pyar wali shayari in hindi – (2022)

pyar wali shayari hindi

रूह से मोहब्बत चाहे जी भर के कर लो,
लिपट कर रोने के लिए तो जिस्म ही चाहिए ।।


एक लम्बी सी रात और सिर्फ तुम्हारा साथ,
बस इतना सा है मेरा ख्वाब ।।


छू जाते हो तुम मुझे हर रोज़ एक नया सपना बनकर,
यह दुनिया तो खामखा कहती है, की तुम मेरे करीब नहीं ।।


सुना है के वो आज कल वफ़ा के किस्से सुना रही है,
लगता है खुद जैसे रंग बदलती थी,
सब को वैसे ही रंग बदलना सीखा रही है ।।


कौन कहता है की इश्क़ में दर्द मिलता है,
मैंने तो जब जब इश्क़ किया है, तब तब खुशियां ही पाई है ।।


उनकी ज़िन्दगी में कुछ ज़्यादा ख़ास होने लगे है हम,
इतना दूर रहकर भी कितना पास होने लगे है हम ।।


मुझपे एहसान कुछ यूँ तेरा है, तेरे होंटो पे नाम मेरा है ।।


सभी के नाम पे नहीं रूकती धड़कने,
दिलों के भी अपने उसूल हुआ करते है ।।


ज़िन्दगी के आज और कल दोनों में तुम्हारी फिक्र है,
मुझे तुम्हे भी देखना है, और तुम्हारे सपने भी ।।


होती रहेंगी बाते मुलाकाते तुमसे,
नाराज़गी कुछ पल की है
नज़रो से दूर हो दिल से नहीं ।।


shayari mohabbat wala

चल इस कहानी को अब में अलग जगह पर मोड़ता हूँ,
तू करते रह नज़र अंदाज़ अब तुझे नज़र आना छोड़ता हूँ ।।


तेरा साथ ही काफी है,
मेरी मुस्कान के लिए ।।


तेरी हंसी का दर्द तक समझ लेता हूँ में,
तू तो मेरी बात तक नहीं समझता ।।


लोग आँखों में आँखे दाल कर इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलके ही झुक जाती है, तुम्हारा नाम सुनकर ।।


अब इन पन्नो पर क्या लिखूं उनके बारे में,
शब्द काम हे मेरे मेहबूब की तारीफ में ।।


लिख देता हूँ अपने दिल के अल्फाज़ो को,
उस बेवफा की याद में,
हर लिखने वाला आशिक़ शायर नहीं होता ।।


बेचें दिल की कभी करार नहीं आया,
तू बेवफा थी तो तुझे कभी प्यार नहीं आया,
अपनों को गैर करके हम तेरे साथ खड़े रहे,
हरजाई हम बड़े पागल थे जो तेरे प्यार में पड़े रहे ।।


तू मेरी मौत बन जाये,
तब भी हम तुझ से मिलने की दुआ करेंगे ।।


तुझे चाहे बिना,
तुझे महसूस किया है,
मेने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है ।।


महज़ अल्फ़ाज़ों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
एक रूह चाहिए एक रूह को समझने के लिए ।।


प्यार की शायरी

वक़्त किसी को उतना ही दो जितना ज़रूरी है,
नहीं तो ना आपकी इज़्ज़त रहेगी,
और ना ही आपके वक़्त की ।।


निकल ना जाये ख्वाब मेरी आँखों से,
तमाम रात इसी जुस्तजू में रहता हूँ ।।


वो आज कल हमारा इंतज़ार कर रही है,
और हर घंटे में कॉल चार कर रही है ।


सिर्फ उसे पता है हमारा पता,
जब से हुए है हम जहाँ से लापता ।।


प्यार अगर तुम से करते है तो,
प्यार मांगने कहीं और थोड़ी जायँगे ।।


खुद को यह झूठ कहाँ तक बतलाओगे,
आँखों से छलकते इश्क़ को कैसे छुपाओगे ।।


लिखी तो कहानी पूरी ही थी लिखने वाले ने,
बस उस पन्ने को ही गायब कर दिया जिसमे मोहब्बत का ज़िक्र था ।।


कुछ रिश्तो में जखम भी ज़रूरी होता है,
की कभी रिश्तो में ज़ख़्म भी ज़रूरी होता है,
कभी कभी ना मिलना भी ज़रूर होता है ।।


तुमसे मिलने से पहले एक ही ख्वाहिश थी मेरी,
तुमसे मिलने के बाद अब कोई ख्वाहिश नहीं रही मेरी ।।


मेरे बिना क्या ज़िन्दगी गुज़र लोगे तुम,
इश्क़ हूँ बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम ।।


जिनसे  बात करनी हो वो सीन कर कर के छोड़ देते है,
जिनसे नहीं करनी हो वो पेरेग्राफ लिख लिख कर सेंड कर देते है ।।


प्यार में धोखा बेवफा शायरी

इश्क़ काम से करो
हुस्न से नहीं,
काम आबाद करे ना करे,
हुस्न बर्बाद कर ही देता है ।।


हम उदास नहीं है
तेरे रूठ जाने से,
.
.
हम ग़मगीन नहीं है
तेरे ख्वाबो में ना आने से,
.
.
बस फिक्र सी होती है
तेरी कभी कभी मुझको,
.
.
दिल चाहता है जान लूँ
तेरी तबियत किसी बहाने से ।।


खुदा का शुक्र है की मोहब्बत दरमियान हमारे है,
वरना इस जहाँ में तो हसीं चेहरे बहोत सारे है ।।


तुम्हे पाया होता तो कहानी ख़तम हो जाती,
तुम्हे खोया है तो मतलब यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी ।।


दिल को कहाँ मालूम था वफ़ा के बारे में,
जब दिल लगाया, तो पता चला बेवफाई के बारे में ।।


उनसे तो हर दिन मिलने की ख्वाहिश नहीं जाती,
रोज़ बातें करके भी उनकी यादें नहीं जाती,
लोग कहते है की मोहब्बत महज़ एक लगाव है,
मुझसे तो उन बिन ये ज़िन्दगी गुज़री नहीं जाती ।।


यूँ आहिस्ता से तेरे ख्यालो में खोना चाहता हूँ,
खुद को तेरी बाँहों से लिपट कर, जी भर का जीना भी चाहता हूँ ।।


गुज़ार ली तेरी यादों के सहारे जनवरी,
हम भी इज़हार ऐ इश्क़ करेंगे इस फरवरी ।।


यह भी पढ़े :