Susaid Shayari | मौत की ख्वाहिश पर शायरी

जिंदगी के उतार-चढ़ाव, दर्द और हताशा का सामना करते हुए, कई बार मन में मौत की ख्वाहिश उठ आती है। Susaid Shayari उन्हीं भावनाओं को व्यक्त करती है, जब जीवन बोझिल लगता है और मृत्यु एकमात्र राह दिखाई देती है।

इन शायरियों में गहरी उदासी, निराशा और हताशा के भाव हमने डाले हैं। वे जीवन के अंधेरे पहलुओं को उजागर करते हैं और मौत के प्रति आकर्षण को व्यक्त करते हैं।

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आत्महत्या कभी भी इसका समाधान नहीं है। यदि आप आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे हैं, तो कृपया मदद लें। आप किसी भरोसेमंद मित्र या परिवार के सदस्य से बात कर सकते हैं, या आप किसी मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से संपर्क कर सकते हैं।

यह ब्लॉग पोस्ट उन लोगों के लिए एक संदेश है जो आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे हैं। यह उन्हें याद दिलाने के लिए है कि वे अकेले नहीं हैं और इस दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो उनकी परवाह करते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।

Susaid Shayari | जिसे सुन कर आपका रोने का मन करने लगेगा

this image contains: shayari on susaid heart touching emotional sad shayari emotional heart touching shayari alone sad shayari in english 2 line hindi sad shayari bewafa shayari in hindi sad shayari in hindi for life sad status in hindi sad sad shayari in hindi

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी ! पर ये तो
तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी


वो जो लगा लिया गले में फंदा उसकी भी एक कहानी होगी
रोता पूरी रात होगा किसी अपनों की ही मेहरबानी होगी !


न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी।


रे दिल का दर्द किसने देखा हैं मुझे बस
खुदा ने तड़पते देखा हैं हम तन्हाई में बैठे
रोते हैं लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा हैं !


मौत से कह दो के हमसे नाराज़गी खतम कर ले।
अब वो भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम !!


हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे…
लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं,
किसी की याद में मरेगा !


जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए !


मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है !!


एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे….।।


सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…


Saddest Shayari in Hindi


तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है…


वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती…


गर अपनी जिंदगी से कभी नफरत हो ना तो एक
बार अपने माँ-बाप की उन कुर्बानियों को याद कर लेना
जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी हैं !!!


मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।


पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में?
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है….।।


बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी….।


ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है,
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं….।।


सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता…


जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो…


ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता….।।


Sad shayari in Hindi


कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा है.।


तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते….।।


बहुत हैं शिकवा मुझसे कुछ लोगो को एक दिन हम
सारे शिकवे दूर कर जायेंगे तड़प जिंदगी से बंधी हैं मौत
से नहीं एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे!!!


उन दो पंक्तियों में
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी।


वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।


जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।


इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना।


मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।


जब मौत का बुलावा आता तो इन्सान
कुछ नहीं कर पाता सारे रिश्ते-नाते छुट
जाते सब कुछ धरा का धरा रह जाता !!!


Sad Love shayari In Hindi


मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।


मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।


चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो।


कितना और दर्द देगी बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।


वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।


सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक़्त और…
हमारे पास साँसों की कमी होगी।


जिंदा तो दिख रहे हैं पर अन्दर से मर गए हैं
इस मरने की वजह मत पूछना यारों कुछ अपने
ही दिल दर्द से भर गए हैं!


मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
कुछ पल की मोहलत और दे दे ए खुदा,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।


जब हुआ मेरे इश्क का एहसास उन्हें,
आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,
हम भी निकले खुद-गर्ज इतने यारो,
कफ़न में आँख बंद किये सोते रहे।


तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती।


Suicide Shayari In Hindi


जब तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम,
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम।


प्यार में सब कुछ भुलाये बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे हैं,
हम तो मरेंगे उनकी ही यादों में,
यह मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।


एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।


धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है.


मौत की चिंता नहीं सताती मुझे मेरे सपनो
का अधूरापन सताता हैं आज भी दिल में जल
रही हैं आग मेरा जूनून बताता हैं!


हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए,
जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ,
मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी,
बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ.


मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा.


एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे.


कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नहीं, सांस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में,
कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती हैं !!


जलोगे तुम भी तड़प में किसी से,
जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे,
प्यार का मेरे एहसास होगा !!

यह भी पढ़े : मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी