Self motivation motivational shayari in hindi on Success :- दोस्तों इस Post में आप को कुछ बेहतरीन और बेहद शानदार Success Shayari In Hindi देने वाले है, इस पोस्ट में आप अब तक की Best Motivation ले पायंगे और साथ ही आप को Success भी बहोत नज़दीक नज़र आएगी। तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की आप की नज़रों में Success का असली मतलब क्या है। यानी की आप किस लिए अपनी ज़िन्दगी में Success होना चाहते है, और आखिर ऐसा आपके पास क्या होना चाहिए जिसे आप अपने आप को Successful Peoples की गिनती में शामिल कर सको।
तो पहले तो आप एक डायरी और पैन ले लीजिये और फिर एक एक करके अपने Dream और Wish इस Diary में लिखते जाइये, और साथ के साथ तारीख भी लिखते जाइये की आप को इस तारीख को इन्हे किसी भी हाल में पूरा करना है।
और बस ताबड़ तोड़ मेहनत करते रहना है । मेहनत करने के लिए हम कुछ नई शायरी लिख रहे है..! जो आप को जरूर पसंद आएगी। निचे दी गई Self Motivation Motivational shayari in hindi on Success। आप अपने दोस्तों के साथ और Team Workers के साथ, अपने colleague के साथ या फिर अपने Whats’App Business Group में भी शामिल कर सकते है और उन्हें भी रोज़ सुबह एक नया Motivation दे सकते है।
इस पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स को कवर किया है। :- Success Shayari in hindi 2 lines, Motivational Quotes in hindi, Motivational Shayari Inspirational Shayari, Motivational shayari in hindi, motivational shayari in hindi for student.
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है,
अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है,
कभी किसी और से उम्मीद रखना नहीं,
क्योकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है।
Success Shayari in hindi 2 lines
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
छोड़ कर अब सहारे को भरोसा खुद पर लिया मेने,
दम तोड़ चुकी थी जो मुझमे कही,
उस उम्मीद को फिर से ज़िंदा कर लिया मेने।
Motivational Quotes in hindi
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
खेर छोडो जो भी हुआ जाने दो,
जितना चाहे बोलने दो,
अब इस ज़माने को में तो खुश हु बहोत,
कर दो बाते इधर उधर की मेरी,
न जाने कितनो को मिल रहे है निवाले रोज़ खाने को।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
हाँ वह मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,
बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।
Motivational Shayari Inspirational Shayari
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,
अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा,
तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना,
क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है,
जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है।
Motivational shayari in hindi
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है,
अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
खुद को ऐसा बना लो की,
अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
ज़रूर कुछ तो बनेगी ज़िन्दगी मुझ को कदम कदम पर मेरा इम्तेहान लेती है,
कभी कभी कुछ बनने से पहले खुद का अपमान होना जरुरी है,
वक़्त का इंतज़ार करो मुलाकात हमसे ही होगी, उनको यह कहना भी ज़रूरी है,
जब ख्वाब हकीकत बन जाये, तभी असली ख़ुशी मिलती है।
motivational shayari in hindi for student
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे,
अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे,
पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून,
एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
न पूछो की मेरी मंज़िल कहा है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया हे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना,
मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सितारे भी झुक जाये,
न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
पहली बूँद से लेकर के सारी बरसात लिख दूंगा,
अपनी पे आ जाऊं तो पूरा इतहास लिख दूंगा।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
वक़्त चाहे कितनी परीक्षा ले,
हम भी दरिया को चीरते नज़र आयंगे,
अपनी मुस्कान को याद कर,
वो खुशियों का आशियाना फिर से सजायँगे।
•❅────✧❅✦❅✧────❅•
कही पे पहुंचने के लिए!
कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की self motivation motivational shayari in hindi on success आप को किसी लगी यह जरूर हमें बताइये, और इन सक्सेस कोट्स को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करते रहिये।
दोस्तों हमारी वेबसाइट पर और भी पोस्ट हमने डाल रखी है आप चाहे तो उन्हें भी पड़ सकते है।
यह भी पड़े :-
- संघर्ष शायरी इन हिंदी
- कामयाबी पर शायरी
- ऊँची उड़न पर शायरी
- बेस्ट कॉम्पीशन शायरी इन हिंदी
- असफलता पर शायरी
- Motivational Quotes in Hindi for Students Success