधेरो की बारिश रोज़ होती है,
फिर भी उजालो की जीत हर रोज़ होती है ।।
जीना है तो एहसास को भी ज़िंदा रखिये,
सिर्फ सांसे चलने को ज़िन्दगी नहीं कहते ।।
अब वो ही होगा जो दिमाग चाहेगा,
अच्छा या बुरा देखा जायगा ।।
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाये,
वहां खुद को समझ लेना ही बेहतर होता है ।।
दिल खोल कर मांगो,
देने वाला तुम्हारा रब है ।।
life positive thinking motivational quotes in hindi
नहीं भटका जाता बेचैन घटा बनकर,
ख्वाहिश अब बरसने की है ।।
उन सभी का रुखसत होना,
हमें सिखाता है खुद से बेइंतेहा मोहब्बत करना ।।
ज़िन्दगी में जिसकी ज़रूरत होती है,
ज़रूरी भी ज़िन्दगी में वो ही होता है ।।
जब चारो और लोग बे फालतू का शोर मचाये ना,
तो एक दम खामोश हो जाना ही बेहतर है ।।
positive thinking success self motivation motivational quotes in hindi
कौन कहता है की हम झूट नहीं बोलते,
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो ।।
तुम खास नहीं खासियत हो मेरी ।।
कैसे छुपाओगे उसकी पहचान,
वो तो किरण है रौशनी की,
अँधेरे को चीयर कर आएगी ।।
कुछ नहीं से सब कुछ तक,
बस इतनी सी तो दुरी है,
हार ना मानना तू कभी,
बस लगन होना जरुरी है ।।
काबिलियत रखो उड़ने की,
एक दिन पंख भी मिल ही जायगा ।।
positive thinking self motivation motivational thoughts in hindi
ख्वाहिशो के पेड़ देखने से अच्छा है की,
प्रयासों के पौधे लगाओ ।।
लोग हर मोड़ पर गिर गिर कर संभलते क्यों है,
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है ।।
यदि कोई आपके रस्ते में गद्दा खोदे तो,
परेशां मत होना, यह वही लोग है जो
आप को छलांग लगाना सिखायेंगे ।।
जब होंसला बना लिए हो ऊँची उड़ान का,
तो फिर देखना फ़िज़ूल है कद आसमान का ।।
बिता हुआ वक़्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक़्त सलामी जरूर देगा ।।
खाओ पियो मौज करो,
घुमा करो हिसाब से,
ज़िन्दगी में कुछ करना है तो
प्यार करो किताब से ।।
life positive thinking success motivational quotes in hindi
बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो ।।
पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरा नहीं हुआ करते।।
कोई कुछ भी कहे अपने आप को शांत रखो,
क्योकि सूरज कितना भी तेज़ क्यों ना हो,
समंदर कभी सूखता नहीं ।।
त्याग के बिना कुछ भी संभव नहीं है दोस्तों,
एक सांस लेने लिए एक साँस छोड़नी पड़ती है दोस्तों ।।
हद्द में रहकर जीत हासिल नहीं होती,
जीत के लिए सारी हदे पर करनी पड़ती है ।।
success positive thinking motivational quotes in hindi
उड़ान तो भरनी है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।।
ठण्ड को बड़ा घमंड था की वो मुझे उठने नहीं देगी,
5 किलो मीटर दौड़ कर मेने उसे उसकी औकात दिखा दी ।।
जब आप बार बार विफल होते है तो आपको समझ जाना चाहिए,
की या तो आप उसके काबिल नहीं है या आप मेहनत नहीं कर रहे है ।।
जो आपकी ख़ुशी के लिए हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नहीं सकते ।।
यह भी पढ़े :
- उत्साह बढ़ाने वाली शायरी
- Padhai ke liye motivational shayari
- कुछ कर दिखाने की शायरी
- self motivation shayari in hindi on success
- संघर्ष शायरी इन हिंदी
- कामयाबी पर शेर और शायरी